Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भारत कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भारत कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भारत कविता.

    PopularLatestVideo

Radhe Chandan jha

mute video

Himanshu garg

साहब यहाँ मुर्दे को भी कफन नसीब होता है
और जिंदा बच्चा भी भूखा नंगा सोता है ।
यहाँ मरने पर भी लोग खाना खाने आते है 
और अन्नदाता भी अन्न को तरसते नजर आते है।
यहाँ तो गरीब भी रात को चैन से सोते है
और अमीर रोज धन की चिंता में खोते है ।
यहाँ रमजान के ताजिये बिना रुकावट के निकलते है।
और देवी माँ के जुलूस वोट बैंक के अनुसार ढलते है।
यहाँ दीवाली पर हर किसी के घर में दीपक जलता है
और जातिवाद की दुहाई देकर धर्म बदलता है।
साहब अब आप ही निश्चय कीजिये इस देश के भाग्य का...
क्योंकि यहाँ जनता ही सरकार बनाती है।
और फिर जनता ही अच्छे दिन का दुखडा रोती नज़र आती है।
यहाँ लोग ही लोकतंत्र के रक्षक कहलाते है।
और फिर कमल और हाथ में बंट जाते है।
अब बेचारा 'काफ़िर' तो असमंजस में रहता है,
कि क्यों भारतीय इतने टूटे नज़र आते है?


 भारतीय #भारत #कविता #nojoto #nojotopoetry

Deepesh Hindustani

भारत कविता विचार हिन्दूस्तानी Texture

read more
अंधेरे को समाप्त करने के लिए दीपक की जलती हुई बाती ही काफी है।
#हिन्दूस्तानी

©Deepesh Hindustani #भारत #कविता #विचार #हिन्दूस्तानी

#Texture

पंडितजी

एक माँ बच्चो को 100 बार सिखाती है क से कबूतर 
लेकिन एक बेटा अपनी माँ को 1,2,3 से ज्यादा बार ये नही बता सकता कि किसी का कॉल आये तो हरा बटन दबाना होता है 
माँ कदर करे #mother #love #poem #india #भारत #कविता

Vinay Pandey official

मै भारत की बेटी, मेरा दोष क्या?
मुझे लड़ने का हक है
मुझे जीने का हक है।

मै बेटी तेरे आंगन की
मुझे जीने हक है
झुकना मुझे गवारा नहीं
मजबूरी मेरा सहारा नहीं
मुर्दा बन जीना मुझे गवारा नहीं।

इतना मजबुर किया 
मेरा कोई दोष ना था
अासू निकले 
चिखे निकले मगर दरिंदों को तरस ना अाई।

लड़ना चाहूं जो मुझसे टकराए 
जगाना चाहूं मै सोए हुए महकमे को
दरिंदों को ना बख्शौ 
मुझे दर्द है
मुझे क्रोध है
मै भारत की बेटी हूं
मुझे जीने का हक दो
जात पात में मुझे ना बांटो 
रंजिश में ना मुझे काटो
मै जननी हूं
मै भरनी हूं।

मै ही दुर्गा मै ही काली
मै ही झासी वाली रानी 
आज का युग ना बदल रहा 
मेरा दर्द ना समझ रहा।

दोबारा वो वक़्त ना आने देना
आज की रानी लक्ष्मीबाई को ना जगने देना 
वरना वो नरसंहार लौट आएगा
आसु मेरे ना गिरने देना 
लहू मेरा ना बेहने देना।
गर जाग गई मै, तो
ना जाने कितनी नदिया बहेंगी
न जाने कितनी हस्तियां मिटेंगी।

मै किसी से कम नहीं
मुझे खोने का ग़म नहीं
अस्तित्व मेरा जायज है
जबतक बेटी शब्द ये कायम है।

है ऐलान ये ठेकेदारों को 
दरिंदों का ना समर्थक बनाना
मै भारत की बेटी हूं
मुझे जीने का हक दो...✍️ विनय पांडे

©vinay pandey official🇮🇳 👑 #कवि
#ripublicbhart
#भारत 
#कविता 
#आजतक 
#दूरदर्शन 
#Stoprape

KAIBALYA NAYAK

Utho hai Bharat उठो हे भारत कविता उठोहेभारत देशभक्ति

read more
mute video

AlekhyaBanerjee

तू चांद सी तो में चंद्रयान सा,
वो कभी ना मिलने वाले ज़मीन और आसमान सा,
एक तरफा इश्क़ की हर अधूरी पैगाम सा,
खुले आसमां तले बिखरे हर उस अरमान सा,
तू चांद सी तो मै चंद्रयान सा,
तू सरल हिंदी सी तो मै जटिल विज्ञान सा,
एक होकर भी अलग रहने वाले गीता और क़ुरआन सा,
तू अप्सरा सी तो मै वेदों की ज्ञान सा,
तू चांद सी तो मै चंद्रयान सा.... #चंद्रयान
#isro
#इसरो
#भारत
#कविता
#इश्क़ 
#प्यार
#शायरी

Vinay Sonawane

भारत that is भारत कविता शायरी गजल कविताएं kavita Shayari gajl

read more
mute video

वो फिर आएगी

आँखो से मजहबी चश्मे को उतार
देखो कितना प्यारा ये जहान है,

कहने को तो है हिंदू,मुस्लिम मगर
चलो फिरसे बन जाते इंसान है,

हम तो धर्म-जात पर लड़ मर जाते है
हमारे लिये जो शहिद हूआ वो जवान है,

ना  अमर  है  तु , ना  अमर  हूं  मै
तुझे जाना है कब्र मे ,मुझे जाना श्मशान है,

चलो मिलके सिर्फ प्यार मौहब्बत बांटे
आखिर क्यों बनते हम हैवान है,

जितना पावन है सावन का महिना
उतना ही पाक महिना रमजान है,

हिंदू ,मुस्लिम हो या हो सिख , ईसाई
सब भारत माता की संतान है... #भारत #कविता #Life #love #hindi #yopowrimo #poetry #poem #yqbhaijan #yqdidi #yqbaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile