Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शराब और मदिरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शराब और मदिरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शराब और मदिरा.

    LatestPopularVideo

DANVEER SINGH DUNIYA

मदिरा #शराब #शायरी

read more
शराब तेरे अधर मधुर मदिरा से।        
इन्हे  पीलू या चुम के छोड़ दूं।   
मुझे  किस किस में क्या? मगर 
तेरी किश किस्त जैसी पसंद है!

©DANVEER SINGH DUNIYA मदिरा
#शराब

Parasram Arora

मदिरा और मनुष्य #Messageoftheday

read more
#MessageOfTheDay कई  मदिराए ऐसी होती है  जिंसे बुद्धिजीवी पीकर.
विचारों क़े नशे मे खो जाते है  और अपनी इन
धुंधली  अभिवक्तियों को इसलिए वो "मदिरा"
कहने  लगते है.........
लेकिन मैं  मदिरा  इसलिए पीता हूँ ताकि
मैं  अपनी  मस्ती  की बेहोशी और  नशे को कमकर सकूl

अनेक मनुष्य  ऐसे होते है ज़ो सागर कि गर्जन जैसा बेवजह
गरजने लगते हैँ
कई मनुष्य ऐसे भी होते है ज़ो  अपने सिरों को पर्वत
की चोटी से भी ऊपर  उठा कर चलते हैँ जबकी  उनकी  आत्माये कन्दराओ क़े  अंधकार मे  सोई हुई पड़ी 
रहती है

©Parasram Arora मदिरा  और मनुष्य

brijesh mehta

मैं = शराब, मदिरा, स्वयं, खुद #मंजर #मंमाधन #manjar #manmadhan

read more

तेरे आगे, कुछ भी नहीं है, मैं मैं,
मैं ने, मैं को भी चख कर देख लिया!
 

मैं = शराब, मदिरा, स्वयं, खुद



#मंजर #मंमाधन #manjar #manmadhan

अमित अनुपम

मदिरा अनंत मदिरा कथा अनंता। #बात

read more
मदिरा अनंत
मदिरा कथा अनंता।
मदिरालय है मंदिर और
मदिरापान हैं करते इनके भक्ता।
मदिरालय में ही आकर बह जाए
धर्म की आड़ में जो नफरत पलता।
ऊंच नीच और जाति पाति का
इसके आंगन भेद है मिटता।
छल, प्रपंच, द्वेष या फिर नफरत
सब मदिरा पीते ही है छंट जाता।
होश में जो अक्सर झूठ बोले
पीकर वो सब सच कह जाता।
कोई मदिरा पीकर वांचें ज्ञान
कोई मदिरा पीकर हुड़दंग मचाता।
सही रूप निखरकर है बाहर आये
दो घूंट मदिरा जैसे ही अंदर जाता।
गम जो नासूर बने रहते दिल के
मदिरा पीते ही कम हो जाता।
बिन मदिरा पीये जो होते दुश्मन।
पीकर मदिरा वो हो जाते भ्राता।
राष्ट्र भक्तों की गर गिनती हो
इनका नंबर है पहला आता।
अर्थव्यवस्था को दिया सहारा।
फिर भी है इनको दुत्कारा जाता।
मदिरा रहस्य है मुश्किल बड़ी
हर किसी के समझ न आता।
मदिरा अनंत
मदिरा कथा अनंता। 
                       अमित अनुपम मदिरा अनंत मदिरा कथा अनंता।

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

मदिरा #शायरी

read more
मदिरालय का द्वार
मंदिर मस्ज़िद से भी पाक,
हर सख़्श ख़ुदा सा हो जाता हैं
यहाँ आने के बाद ।।
©बिमल तिवारी "आत्मबोध" मदिरा

Pankaj Sharma

मदिरा

read more
मदिरालय में जा कर देख 
मदिरापान का कर कर देख 
ह्रदय के द्वेष मिट जायेगे 
एक घुट कंठ में धर कर देख मदिरा

anil Kumar Singh

 #मदिरा

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

मदिरा #शायरी

read more
ख्वाज़ा के दरबार पर
सुकूँ नहीं हैं दिल को जो,
ओ सुकूँ सभी पा जाता हैं
मयखाने में होने के बाद ।।
©बिमल तिवारी "आत्मबोध" मदिरा

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

मदिरा #शायरी

read more
अल्ला की क्या
मेहरबानी हैं
मदिरा की बूंदों पर,
हर अल्फ़ाज़ 
सच निकलता हैं
लेने के बाद ।।
©बिमल तिवारी 
"आत्मबोध" मदिरा

Utkarsh Vishvakarma

मदिरा

read more
मधुर मदिरा का स्वाद प्रिये ले रहा हूँ अरसों से  
छोटे छोटे पत्रो में सजी है मदिरा का रसपान प्रिये
जब मस्तक में मदिरा लहराएगी तब करना ये गुणगान प्रिये 
लबो से ये लग जाती जब करते सब ये गुणगान प्रिये 
ये ना धोखा देती है इसका सबके प्रति प्रेम प्रिये  
चाहे कितना भी गम आया हो कर इसका रसपान प्रिये
सबकुछ स्वाहा हो जाएगा कर लिया जो इस से प्रेम प्रिये मदिरा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile