Nojoto: Largest Storytelling Platform

New त्याग अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about त्याग अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, त्याग अर्थ.

    LatestPopularVideo

vinay vishwasi

#प्रकाशित कविता जाना फिर अकेले है ज़िन्दगी है चार दिनों की फिर क्यों ये झमेले हैं, आए थे जग में अकेले जाना फिर अकेले है।

read more
जाना फिर अकेले है

ज़िन्दगी है चार दिनों की
फिर क्यों ये झमेले हैं,
आए थे जग में अकेले
जाना फिर अकेले है।

इंसान है हैवान न बन
छल-दंभ की दुकान न बन,
कौन है अपना कौन पराया
सब दुनिया वाले तेरे हैं।
आए थे जग में अकेले
जाना फिर अकेले है।

(पूरी कविता captionमें पढें) #प्रकाशित कविता
जाना फिर अकेले है


ज़िन्दगी है चार दिनों की
फिर क्यों ये झमेले हैं,
आए थे जग में अकेले
जाना फिर अकेले है।

Sandeep Tiwari

#sacrifice #Poetry # त्याग का अर्थ

read more
घर बार सारा छोड़कर सरहद पे जो रह जाता है,
निज त्याग और बलिदान से इतिहास वही गढ पाता है।
दुश्मन की गोली सीने मे जब वो हसते हसते खाता है,
तभी देश का आम नागरिक रातो को सो पाता है।
निज सुखता और सुगमता को जिसने देश की खातिर त्याग दिया,
अमर रहे वो वीर सिपाही जिसने भारत माँ की रक्च्छा मे बलिदान दिया।
त्याग शब्द का मतलब पूछो उन वीर प्रसुलता माँअों से,
जो ताक रही है नम आँखों से बेटों को आशाओं से,
छुट्टी ना मिल पाने का सन्देशा जब घर आता है,
त्याग शब्द का अर्थ ह्रदय को स्वयम् समझ आ जाता है। #sacrifice #poetry # त्याग का अर्थ

MG official

प्रेम का अर्थ है समर्पण, त्याग और इंतज़ार #HeartBreak #शायरी

read more
प्रेम का अर्थ है
समर्पण, त्याग और इंतज़ार

©MG official प्रेम का अर्थ है
समर्पण, त्याग और इंतज़ार

#HeartBreak

M R Mehata(रानिसीगं )

त्याग #प्रेरक

read more
जय माता दी

©M R Mehata त्याग

CK JOHNY

त्याग

read more
जीना है तो मरना सीखो 
लेना है तो देना सीखो
जन्म मिला है 
मौत की मोहलत तक
इसे जीना सीखो। 
साँस जो ली है 
उसे छोड़ना पड़ता है 
भोग ले जब तक भोग हैं 
उसके बाद तो रोग और शोग हैं। 
किस चीज का गुमान है 
जो कमाया वही गंवाना है 
इक राम नाम के सिवाय प्राणी
साथ कुछ नहीं जाना है। 
फिर काहे सब समझे अपना
राम नाम बिन सब बेगाना है। 
संगी साथी रिश्ते नाते
मिले सब कर्मन के खाते। 
खाता पूरा मार्ग सब अपने जाते। 
यहीं रह जाएगा गाड़ी,दौलत और बंगला
राम नाम बिन जीव जाये कंगला।
जीवन का लक्ष्य प्यारे
दुनिया से दीनदयाल ओर मोड़ना है। 
नेक कर्म कर काल से डरना सीखो। 
भजन सिमरन से जीते जी मरना सीखो। 

जीना है तो मरना सीखो
लेना है तो देना सीखो।


 त्याग

आलोक अग्रहरि

खुशी मिले जिस जिस से आपको,
वो सब कुछ समय पे मिले आपको

तड़पते हैं जिस तरह से हम अपने प्यार के लिए,
तरसना न पड़े आपको कभी अपने प्यार के लिए।।

©आलोक अग्रहरि #त्याग

Mr.Kum@r

त्याग" #विचार

read more

priya sharma

त्याग
कुछ सपनों की खातिर अपनों को छोड़ आए..
गाँव से दूर शहर चले आए..
यंहा आकर जाना जिंदगी का फलसफा...
के साहब आसमान की खातिर आशियाना छोड़ आए...
किससे कहे, कैसे कहे, क्या-क्या त्याग आए..
हम उम्र के छोटे, घर के बड़े है साहब, चंद ख्वाहिशों की खातिर... सीने पर रख पत्थर, 
माँ का आँचल तक छोड़ आए.
--प्रिया शर्मा

©priya sharma #त्याग

priya sharma

Girl quotes in Hindi त्याग
त्याग उस स्त्री से पूछो
 जिसने अपनों की खातिर सपनो को छोड़ दिया..
ख्वाहिशों को मार कर जिंदगी को कुछ यूं मोड़ दिया..
अपने अस्तित्व को ना उसने कोई पहचान दी..
कुछ इस तरह त्याग कर सब कुछ उसने अपनों की जिंदगी सवार दी..
अपनी पहचान को अपने हाथो से मिटा देती है..
असल त्याग क्या होता हैं वो स्त्री बता देती हैं..

--प्रिया शर्मा

©priya sharma #त्याग

Namrta vishwakarma

मैं, वह हूँ जो सबके हृदय में वास नहीं करता ,
मैं, वह हूँ जो सबके लिए नहीं बनता, मेरी इच्छा सभी नहीं करते,मुझे सभी को नहीं देते, मैं तो ईश्वर का गुण हूँ 
जो सभी नहीं पा सकते 
मेरी क्या भूमिका 
जब तक सहृदय न हो 
मैं तो दया का मिश्रण हूँ 
मुझे पाने वाला सौभाग्य प्राप्त करेगा 
मुझे देने वाला स्वगॆ प्राप्त करेगा।

©Namrta vishwakarma #त्याग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile