Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सांवरी सुरतिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सांवरी सुरतिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सांवरी सुरतिया.

Stories related to सांवरी सुरतिया

    LatestPopularVideo

Tarakeshwar Dubey

सांवरी #Books #कविता

read more
सांवरी
.........

आंखें उसकी तिरछी कटारी, अरुणिम उभरे गाल।
सगरे बदन पर सितारे लपेटे, ठुमकत हिरनी चाल।
रुनझुन छनकावत पैजनियां, लिए हाथ रुमाल।
अधरों की लाली के आगे, फीकी लागे गुलाब।
जूड़े से लटके गजरे उसके, घायल कर दे गमक के।
बीबी मेरी बड़ी रंगीली, चले जी देखो संवर के।

उसके मतवालेपन के आगे, मैं सारा जग हारूं।
जो कुछ है मेरे बस में, सब कुछ उस पर वारूं। 
चारु चंद्र की चतुर कामिनी, जीवन रंगीन बना दूं।
उसके कोमल कदमों नीचे, फूलों की सेज बिछा दूं।
चमके ऐसे रूप की रानी, आई चांदनी उतर के।
बीबी मेरी बड़ी रंगीली, चले जी देखो संवर के।

कदंब की टहनी पर बैठी, कोयल कुहूंके गाये।
अपनी ही मीठी बोली में, मन के गीत सुनाये।
सांवरिया संग लागी नेह, अपने हुए पराये।
बचपन के जो सगे संगी, अब न उसको भाये।
चढ़ी अटारी बाट निहारे, रानी राजमहल के।
बीबी मेरी बड़ी रंगीली, चले जी देखो संवर के।

©Tarakeshwar Dubey सांवरी

#Books

khushboo chaudhary

सांवरी सी एक लड़की ...💞 #nojotophoto

read more
 सांवरी सी एक लड़की ...💞

M.k.kanaujiya

#sadness सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया

read more

Lokesh Chouhan

चंदा रे तेरी सुरतिया poetry by lokesh chouhan #moonbeauty #nojohindi #nojot #nojotashayari #nojotopoetry #chanda_re_teri_suratiya lokeshch #Poetry #poem #lokeshchouhan

read more
चंदा रे चंदा रे चंदा रे
 तेरी सुरतिया मन मोह गयी रे
तुझे देखे कभी हम
कभी तुझमें देखे उनको
ऐसी छाप नज़र छोड़ गयी रे
हाय चंदा रे,,,,,,,,, 
कभी तू दर्पंन सा लागे
दिखाये सूरत कई
कभी तेरी प्यारी सुरतिया पे 
काला टीका सुहाय
तेरी नटखट अदाये 
लाखों को रिझाए 
ये दिल तोड़ गयी रे
चंदा रे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

©Lokesh Chouhan चंदा रे तेरी सुरतिया poetry by lokesh chouhan

#moonbeauty #nojohindi #nojot #nojotashayari #nojotopoetry #chanda_re_teri_suratiya #lokeshch

Himanshu Prajapati

#GateLight नींद नईखे आवत बांटे कटत बा ना रतिया हो, तीन दिन से मरले बा मतिया हो पता नहीं कौन सुरतिया हो..? #विचार

read more

brijesh mehta

वस्ल = प्रेमी और प्रेमिका का संयोग, मिलन यूं तो भरे जहां में रंगों का था हुजूम, एक सांवरी सलोनी सी दिल में उतर गई। #मंमाधन 💞💞

read more














..
.. वस्ल =  प्रेमी और प्रेमिका का संयोग, मिलन 

यूं तो भरे जहां में रंगों का था हुजूम,
एक सांवरी सलोनी सी दिल में उतर गई।

#मंमाधन 💞💞

chandraveer singh rajput

मधुकर! स्याम हमारे चोर। मन हरि लियो सांवरी सूरत¸ चितै नयन की कोर।। पकरयो तेहि हिरदय उर-अंतर प्रेम-प्रीत के जोर। गए छुड़ाय छोरि सब बंधन दे गए #nojotophoto

read more
 मधुकर! स्याम हमारे चोर। मन हरि लियो सांवरी सूरत¸ चितै नयन की कोर।। पकरयो तेहि हिरदय उर-अंतर प्रेम-प्रीत के जोर। गए छुड़ाय छोरि सब बंधन दे गए

Abhishek Tiwariz

मैं भी राधा हो जाऊंगी, तुम भी कान्हा बन जाना, सुनो तुम भी मुझसे मिलने, जमुना तट पे आ जाना, भोर होते ही मुझको तुम, आके दरस दिखा जाना, बावरी म #poeticatma

read more
मैं भी राधा हो जाऊंगी,
तुम भी कान्हा बन जाना,
सुनो तुम भी मुझसे मिलने,
जमुना तट पे आ जाना,
भोर होते ही मुझको तुम,
आके दरस दिखा जाना,
बावरी में भी हो जाऊंगी,
शयाम तुम मेरे बन जाना,
सांवरी हूं मैं तेरी कान्हा,
तुम प्रीत की रीत निभा जाना,
मैं सब सुध बुध खो बैठूं कान्हा,
तुम गीता ज्ञान सीखा जाना
Abhishekism💕
(सांवरे का बावरा) मैं भी राधा हो जाऊंगी,
तुम भी कान्हा बन जाना,
सुनो तुम भी मुझसे मिलने,
जमुना तट पे आ जाना,
भोर होते ही मुझको तुम,
आके दरस दिखा जाना,
बावरी म

कवि राहुल पाल 🔵

#हुए_हम_जिनके_लिए_बर्बाद , #वो_समझे_हमको_यूरिया_खाद ! फिर भी फ़ोन पे हम उनसे बतियाये जायेंगे , ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे ।। जबसे द #Funny #Rahul #nojotohindi #हास्य #कॉमेडी #kavi_rahul_pal

read more
2 Years of Nojoto 
हुए हम जिनके लिए बर्बाद ,
वो समझे हमको यूरिया खाद !
फिर भी फ़ोन पे हम उनसे बतियाये जायेंगे ,
ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे ।।
जबसे देखी उनकी सुरतिया
 खुद से हम हो गए है दूर ,
जबसे जेब हुई कंगाल
 चन्दा मागे पे हम हुए मजबूर !
फिर भी उनको फटफटिया पे ऐसे घुमाये जाएंगे 
ये जान रहे है जबकि हम गरियाये जाएंगे 
ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे•• #हुए_हम_जिनके_लिए_बर्बाद ,
#वो_समझे_हमको_यूरिया_खाद !
फिर भी फ़ोन पे हम उनसे बतियाये जायेंगे ,
ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे ।।
जबसे द

Suchita Pandey

"मेरे कान्हा" मेरे 'कान्हा' की प्यारी सी 'सुरतिया' जिनने देखु हज़ार मनमोहक सी लगे हर बार दिल खोता जाता है मेरे कान्हा की प्यारी सी #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #मेरेकान्हा #सुचितापाण्डेय #suchitapandey

read more
#मेरे कान्हा
मेरे 'कान्हा' की मोहक है 'सुरतिया'
जिनने देखु हज़ार मनमोहक सी लगे 
हर बार दिल खोता जाता है..
इन नैनन मे बसें हैं 'बाँकेबिहारी'
जिनके नैनन है कजरारी,  
लगे बड़ी प्यारी, दिल खोता जाता है..
मेरे कान्हा की प्यारी सी 'हथेलियाँ '
जिनमें मेहँदी लगीं है, लाल लाल,
खिले हर बार, दिल खोता जाता है.. 
बड़ी मोहक है 'बाँसुरिया'
मेरे बँसीबजईया, मधुर सी है तान,
बजाये हर बार, दिल खोता जाता है.. 
मेरे कान्हा की प्यारी सी 'कुण्डलियाँ '
जिनमे जड़ें हैँ सितार, रुन झुन सी तान, 
सुहाना लगे हर बार, दिल खोता जाता है.. 
।।श्री राधे।। 


 "मेरे कान्हा"
मेरे 'कान्हा' की प्यारी सी
'सुरतिया'
जिनने देखु हज़ार 
मनमोहक सी लगे हर बार 
दिल खोता जाता है 

मेरे कान्हा की प्यारी सी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile