Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रिश्तेदारी है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रिश्तेदारी है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रिश्तेदारी है.

    PopularLatestVideo

Khnk(खनक) Chouhan

दिखावे की रिश्तेदारी है हमारी, जज़्बात वो देखो कोने में सिसकी ले रहें हैं @heartkhanakofficial nojoto shayari #Poet poetry #Hindi #शायरी

read more
mute video

Liyakat Ali

#जिन्दगी से किसकी #रिश्तेदारी है आज #हमारी तो कल #तुम्हारी बारी है.. #मौत को कोई झूठला नही सकता यही #हकीकत यही #सच्चाई है..!! इसलिये किसी भ #घमण्ड

read more
बहुत घमण्ड था अपनी शक्लो सुरत पर
बहुत घमण्ड था इन दौलतो शोहरत पर
सबके सबने साथ छोड़ दिया तेरा
कुछ भी न काम आया तेरी मौत पर
वो कपड़े भी साथ छोड़ गये एक कफन देखकर
बहुत था घमण्ड तुझे जिस रेशमी किमती कपड़ो पर
वो शहर वो सुबहो शाम भी जाने कहाँ चले गये
जरा सी खाक क्या पड़ी तेरे चेहरे पर
देख तुझे खाक मे मिला आये तेरे अपने ही
बहुत घमण्ड था न तुझे इन्ही अपनो पर
न करना तू भी कभी किसी चीज का घमण्ड अली
देख तेरा भी यही हश्र होगा तेरी रूह निकलने पर #जिन्दगी से किसकी #रिश्तेदारी है
आज #हमारी तो कल #तुम्हारी बारी है..
#मौत को कोई झूठला नही सकता 
यही #हकीकत यही #सच्चाई है..!!
इसलिये किसी भ

Harsh Anand

चेहरों में खोल बहुत है इंसानों में झोल बहुत है, ये तो रिश्तेदारी है साहब जो हम खामोश बहुत है वरना हम थोड़े ना बकलूल बहुत है, nojoto #Hindi #Poetry #Family #poem #nojotophoto

read more
 चेहरों में खोल बहुत है
इंसानों में झोल बहुत है,
ये तो रिश्तेदारी है साहब
जो हम खामोश बहुत है
वरना हम थोड़े ना बकलूल बहुत है,
#nojoto
#hindi

Anant Nag Chandan

आप #दुःख दे रहे हैं रो रहा हूं, और ये बेलहाल जारी है। रोना लिखा गया है रोते हैं #जिम्मेदारी तो जिम्मेदारी है। #दुश्मनी के हजारों दर्जे हैं #ज़िन्दगी

read more
आप दुःख दे रहे हैं रो रहा हूं,
और ये बेलहाल जारी है।

रोना लिखा गया है रोते हैं
जिम्मेदारी तो जिम्मेदारी है।

दुश्मनी के हजारों दर्जे हैं,
आखिरी दर्जा रिश्तेदारी है। आप #दुःख दे रहे हैं रो रहा हूं,
और ये बेलहाल जारी है।

रोना लिखा गया है रोते हैं
#जिम्मेदारी तो जिम्मेदारी है।

#दुश्मनी के हजारों दर्जे हैं

Amit Mishra

यहाँ भी पढ़ सकते हैं👇👇 कविताओं से दोस्ती मेरी गज़लों से रिश्तेदारी है लो किया क़ुबूल मुझे अब लिखने की बीमारी है बंदिशें तमाम लगाओ हौसले बाँध #Waqt #yqbaba #yqdidi #Amit #maun #amitmaun

read more
कविताओं से दोस्ती मेरी गज़लों से रिश्तेदारी है
लो किया क़ुबूल मुझे अब लिखने की बीमारी है

बंदिशें तमाम लगाओ हौसले बाँध ना पाओगे
परिंदे उड़ते आज़ाद हैं  सरहद पे पहरेदारी है

मायने रिश्तों के  वक़्त  के साथ  बदलते  रहेंगे
माँ की ममता में आज तलक वही ईमानदारी है

ये सिरफिरे  जमाने की  परवाह  किया  करते  नही
कोई नफ़रत में पागल किसी पे इश्क़ की ख़ुमारी है

रक़ीबों की ख़्वाहिश है  पूरी जोर आज़माइश है
हाफ़िज बन साथ रहे उस ख़ुदा की पूरी तैयारी है

वो  नसीहतें  हैं  देते  मुझे  अब  बदलना  होगा
मेरे 'मौन' रहने में वक़्त की बराबर हिस्सेदारी है यहाँ भी पढ़ सकते हैं👇👇

कविताओं से दोस्ती मेरी गज़लों से रिश्तेदारी है
लो किया क़ुबूल मुझे अब लिखने की बीमारी है

बंदिशें तमाम लगाओ हौसले बाँध

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

चार दिन गायब होकर देख लीजिए, लोग आपका नाम भूल जाएंगे। इंसान सारी जिंदगी... इस धोखे में रहता है कि... वह लोगों के लिए अहम है। लेकिन हकीकत यह #Poetry #ehmiyat

read more
चार दिन गायब होकर देख लीजिए,
लोग आपका नाम भूल जाएंगे।
इंसान सारी जिंदगी...
इस धोखे में रहता है कि...
वह लोगों के लिए अहम है।
लेकिन हकीकत यह होती है कि..
आपके होने ना होने से 
किसी को कोई फर्क नही पड़ता।।
जिसकी जितनी जरूरत होती है..
उसकी उतनी ही अहमियत होती है।।

"न रुकी वक़्त की गर्दिश, न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला"...

तो जनाब अहमियत ज़रूरत की
होती है, किरदार की नहीं। 
इससे अंजान तो परींदे भी नहीं। 
फिर हम क्यूँ गफलत में हैं कि, 
किसी के लिए हम अहम हो सकते हैं? 

लोग भूल जाते हैं किसने किसका
 कितना साथ दिया। 
किसी के लिए जान भी दाव पर लगा दो
फिर भी चार दिन में लोग भूला देते हैं। 
ज़रूरत खत्म तो सारे रिश्ते खत्म। 

कोई मायने नहीं होते रिश्तों के, 
सब मतलब की रिश्तेदारी है। 
मेरा यह कटु अनुभव है। 
मैंने भुगता है, झेला है उस समय को। 
इंसान की क़द्र तब तक ही होती है जब तक 
सामने वाले का स्वार्थसिद्ध होता हो 
वरना बहुत जल्द
भूला देते हैं किसी की सच्चाई और अच्छाई को। 
सच ही कहा गया है "स्वारथ लागे करैहीं सब प्रीति"।

©Ankur Raaz चार दिन गायब होकर देख लीजिए,
लोग आपका नाम भूल जाएंगे।
इंसान सारी जिंदगी...
इस धोखे में रहता है कि...
वह लोगों के लिए अहम है।
लेकिन हकीकत यह

रिंकी✍️

" मेरे देशवासी बड़े संस्कारी है " चोरी है चाकरी है पैसो की मारा मारी है काला धन छुपाने में इंडिया नम्बर वन पर आ रही है फिर भी मैं कहता हूं #यकदीदी #यकबाबा #चुपरहे

read more
     

        " मेरे देशवासी बड़े संस्कारी है "
                  
                  

            कविता अनुशीर्षक में पढ़े
                
                👇
      " मेरे देशवासी बड़े संस्कारी है "

चोरी है चाकरी है
पैसो की मारा मारी है 
काला धन छुपाने में
इंडिया नम्बर वन पर आ रही है
फिर भी मैं कहता हूं

Shahab

मेरे पापा का तो कोई ऐसा दोस्त भी नहीं है जो

 यह कह सके  आओ इस दोस्ती को रिश्तेदारी

 में बदलते हैं ! #रिश्तेदारी

Sanjay Kumar (C. D. O)

" रिश्तेदारी "

read more
" इस ज़माने मैं हमारे रिश्तेद़ारो की कोई 
कमी नही है साह़ब... 
मगर अफ़सोस की मझें रिश्तेदारी निभ़ाने नही आई ".

©Sanjay Kumar (C. D. O) " रिश्तेदारी "

@ Godara ji

#WoNazar रिश्तेदारी #विचार

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile