Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन.

    PopularLatestVideo

fahmi Ali

इमाम हुसैन का जन्म दिन आप सभी को मोबारक हो

read more
फ़ख्रे़ आदम नाज़े काबा रूहे सजदा आ गया
                                         क़         र              
जब से इस दौरे तरक़्की़ में "corona"आ गया
फिर पलट कर बारगाहे हक़ में बंदा आ गया

मौसमें वहशत है हर सू दिन ये कैसा आ गया
हां मगर इंसान को अब सर झुकाना आ गया

फ़ख्रे़ आदम फ़ख्रे यहया फ़ख्रे़ ईसा आ गया
शुक्र है इंसानियत का एक मसीहा आ गया
 
आज हम ख़ुश है बहोत इतने गमों के बावजूद
हा मगर इब्लीसियत को फिर से रोना आ गया

ख़ुशबुए मौलूद से महका है सहने बूतोराब
और बराय तहनियत अर्शे मोअल्ला आ गया

तश्नगी इंसानियत की बुझ नहीं पाती कभी
शुक्र है अल्लाह का ख़ुद चल के दरिया आ गया

आमदे शब्बीर की "फ़हमी" ख़ुशी कुछ देर थी
याद आई कर्बला और मुझको रोना आ गया
                               Fahmi Ali ✍️ इमाम हुसैन का जन्म दिन आप सभी को मोबारक हो

Sarfraj Alam Shayri

#chai मैं क्या लिखूं हुसैन की शान में..! वह अकेला शेर था कर्बला के मैदान में...!

read more
mute video

faisal khan

क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने, सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने, नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे अय्यातें, कुरान इस तरह सुनाया हुसैन न #Shayari #nojotophoto #yahussain

read more
 क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने,

सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने,

नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे अय्यातें,

कुरान इस तरह सुनाया हुसैन न

TabishAhmad 'تابش '

हाए कर्बला का वो मंजर जब भी याद आता है, हुसैन हुसैन कहते हुए फ़लक जारो कतार रो पड़ता है। #hussain #karbala #muharram nojoto #शायरी #मर्शिया

read more
हाए कर्बला का वो मंजर जब भी याद आता है,
हुसैन-हुसैन कहते हुए फ़लक जारो कतार रो पड़ता है। हाए कर्बला का वो मंजर जब भी याद आता है,
हुसैन हुसैन कहते हुए फ़लक जारो कतार रो पड़ता है। 
#hussain #Karbala #Muharram #nojoto #शायरी #मर्शिया

Liyakat Ali

🏹😭शहीदाने करबला😭⚔️

read more
हर आँखों में आँसू, 
कर दिया जालिमो ने तीन दिन से पानी बन्द हुसैनी काफिले पर
गये जो छःमाह के बच्चे के लिये पानी लाने अब्बास दरिया पर
काट डाले दोनो बाजू गीर गये घड़े से पानी जमीन पर
तरस न खाया जालिमो ने उस छः माह के बच्चे असगर पर
कर दिया उसको भी प्यासा शहीद मारकर तीर उसके गले पर
छत से गिराये,घोड़े दौड़ाये,सर को तन से जुदा करवाये 
हाय रे जालिम तुने कितने नबी के घराने पर जुल्म ढाये
न कर सकता था तू कभी सामना इमाम हुसैन का
इसीलिये सज्दे मे उनका सर तन से तुने जुदा करवाये
है बहुत बड़ी दर्दो गम मे डूबी दासताने करबला 
कैसे न आये हर आँख मे आँसू सुनकर दासताने करबला
बचपन का वादा निभाने,दीनो दुनिया को जुल्मो सितम से बचाने
चल दिये मौला हुसैन 72 को लेकर करबला सर कटाने
पुछते हो क्या है ये सरजमीने करबला
सुनो जहाँ 72 शहीदो का सर कटा वो है सरजमीने करबला
है नही इतनी हिम्मत मजाल इल्म मुझ गुनहगार में
कुछ बया कर पाऊँ शहीदाने करबला की शान मे
या हुसैन आपकी सब्रो शहादत पे लाखो सलाम
तमाम शहीदीने करबला पे लाखो सलाम 🏹😭शहीदाने करबला😭⚔️

Gufran thakur

हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद

read more
mute video

Shayna parveen

या हुसैन... मौला हुसैन

read more
करबला इंसान के सीने में  इस  तरह रख दी गई ,के इंसान का दिल एक मिनट में 72 मर्तबा धड़कता हैं।।
YA HUSSAIN या हुसैन... मौला हुसैन

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

नुमाइशे जिस्म की ना करना ऐ इश्क़ बेरूख़ी
मैं सादगी का काय़ल हूँ पूरी लिवास में आना

तब बेशक तड़पा करते फिरेंगे 'रूहें' जुस्तजू
बना ही लिबास क्यों यदि 'नग्न'तुझे था आना 

'मुझे इल्म' रत्ती सी नहीं बच्चे हैं क्यों सुनूँ ताना
मगरूर बेगैरत मंजूर नहीं नज़रों से 'गोस' खाना

कद्र कर ढ़ककर बदन बा अदब पर्दो में आना
जिस्म में तो हैवानियत हैं इनसे 'क्या टकराना'

हर तरफ शोर है तो क्या हुआ सफ़र जारी तो है
जवानी का जोश' है तो क्या हुआ नादानी तो है

बिना पहचान कि जिस्म एक अंजानी कर्बला है
देखो पर्दानशीं में हमारी तुम्हारी सबकी भला है

©Anushi Ka Pitara #बेपर्द #कर्बला 

#Love

محمد انش __

कर्बला😥😥 #समाज

read more
जिसने हक़ कर्बला में अदा कर दिया,
अपने नाना का वादा वफा कर दिया,

सबकुछ उम्मत के खातिर फिदा कर दिया,
घर का घर _ सुपुर्दे 😥😥 खुदा कर दिया ,

उस हुसैने हैदर पे लाखों सलाम ?

©Mohammad Aneesh #कर्बला😥😥

Azeem Khan

# अमीर इमाम poetry#

read more
गज़ल
मेरे अशआर सुनाना, ना सुनाने देना ।
जब मैं दुनिया से चला जाऊं, तो जाने देना।
साथ इनके है,बहुत ख़ाक उड़ाई मैंने ।
इन हवाओं को मेरी खाक उड़ाने देना ।
रहूं ख़ामोश तो, ख़ामोश ही रखना मुझको ।
और अगर शोर मचाऊं,तो मचाने देना ।
अब तो बारिश मैं भी स्कूल खुला करते हैं ।
वहां ना भेजना, बच्चों को नहाने देना । # अमीर इमाम poetry#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile