Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कवि सम्मेलनों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कवि सम्मेलनों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कवि सम्मेलनों.

    LatestPopularVideo

VR Sufi Shayar

🙏🙏 कृपया मेरे आप मेरे nojoto और facebook page को follow और YouTube चैनल को subscribe कीजिए और मुझे यानि कि विक्रांत राजलीवाल सूफ़ी शायर को अ #kavita #कहानियां #स्पोर्ट्स #VoiceOfVikrantRajliwal

read more

भारतीय शाकाहार संघ अकोला

रमेश तोरावत जैन ---           एक परिचय रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शा

read more
It was raining outside रमेश तोरावत जैन ---


          एक परिचय


रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शाकाहार के प्रचार प्रसार में जो अभूतपूर्व योगदान दिया है वो तारीफे ऐ काबिल है। उन्होंने कई अवैध कत्लखानो को बंद कराया है और अहिंसा धर्म को बुलंद करने में अपनी ऊर्जा व्यय की है। अकोला के 83 कत्तलखानों की बंदी की मांग को ले कर उन्होंने जो आवाज उठायी थी उस की चर्चा विधानसभा के गलियारों तक हुई थी। इस के अलावा उन के कई और आंदोलन शहर में चर्चा का विषय बने थे उन में से प्रमुख है सरकार को चुल्लू भर पानी भेजना, शाकाहारी बनो बनाओ अभियान, विकल्प अभियान के अंतर्गत कसाइयो को रोजगार उपलब्ध कराना। उन के कार्यो की महिमा इतनी बड़ी की विविध भारती ने उन्हें अपने रेडियो स्टेशन पर आमंत्रित कर उन से हुयी बातचीत को प्रसारित किया। पशु रक्षा आंदोलन के साथ साथ रमेश तोरावत जैन एक गुणी लेखक और कवि भी है।उन की रचनाये सोशल मिडिया पर खूब रूचि से पढ़ी जाती है। उन का लेखन इतना सिद्धहस्त है की पाठक अंत तक रुकता ही नही। वे इंसानी भावनाओ को बड़ी ही कुशलता से अपनी कलम से कागज पर उतारते है।उन की कविताये दिल के भीतर तक उतर जाती है।यद्यपि वे मंच से कवि सम्मेलनों में कविता पाठ नही करते तद्यपि उनकी कविताओ का श्रोताओ को इंतजार रहता है। जीवन के रंगो को बखूबी उकेरती उनकी अदभुत् कविताये किसी भी इंसान को भीतर तक आंदोलित कर देती है। रमेश तोरावत जैन के पूर्वज मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर जिले के ( सलूंबर ) है।करीब 80 साल पहले राजस्थान से अकोला आये श्री बीसा नागेन्द्र ( नागदा ) दिंगबर जैन समाज से ताल्लुक रखने वाले इन के पूर्वजो ने अपने मधुर और स्नेहपूर्ण व्यवहार से एक अलग ही छवि निर्माण की है। रमेश तोरावत जैन को कई राजनैतिक दलो में शामिल होने का न्यौता मिलता रहता है मगर ये विनम्रता से इंकार कर देते है।ये परम् मुनि भक्त है और साधू संतो की सेवा इनका विशेष शगल है।


सौ. नेहा अरुण शर्मा


       नागपुर रमेश तोरावत जैन ---


          एक परिचय


रमेश तोरावत जैन पशु रक्षा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार है। अकोला में बीते पच्चीस वर्षो से उन्होंने शा

शशांक गौतम

#yqbaba #yqdidi दिन है शनिवार 14 सितंबर, रोज़मर्रा के कामकाज में व्यस्त हरेक जीवित व्यक्ति ! शायद अंजान है, 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की मातृभ

read more
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! #yqbaba #yqdidi

दिन है शनिवार 14 सितंबर,
रोज़मर्रा के कामकाज में व्यस्त हरेक जीवित व्यक्ति !
शायद अंजान है, 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की मातृभ

Yogendra Kumar

कवि #कवि #कविता

read more
मोमबत्ती की तरह थी 
मेरी ज़िंदगी
एक फूक ने सारे सपने
ही भुजा दिए।

©Yogendra Kumar कवि

#कवि

Anupam Mishra

कवि कवि कविता शब्द

read more
उस कवि से क्या कहूं
ख्वाब जिसने बुने कई
पर उन्हें कभी सजा न पाया,
दिल में उमड़ते तरंगों को
कभी शब्दों में गा ना पाया;

प्यार तो था बेशुमार भीतर
पर लबों पर कभी ला न पाया,
मन की बात मन में दबा गया,
राज सारे साथ अपने ले गया
कब्र में सब यूं ही दफन हो गया;

जीवन पर्यन्त बस यही मानता रहा,
शब्दों से उसका सरोकार नहीं,
भावों को शब्दों की दरकार नहीं,
भीतर के कवि को यूं ही घोटता रहा,
बिन कहे सुनाने का ढोंग करता रहा;

जहां संवेदना है, वहां कवि है,
कवि की भला कौन जाति होती है,
कवि तो हर रंग, रूप व भेष में है,
समय से परे वो हर परिवेश में है,
बस उसे शब्दों की गरज़ होती है;
©अनुपम मिश्र #कवि #कवि #कविता #शब्द

Mamta kumari

कवि से महा कवि ।

read more
Need and Deed वीणावादनी का तू आशीर्वाद 
विद्द्या ही कवि के लिए खाश
इनका प्रयोग कर कवि बन जा है
कविवर महा कवि रचना कार । कवि से महा कवि ।

रजनीश "स्वच्छंद"

सही कवि।।।सार्थक कवि।।।

read more
शब्दों का सौदागर बनकर क्या पाया,
बनना है तो भावों का भवसागर बन।
शब्दजाल में ही तो उलझी ये दुनिया,
प्रेमभाव का उमड़ता तू सागर बन।।

महादेवी की रचना शब्दों की माला नही,
अनगिन भाव भरे हर लय और छंदों में।
उर्दू का वजन बढ़ाये क्यूँ, है ये तो सरल,
ढूंढ निकाले इश्क मुहब्बत हम बंदों में।

शब्दों की चतुराई को वाहवाही समझे बैठे,
शब्द बहुत मिलते है, ढूंढों बस तुम गूगल में।
तेरी लेखनी हो ऐसी जो भावों से सजी हो,
दर्द बहुत मिलते हैं, ढूंढो बस तुम भूतल में।

दर्द उजागर करता है, मरहम भी बतलाये ये,
औरों का दर्द जिया नही, कविदम्भ ये कैसा।
बिन जिये ही औरों के दर्द जो लिख जाए यहाँ,
सार्थक है कवि वही, वरना कविकर्म ये कैसा।

निजमन को खँगालो जरा, बसते भाव वहीं हैं,
देना बड़ा आसां है, जो उपदेश चुराए हमने हैं।
उसने लिखा, सबने लिखा, भाव भरे उसके थे,
अपनी बातें लिखो तो, जो क्लेश छुपाये हमने हैं।

रजनीश "स्वच्छंद" #NojotoQuote सही कवि।।।सार्थक कवि।।।

KUNDAN KUNJ

कवि भाग- 1 ##कवि ##

read more
कवि की सोच रवि से आगे
जहाँ न पहुंचे कोई अभागे,
वहाँ  हो कवि सबसे आगे।
मूरत  में  जीवन  वो ला दे,
चन्द शब्दों से काव्य बना दे।
कलम है जिसका  हथियार, 
जो शब्दों से करता है प्रहार।। 
बड़े बड़े सुरमा को धूल चटा दे
वीरान  में हरियाली ला दे।।
कल्पना  है  जिसका  श्रृंगार,
जो धूल से भी करता है प्यार। कवि भाग- 1
##कवि ##

TubeLights

कवि कवि मेरे दिल में । #Love

read more
जिंदगी की शाम ढल न जाये कहीं ,
तेरी सादगी भी बदल न जाये कहीं ।।

तू कुछ इस तरह आये मेरे घर, 
कि फिर उम्र भर न जाये कहीं ।। 

तुझसे मिलता हूँ तो डर लगा रहता है ,
ये दिन भी गुजर न जाये कहीं ।।

©TubeLight कवि कवि मेरे दिल में ।

Vinay Pandey official

##कवि### alonesoul कवि व्यंग कटाक्ष

read more
केहू बोले इ त कारोबार बा,
त केहू बोले इ त जरूरत बा,
त कौनों बोले लत लग्ल बा।
त कौनो बोले इ त ज़िन्दगी बा।
बहुत ले लेहला मजा 
त ला अब मजा सजा क।
बहुत उड़ान उडला रस पान भरला।
ता अब मजा ला सरकारी रस पान क
खूब खइला  खूब पियउला।
ता अब मजा लेला सरकारी मेहमान का।
बहुत चमकला बहुत धमकला
कपारे सबके चढ़ के खूब नचला खूब थरकला।
ता ला अब नाचा सरकारी फरमान पर
सजा मिललबा मजा मिललबा
स्वागत करा जेल के फरमान का...✍️ विनय पांडे ###कवि###

#alonesoul 
#कवि 
#व्यंग 
#कटाक्ष
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile