Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आलीशान घर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आलीशान घर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आलीशान घर.

    LatestPopularVideo

Kishor roy

#Sapne_ka_ghar #rockstarrk #yaadein #Life #अपने आलीशान घर की ख़ाहिश नहीं हमें... #कविता

read more
आलीशान घर की ख़ाहिश नहीं हमे,
बस अपनों का साथ हो।
प्यार करे एक दूजे को,
बस उनमे इतनी सी बात हो।
सुबह साथ बैठे चौपाल पर,
कहानी की मस्ती हर रात हो।
आलीशान घर की
ख़ाहिश नहीं हमे........ #Sapne_ka_ghar #rockstarrk #yaadein #life #अपने आलीशान घर की ख़ाहिश नहीं हमें...

Oshir

ये दौलत, ये शौहरत, सबको भरमाई है। “ओशिर" बताओ इन्हें पाके कहा खुशी आई है। मैंने देखा आलीशान घरों में रोते विलखते लोग, ये तो बस एक बीमारी सब #Poetry #poem #kavishala #Nojotovoice #oshir

read more

शून्य(ब्राह्मण)

#आखिर_गरीब_ही_क्यों? #एक_सवाल #StoryOnline खाली पेट निर्धन जीवन में कोई आश जगा जाते ! लॉकडाउन बढ़ाना ही था ...कुछ सलाह हमें भी दे जाते !

read more

Ansh Rajora

एक ग़ज़ल पेश ए ख़िदमत है जो अशआर से जुड़ें तो सूचित हो🙏नकारात्मक सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं💐 कोई जमीन बंजर लिए बैठा है मुट्ठी मे #yqbaba #gazal #yqdidi #sher #yqbhaijan

read more
कोई जमीन बंजर लिए बैठा है
मुट्ठी में आंसू समंदर लिए बैठा है

किसी को सर ढकने को छत नहीं
कोई आलीशान घर लिए बैठा है

कांच का बना है आशियाना मेरा
हर कोई हाथ में पत्थर लिए बैठा है

परिंदे को उड़ान की इजाज़त कहाँ
बाज़ सरीखी वो नज़र लिए बैठा है

लौट आया इश्क़ की गलियों से मैं
रक़ीब मिरा खंजर लिए बैठा है

झूठी शान के मुरीद हैं लोग जहाँ
"अंश"इमारत खंडहर लिए बैठा है


 एक ग़ज़ल पेश ए ख़िदमत है जो अशआर से जुड़ें तो सूचित हो🙏नकारात्मक सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं💐

कोई जमीन बंजर लिए बैठा है
मुट्ठी मे

GuptA Aman

उसने लिखा है तुम अच्छे तो बहुत लगतें हो साथ ही लिखा हैं कोई job नहीँ करते लेक़िन, उसने लिखा हैं मोहब्बत तो हैं तुमसे साथ ही लिखा हैं मेरे सौ #Hindi #yqbaba #yqdidi #potery #yqquotes

read more
उसने लिखा है तुम अच्छे तो बहुत लगतें हो
साथ ही लिखा हैं कोई job नहीँ करते लेक़िन,

उसने लिखा हैं मोहब्बत तो हैं तुमसे
साथ ही लिखा हैं मेरे सौक बहुत महँगे हैं,

उसने लिखा हैं तुम्हारा नाम लिखा हैं दिल पर
साथ ही पूछा हैं तुम्हारे नाम पे कोई गाड़ी हैं,

उसने लिखा हैं तेरे साँसे बहुत भाये हैं मुझें
साथ ही लिखा हैं क्या करूँ नींद नहीँ आती Ac के बगैर,

उसने लिखा हैं मैं रह तो लू तुम्हारे छोटे से घर में
साथ ही लिखा हैं मेरा ख़्वाब हैं मेरा आलीशान घर हो,

उसने लिखा मैं तुम्हें अपना बनना तो चाहती हूँ
पर मैं अपने ख्वाबो से किनारा नहीँ कर सकती,

उसने लिखा हैं मेरी जान हो तुम, जान हो तुम, 
लेक़िन मैं तुम्हारे साथ गुज़ारा नहीँ कर सकती 🥺 उसने लिखा है तुम अच्छे तो बहुत लगतें हो
साथ ही लिखा हैं कोई job नहीँ करते लेक़िन,

उसने लिखा हैं मोहब्बत तो हैं तुमसे
साथ ही लिखा हैं मेरे सौ

Vandana

#yqdidi इन लाइनों को पढ़कर आप थोड़ा संवेदनशील हो जाएंगे और सब चीज सरकार और देश के लिए नहीं छोड़ेंगे खुद भी एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य #lifelessons #yqbhaijan #yqhindi #yqlove #majdur #yqwriters #yqlife

read more

दिन भर धूप में तपता मजदूर पसीने से लथपथ जाने कितना मजबूर ।                   
दिन भर करता भारी से भारी काम दो रोटी खा ठंडा पानी पीकर करता आराम ।             
अपने शरीर से ज्यादा से ज्यादा करता काम फिर भी उसको मिलते नहीं इतने दाम. 
 कभी हमने सोचा जाना अगर यह ना होते तो हम कहां सोते.        
आलीशान घरों में रहते हैं इनके ही बलबूते.    
ना समाज में इज्जत ना उनमें पैसा ना शोहरत कोई तो इनके काम आये.                   
तीर्थ स्थलों में जाकर दुनिया भर का पैसा लोगों ने लुटाये।    
भगवान की मूर्ति के आगे लाखों का चढ़ाते.                
परंतु इन मजदूर  को इनकी पूरी मजदूरी भी नहीं दे पाते.          
ज्यादा से ज्यादा इनसे काम  लेते।              

काम के बीच में कोई पूछता भी नहीं इनको चाय पानी।               
हड्डी तोड़ मेहनत सिर्फ दो रोटी के लिए।
  सरकारी कर्मचारी तो बड़ा वेतन बढ़ाने के लिए हड़ताल पर हड़ताल करते हैं।     
यह मजदूर एक दिन भी घर बैठ जाते हैं।          

तो इनके बीवी बच्चे भूखे मरने जैसी नौबत आ जाती है।      
 इनको उस दिन की दिहाड़ी भी नहीं मिलती है
यह कैसा अन्याय है इनको भी जीने का पूरा हक है 
  #yqdidi इन लाइनों को पढ़कर आप  थोड़ा संवेदनशील हो जाएंगे और  सब चीज सरकार और देश के लिए नहीं छोड़ेंगे खुद भी एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य

kumaarkikalamse

छोटा हो कमरा, या आलीशान हो कोठी,
अपना घर सबको अच्छा लगना चाहिए!  #kumaarsthought #अच्छा_लगना_चाहिए #घर #आलीशान #कमरा #कोठी

तुषार"आदित्य"

मामूली से थे आलीशान हो गए एक घर टूटा दो मकान हो गए #मामूली #घर #मकान #आलीशान #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqbhaijan

read more
मामूली से थे आलीशान हो गए
एक घर टूटा दो मकान हो गए मामूली से थे आलीशान हो गए
एक घर टूटा दो मकान हो गए
#मामूली #घर #मकान #आलीशान 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqbhaijan

Poonam

जरूरी नहीं
खुशहाल परिवार सिर्फ
ऊंची इमारतों
और आलीशान
मकानों में ही मिले

©Poonam #खुशहाल_परिवार
#ऊंची_इमारत
#आलीशान

Vineet Tomar

आलीशान महल - #Think_Positive #story

read more
जिस घर के सदस्य के चहेरे पर हर परिस्थिति में मुस्कान होती है |
उन लोगों की झोपड़ियां भी आलीशान बंगलों से भी आलीशान होती है - विनीत तोमर आलीशान महल -
#think_positive
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile