Find the Latest Status about पेट दुख रहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पेट दुख रहा.
vksrivastav
Unsplash वक्त जैसा भी रहा उसके साथ चलता रहा ज़रा ज़रा सा बर्फ की तरह पिघलता रहा ज़ख़्म होता रहा पांवों में दर्द होता रहा मैं भी ज़िद्दी हूं मैं हर दर्द को निगलता रहा ©Vk srivastav वक्त जैसा भी रहा उसके साथ चलता रहा #Life #SAD #Trending #viral #Shayari #vksrivastav
वक्त जैसा भी रहा उसके साथ चलता रहा #Life #SAD #Trending #viral Shayari #vksrivastav
read moreParasram Arora
Unsplash एक जलते बुझते दीये क़ी तरह होता हैँ सुख दुख आदमी के हर परिवार का ये वैसे ही हैँ जैसे तेल और बाती जरुरी होती हैँ दीये क़ी जिंदगी के लिए ©Parasram Arora सूझ दुख
सूझ दुख
read moreShashi Bhushan Mishra
आज, कल, परसों पे टलता जा रहा, साईं पल-पल दिन निकलता जा रहा, तैरने वाले गये उस पार कबके, कुछ किनारे हाथ मलता जा रहा, भूलने वाले भुला बैठे अदावत, टीसने वाले को खलता जा रहा, जम गई है बर्फ़ सी संवेदनाएं, वेदना से ग़म पिघलता जा रहा, कोई बच पाया नहीं इस काल से, समय की चक्की में दलता जा रहा, संभलकर ही कर्म करना जगत में, भाग्य बनकर बीज फलता जा रहा, ज्ञान दीपक से मिटे अंधियार 'गुंजन', हृदय में सुख-शांति पलता जा रहा, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिन निकलता जा रहा#
#दिन निकलता जा रहा#
read moreF M POETRY
Unsplash लोगो को लग रहा है मैं ज्ञान पढ़ रहा हुँ.. गुज़रे हुए दिनों कि दास्तान पढ़ रहा हुँ.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #लोगों को लग रहा है....
#लोगों को लग रहा है....
read moreVs Nagerkoti
White जो इंसान आपकी जिंदगी से एक बार आपको नीचा दिखा के जा चुका हो । ऐसे इंसान को दुबारा अपनी जिंदगी मैं भूलकर झांकने भी मत देना । फिर चाहे वो कितना सुधर चूका हो। ऐसे मतलबी लोग जब आपकी जिंदगी में थोड़ी हलचल देखते हैं । वापिस आने की कोशिश जरूर करते हैं । क्या पता इस बार वो किस मकसद से लौटा हो । जिन्हें आप भुगत चुके है उन्हें फिर क्या देखना । वैसे भी कलयुग मैं सुधार उसी के जीवन मैं होता हैं जो ईश्वर को प्रिय होते है । एक दुष्ट इंसान कभी नही सुधरता । ऐसा इंसान किसी की भी सौगंध खा सकता है । ©Vs Nagerkoti #alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख देने के लिए है ।
#alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख देने के लिए है ।
read moreKhushboo
White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। अब प्यार बेशुमार करते है मेरे पति मुझसे, अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे। ©Khushboo ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭
ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
पेट आजीवन दौड़ाता है करवाता आखेट बार बार खाली होता जब भी भरते पेट कोई कहे पापी इसको कोई पुण्य की गगरी क्षुधा शांत करने खातिर लिए घूमते गठरी यही कराता दोस्ती यही कराता जंग यह भरता है जीवन में तरह तरह के रंग इसे भूख जब लग जाती कर दिया बेचैन अथक परिश्रम करवाता बेखुद रोते नैन ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #पेट