Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ghazal attaullah ki gazal Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ghazal attaullah ki gazal from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ghazal attaullah ki gazal.

Satya Chandan

#ghazal

read more
White उस दर्दमंद शख्स को आराम क्या मिले
जिसको दवा मिले न किसी की दुआ मिले
हम लोग साथ साथ हैं तब तक ही ज़िंदगी
जब तक न मेरी मौत को मेरा पता मिले
तुझको भी इंतजार है चाहत के अक्स का
मुझको भी है तलाश कोई आइना मिले
ये क्या कि रोज़ इश्क़ ओ मुहब्बत पे बात हो
अब गुफ्तगू का कोई तो पहलू नया मिले
अपनी उदासियां न किसी को दिखाइए
दुनिया तो चाहती है कोई मुददआ मिले
अहसाँ के तौर पर न मुआफी कुबूल है
मैं हूं गुनाहगार तो मुझको सज़ा मिले
अश्कों की इस किताब को रखिए संभाल करऔर तब दिखाइए जब इसे पारसा मिले
सत्य चंदन

©Satya Chandan #ghazal

MSA RAMZANI

Ghazal

read more
मुल्क में फिरका परस्ती को हवा दी तुमने 
यानि अंग्रेज की फिर याद दिला दी तुमने

चादर असमत की कभी सर पे जला दी तुमने 
कभी मजलूम की गर्दन भी उड़ा दी तुमने 

रूह जब छोड गई तन तो सदा दी तुमने 
ए मसीहाओ बहुत देर लगा दी तुमने

तुमने हमदर्दी व इख्लाक की कब्रे खोदी 
अपने ही मुल्क की तहजीब गवां दी तुमने

जिस कहानी से तफरीक की बू आती है 
क्या कयामत है कि वो बच्चों को सुना दी तुमने

हम अगर शमा मुहब्बत भी जलाये तो जलन हो तुमको 
सारे गुलशन में तो ऐ रमजानी आग लगा दी तुमने
17/6/15

©MSA RAMZANI Ghazal

MSA RAMZANI

Ghazal

read more
शहर ए उल्फत में जिसे देखा था 
हू-ब-हू वो तेरे जैसा था

तेरी यादे थी मेरी हमराही 
वरना मैं और घना सहरा था

भीगी भीगी थी निगाहें उसकी 
हिज्र में मेरे वो भी रोया था

आज भी दिल में बसा रखा है 
दर्दे उल्फत जो कभी पाया था

इश्क की तपती हुई राहो मे 
टूटी दीवार का मैं साया था

क्या मुहब्बत में महकते दिन थे 
टूटकर उसने मुझे चाहा था

महकी महकी है, फिजाय रमजानी
कौन ख्वाबो में मेरे आया था

14/10/15-

©MSA RAMZANI Ghazal

Rajneesh Kumar

#ghazal se

read more
White उसी रफ़्तार से चलती है गाड़ी
तुम्हारे प्यार से चलती है गाड़ी

©Rajneesh Kumar #ghazal se

MSA RAMZANI

गजल #गजल #गज़ल #ghazal #gazal Tushar Yadav Anupriya maria chohaan Pooja Udeshi Madhiya Mir

read more
जुल्फो के झरोको से देखा है किसी ने।
फिर तीर निगाहों से फेंका है किसी ने।।

हर जख्म सिसकता है जब याद सताती है।
सीने से मेरे दिल को खींचा है किसी ने।।

इस इश्क का दुश्मन तो मुद्‌दत से जमाना है।
अरमां का नशेमन भी फूंका है किसी ने।।

दिन रात गुजरते है यूं तेरे ख्यालो मे।
अफसाना ए हसरत भी लिखा है किसी ने।।

हम कैद कफ्स मे है सय्याद भी जालिम है।
अन्जाम मुहब्बत का सोचा है किसी ने।।

कितना भी कोई चाहे रमजानी रुक तो नहीं सकता। 
क्या जर्फ मेरा यारो देखा है किसी के।।
25/10/15

©MSA RAMZANI
  गजल
#गजल 
#गज़ल 
#ghazal 
#gazal  Tushar Yadav  Anupriya  maria chohaan  Pooja Udeshi  Madhiya Mir

MSA RAMZANI

बड़ी संगी हकीकत हो गई है #ghazal #gazal #gajal #ghajal

read more
White  बड़ी संगी हकीकत हो गई है 
हमे उनसे मोहब्बत हो गई है

दहकने से लगे रुखसार उनके 
बडी रंगी शरारत हो गई है

दर ए महबूब ये पहरे बहुत है 
बहुत सो को रकाबत हो गई है

रकीबो का तो जलना काम है बस
उन्हें हमसे अदावत हो गई है

जरा देखे कि क्या लिखा है खत में 
यह हम पे क्यों इनायत हो गई है

मै दिन की रोशनी में ख्वाब देखूं
 कि सतरंगी तबीयत हो गई है

गुलो को बाग में खिलते जो देखा 
हमे हसने की जुर्रत हो गई है
7/9/15

©MSA RAMZANI बड़ी संगी हकीकत हो गई है
#ghazal 
#gazal 
#gajal 
#ghajal

MSA RAMZANI

गजल #गजल #गज़ल #gazal #ghazal Anupriya Tushar Yadav Bizzy Boyfire Aabid Khan Malik Malik

read more
White दिन तुम्हारा है शब तुम्हारी है 
उम्र जिवनी है सब तुम्हारी है।

क्यों न रश्क अपनी जिदगी में करूं 
पहले मेरी थी अब तुम्हारी है।

यह हमे और वह तुम्हे हासिल 
गम हमारा तरब तुम्हारी है।

अपनी समझो न कोई दूर की चीज 
हाथ आ जाये तब तुम्हारी है।

हर तमन्ना चनी गई दिल से 
है अगर, वो तलब तुम्हारी है।

तुम मिले हो न मिल सकोगे हमे 
आरजू बेसबब तुम्हारी है।

अपनी दुनिया बसाओ यह दुनिया 
कब हमारी है कब तुम्हारी है।

क्या करें कोई चारा साज रमजानी 
कैफियत ही अजब तुम्हारी है।
20/10/15

©MSA RAMZANI
  गजल
#गजल 
#गज़ल 
#gazal 
#ghazal  
Anupriya  Tushar Yadav  Bizzy Boyfire  Aabid Khan   Malik Malik

MSA RAMZANI

गजल #gazal #ghazal #Shayari Anupriya Deepika, Pandey Pooja Udeshi Raj hasan Tushar Yadav

read more
White मुकददर आजमाने मे जमाने बीत जाते है 
मुरादे दिल की पाने में जमाने बीत जाते है

नहीं रखता अगर हिम्मत कोई इजहार ए उल्फत की 
जबां पर बात लाने में जमाने बीत जाते हैं

मुहब्बत जिन्दगी में बड़ी मुश्किल से मिलती है 
मगर उसके निभाने में जमाने बीत जाते है

अगर इक बार आंखो में अचानक कोई बस जाये 
उसे दिल से भुलाने ने जमाने बीत जाते है

19/8/15

©MSA RAMZANI
  गजल
#gazal 
#ghazal 
#Shayari  Anupriya  Deepika, Pandey  Pooja Udeshi  Raj hasan  Tushar Yadav

SZUBAIR KHAN KHAN

gazal

read more
White 221 212 2 221 2122
थी  आरज़ू  कभी  कू  -ए-  यार के  निदा की
इस शहर जादे के सर-खुश यार के मक़ा की

 अब  जो   है  वो  नहीं  अब तो तर्क रहते होंगे
 बा -खूब  जानते  हैं  वो  यार  के  समा  की

 ख्वाहिश   कभी  नहीं  कि मंसूब  की अता हो
 कुछ   तो  खबर  रही  होगी  यार  के वफ़ा की

पूछा बहाल -ए- खिल का हाले नालां का भी
 मारोज़ -ए-  बयां  क्या  है  यार के नज़ा की

निस्बत उन्हें ना थी जो हम शौक़ रखते  उनका
वो  ख्वाब  नज़रो  में  ना थे  यार के निहा की

क्या है "जुबैर"दो पल का शौक़-ए-नज़ारा
ये  बात  उनको  कहना  ये यार के सज़ा की

लेखक - ज़ुबैर खान.......✍️

©SZUBAIR KHAN KHAN gazal

Abarar Shaikh

Chand Ki Chandani...✨🌝 #Moon Love Shayari #gazal #Trending #ishq Poetry

read more
White निगाह उठी दीदार के लिए,
तो जुल्फे बीच में आ गई। 
 किसी चांद की चांदनी की तरह,
वो मेरे दिल पे छा गई।

©Abarar Shaikh Chand Ki Chandani...✨🌝

#Moon #Love #Shayari #gazal #Trending #ishq #Poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile