Nojoto: Largest Storytelling Platform

New समर सिंह के गाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about समर सिंह के गाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समर सिंह के गाना.

    PopularLatestVideo

MOTIVATION STORY

नीलकमल सिंह के सुपरहिट गाना भोजपुरी सॉन्ग #फ़िल्म

read more
mute video

Sujeet Kumar

पवन सिंह के साथ डिंपल सिंह का रोमांस भरा गाना #लव

read more
mute video

samir singh singar

समीर सिंह का डांस प्रमोद प्रेमी के गाना पर

read more
mute video

Shayar Samar S M

समर के जज्बात #Moon #शायरी

read more
किसी ने मेरे खातिर एक लम्हा भी चला 
तो मैंने अपना हर लम्हा लूटा दिया

मैं सबको अपना समझता गया
लोगों ने मुझे  बेगाना बना दिया


मालूम नहीं भगवान ने क्या कमी बनायी मुझमें
की वक़्त निकलने पर ठुकरा कर  दिया सबने

पर ये भी है कि भगवान ने मुझे इतना काबिल जरूर बनाया है
मुझे खोने वाला हर शख्स
 आँखों में समुन्दर ले कर रोया है

कमी लोगों में नहीं ,कमी मुझमें होती है
क्योंकि लोगों के चेहरे को देख कर
ये आँखे उन्हें अपना मान लेती हैं

कद्र वो लोग अक्सर मेरा करते हैं
जो लोग मेरे बाद दुनिया को समझते हैं

मैं जिस भी रिश्ते को थाम लूँ
तो फिर उसे कुछ इस तरह निभाता हूँ

की तन मन धन ही नहीं, उस पर अपना सब कुछ लुटाता हूँ

गर कोई मुझसे दूर जाना चाहता है
तो मैं उसे अपने आखिरी प्रयास तक समझाता हूँ
मगर जब ये महसूस हो जाये कि वो सच में दूर जाना चाहता है
तो कुछ इस तरह दूर जाता हूँ
की हकीकत तो हकीकत सपने में भी नज़र नहीं आता हूँ

©Shayar Samar S M समर के जज्बात

#Moon

Surya Singh kahani

सूर्या सिंह का भोजपुरी गाना #OneSeason

read more
सूर्या सिंह का भोजपुरी गाना
दिल से दिल के लगा के दुखा गईलू
बेवफा बेवफा बेवफा कहे हम के रुवा गईलू
दिल से दिल के लगा के दुखा गईलू
बेवफा बेवफा बेवफा कहे हम के रुवा गईलू
 सारे वादे कसमे भुला गईलू
बेवफा बेवफा बेवफा कहे हम के रुवा गईलू
दिल से दिल के लगा के दुखा गईलू
बेवफा बेवफा बेवफा कहे हम के रुवा गईलू
दूरी हम से जहिया तो नहीं हम पाइब 
हमरा अखिया के सामने मंगिया तोहर भरे तो ना ही हम जी पाइब हो
दिल से दिल के लगा के दुखा गईलू
बेवफा बेवफा बेवफा कहे हम के रुवा गईलू
                 सूर्या सिंह का भोजपुरी गाना

©Surya Singh kahani सूर्या सिंह का भोजपुरी गाना

#OneSeason

ankit saraswat

गिरे हैं समर में, फिर उठ दौड़ना है, 
समर जिंदगी से है मौत को पीछे छोडना है, 
शावक हैं सिंह के बकरी के बच्चे नहीं, 
हमें लड़ना है हर हाल में घावों को पीछे छोड़ना है।। 
#अंकित सारस्वत# #समर

समर

समर #nojotophoto

read more
 समर

Puranram

बरसात के लिए गाना #म्यूज़िक

read more
mute video

Ek villain

#समर सत्ता पूर्ण सद्भाव के प्रतीक #proposeday #Society

read more
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही 11वीं शताब्दी में सुदूर दक्षिण में जन्मे शंकर रामा अनुज चारे की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया हैदराबाद में बनी है 216 फीट की प्रतिमा श्रद्धालु के अंतर्मन में रामानुजाचार्य के सम्राट एक पर्यटक का काम करेगी राम अर्जुन जाने के बाद उस आवेदन का साथ दिया है इसका मूल अलवर साथ भक्त कवियों की भक्ति संवेदन में है अलवर ओके द्रविड़ भाषा पदों का संकलन द्रव्य प्रबंधन इसका उद्गम है वैष्णव की इस उदाहरण से परंपरा की संस्कृति के निर्माता हमारे भारतीय राजनीति के महासागर में ऐसे हैं जो राजनीति के महत्व को समझते हैं उनके बिना भारत के इतिहास की चर्चा नहीं की जा सकती उनका जिसका आधार समानता है रामायण में तमिलनाडु के श्री में हुआ था संस्कृत में तमिल परंपरा के मिलन बिंदु है उन्होंने समाज में ऊंची नीची और झोपड़ी महल के बीच समानता के सेतु बना 18 और धार्मिक कार्य को लोगों के लिए सरल और सहज बनाया ऐसा करते हुए वे अपने पूरे जीवन काल में तीनों मंचों पर युद्ध कर रहे अपनी परंपरा और सामूहिक समस्या में सेतु बनाना पहला मोर्चा ब्रह्मसूत्र पर श्री भाषा लिखते हुए वक्ता वेदांत को जीवन की जटिलताओं दूसरे भक्तों को आम लोगों के ईश्वर प्रतीत का तरीका बनाकर तीसरा मोर्चा है इस तरह उन्होंने अपने जीवन युद्ध का दिखाई देते हैं जिसका संकेत रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी पुस्तक संस्कृत के चार अध्याय में किया है वे लिखते हैं कि सामाजिक संबंधों की दिशा में तत्कालीन ब्राह्मण जहां तक जा सकता है आचार्य रामानुज वहां तक जा रुक के उनके संप्रदाय ने लाखों सुरुज देव रतन जी को अपने मार्ग में ले लिया उन्होंने वैष्णव विश्वास से युक्त किया

©Ek villain #समर सत्ता पूर्ण सद्भाव के प्रतीक

#proposeday

Joya Khan

पांच के नाच | #पवन सिंह और #डिम्पल सिंह का गर्दा उड़ाने वाला भोजपुरी गाना - Panche Ke Nache Aiha Song #Love

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile