Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नोट निकाला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नोट निकाला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नोट निकाला.

    LatestPopularVideo

Shivkumar

#mango_tree #mango #nojotohindi हम बहुत #आम जगहों से आए थे बहुत आम जगहों पर रहे बहुत आम जगहों पर पढ़े और बेहद आम जगहों पर खा #उम्मीदों #रात #कविता #अमीर #सपनों #नींदें

read more

Madan Mohan

चाचा चमन लाल सन 1968 में एक सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर भर्ती हुए थे। चाचा जब हमारे साथ एक विभाग में आये तो बड़े हंसमुख और उदार व मज़ाकिय #ज़िन्दगी #Independence2021

read more
चाचा चमन लाल सन 1968 में एक सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर भर्ती हुए थे। चाचा जब हमारे साथ एक विभाग में आये तो बड़े हंसमुख और उदार व मज़ाकिया नज़र आए।
रामनारायण को चाचा रामू कहते थे ,अरे बेटा रामू चाचा का ख्याल रखले भाई आज तेरी चाची ने फिर चाय नही पिलाई ,चाचा को चाय पिला दे,आशीर्वाद मिलेगा।रामनारायण दफ्तरी को कहता अरे भाई शाहू जी चाचा के लिए चाय ले आओ,तुम हम भी पी लेंगे।
शाहू रामनारायण के नज़दीक आकर कहता है साहिब फिर चमन लाल जी आपको चूना लगा रहे हैं।रामनारायण कहता कोई बात नहीं यार बाप के समान हैं जा चाय ले आ ये ले पैसे।
चाचा चमनलाल रोज़ एक बाबू पकड़ते औऱ चाय की
चुस्कियां भरते,इसके बदले या इस प्रेम में वे मुश्किल से मुश्किल फ़ाइल की नॉटिंग ड्राफ्टिंग व लैटर तैयार
करवा कर अफसर तक पहुँचाते ।
एक दिन सब पूछने लगे कुछ अपने बारे में विशेष बताओ तो चमन लाल जी कहते मुझमेँ कुछ विशेष नहीँ पर हाँ मैं हारमोनियम का टीचर रहा हूँ, आज कोई हारमोनियम नहीँ सीखता ये कला भी भारत से लुप्त होने लगी है ये बड़ा अफशोष की बात है।
आप बहुत अच्छी नॉटिंग करते है,ये कैसे सीखी बताइये रामु ने पूछा । अरे रामू नौकरी जाते जाते बची थी इस नॉटिंग के चक्कर मे,वो बड़ा अदभुत वाकया है उसे सुनो,और चमनलाल जी सुनाने लगे ।जिस दिन मैंने ड्यूटी ज्वाइन की ,बड़े बाबू ने कहा फाइलें देख लो पुरानी ,उसी तरह का काम करना होगा। मैने पूरे दिन फ़ाइलें देखी ,कुछ समझ नहीं आया,पूछा भी नहीं। अगले दिन दफ्तर पहुंचा थोड़ी देर बाद बड़े बाबू ने बुलाया और कहा ये लो फ़ाइल कवर और दफ्तरी से टैग ले लो ,एक नोट पूट अप करना है।
चमनलाल जी बताने लगे कि वो डरे डरे सहमे से सोच रहे थे कि नोट कैसे पुट अप करें ।लंच टाइम हो गया,खाना भो ढंग से नहीं खाया,डर से भयभीत सीट पर आए बैठे ,फिर वही सोच बड़ी दुविधा थी क्या करे क्या न करें।तीन भी बज गए,अचानक बड़े बाबू ने कहा चमनलाल क्या हुआ नोट पुट अप नही किया जल्दी करो।
चमनलाल जी बताते हैं कि डर के मारे आनन फानन 
में उठकर शौचालय गए,धारीदार कच्छे के नाडे से पुराना सा मुड़ा हुआ दो का नोट निकाला और सीट पर आ कर फ़ाइल कवर में टैग लगाकर फ़ाइल में दो का नोट रख दिया।बंद फ़ाइल दफ्तरी को दी कहा बड़े बाबू के पास रख दो।दफ्तरी ने फ़ाइल रखी बड़े बाबू ने कहा साहिब के पास रख दो कमी हुई तो देखूँगा।
अब फ़ाइल साहब के पास थीं आगे सोच लो समझ लो क्या हुआ होगा ,दो दिन बड़े बाबू और अधिकारी डाँटते रहे और सारे विभाग में हंसी हुई।आज तक उस बात के लिए सब हंसते हैं। आज तुम भी मेरी मूर्खता पर हँसलो सभी हंसते रहे और कभी भी वो वाकिया याद आता है तो हंसी दिलाता है।
मदन मोहन

©Madan Mohan चाचा चमन लाल सन 1968 में एक सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर भर्ती हुए थे। चाचा जब हमारे साथ एक विभाग में आये तो बड़े हंसमुख और उदार व मज़ाकिय

kt

नोट गुड नोट बैड #LostInNature #विचार

read more
Be bad in the eyes of those who do not value you, because those people think of you as a slut and use them for their own sake. Being good is not a wrong thing unless someone can take advantage of your goodness
👑👑👑👑
Ek_kalamkaar_k.t

©kt नोट गुड नोट बैड 

#LostInNature

Brandavan Bairagi "krishna"

नोट #शायरी

read more
बड़ी मोहब्बत से रख्खा था दो हजार का नोट,खबर आई की कुछ ही दिनों में कागज का टुकड़ा होने वाला है।






बृन्दावन बैरागी"कृष्णा"

©Brandavan Bairagi "krishna" नोट

Shayar Jeet Dhote

#नोट

read more
नशा है जनाब अमीरजादों को नोटो की खुशबू का 
जब चाहे तब गरीबो की बस्तिया उजड़ा कर बड़े बड़े होटल बना लेते है 
Shayar Jeet Dhote #नोट

Anuj thakur "बेख़बर"

निकाला गया

read more
मैं एक शौक था जो कुछ दिन के लिए पाला गया! 
गिराने के लिए मुझे कई बार संभाला गया!! 
रहने के लिए उसके दिल में जगह तो बहुत थी मगर! 
मैं गैर था बस इसलिए बेवजह निकाला गया!! 
              अनुज  बेखबर निकाला गया

KK Mishra

मतलब निकाला #nojotophoto

read more
 मतलब निकाला

Pardeep 4 You

नोट इस नोट फैक्ट2 #seashore

read more
Fact#2





 जब कभी भी हमारा सूरज ब्लास्ट होगा तो
हमे उसका पता चलेगा 
8 
मिनट के बाद
पता था क्या।।।

©Pardeep 4 You नोट इस नोट फैक्ट#2
#seashore

Singh Manpreet

गुलाबी नोट #शायरी

read more

जयश्री_RAM

नोट #Love

read more
सुनिए मुझे दस रु के चेन्ज दे दीजिये कोईन्स में,बहुत जरुरी चाहिए।मधुर आवाज की ओर देखा तो सुन्दर सी युवती well dressed पहने नजर आयी।उसके हाथ में दस का नया करारा नोट था।मैंने भी उसकी मांग पूरी कर दी और अपनी दुकान के दूसरे कामों में लग गया।चूंकि नोट नया था तो मैंने अलग रख दिया जिससे नयी गडडी बना सकूं।
कुछ दिन बाद वो युवती अपनी दोस्त के साथ आयी और दोनों ने तीन चार सौ तक का सामान लिया परन्तु उनकी पेमेन्ट में दस दस के अनेक नोट थे जिसमें से एक नया भी था।आदतन मैंने संभाल कर रख दिया।उसका आना और नया नोट भी होना कोई विशेष बात नहीं थी।धीरे धीरे पहचान सी हो चुकी थी।मैंने महसूस किया कि वो युवती अपने काम से काम रखकर फालतु बातों में सिर्फ हूं या जी में जबाव दे देती थी।
उसका ये विशेष अंदाज ही और लड़कियों से उसे और खूवसूरत बना रहा था।
जब आप अपने कामों में व्यस्त होते हो तो फालतु सोचने का भी वक्त नहीं मिलता है,ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ कब कुछ महीने गुजरे पता नहीं चला।
एक शाम को वो युवती अकेली आयी थी शायद किसी यात्रा से आयी थी।चूंकि ग्राहक अधिक थे तो मैं उसपर अधिक ध्यान नहीं दे पाया।उसने खुद से ही पानी निकाल कर पिया और एक साईड को शान्त होकर बैठ गयी।
जब कुछ लोग जा चुके तो वो उठी और अपनी जरूरत का सामान लिया और लगभग 120 रु दिये...जिसमें दो दस के नोट थे दोनों नये थे परन्तु बहुत बुरी तरह फोल्ड थे,औपचारिकता के बाद में अपने कामों में रम गया।
घर जाते समय सभी रुपयों को arrenge करते समय वो ही दस के दो नोट जो बुरी तरह फोल्ड थे,
जब उनको खोलकर सीधा किया तो उन पर कुछ लिखा था।
पहले पर 
आपने अब तक जबाब नहीं दिया
और दूसरे पर
आप हर बात से लापरवाह हैं।
मेरी धडकन बढ चुकी थी..
फिर मुझे उसके दिये और भी नोटों का ध्यान आया...
मैंने सभी को सामने बिछा कर देखना शुरू किया।
सभी नोट पर कुछ न कुछ लिखा था...
पहले पर hii
दूसरे पर hello
तीसरे पर suman
चौथे पर budhhu
पाँचवे पर i
छठे पर like
सातवें पर you
आठवें पर arrey
नवें पर ufff
दसवें पर i love you
ग्यारहवें पर miss you
बारहवें पर reply me
बाकी के ऊपर वाले नोट.....
अब मैं उसके लिये उत्सुक हूँ 
उसकी राह तक रहा हूँ .......
नये नोट को पाने और उसको सही जबाव देने की धड़कन अन्तरिम खुशी दे रही है.....
कुल 140 रु में अन्तहीन खुशियों का हिसाब
लाजवाब।
राम उनिज मौर्य
बनबसा

©RAAM UNIJ MAURYA नोट

#love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile