Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिजलियाँ शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिजलियाँ शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिजलियाँ शायरी.

    LatestPopularVideo

Nandini

अब इन चमकती बिजलियों से डर नहीं लगता, क्योंकि
मेरे ऊपर इतनी बिजलियाँ गिरी है कि
किसी से कुछ कहने का दिल नहीं करता #बिजलियाँ

Vikas sharma

बिजलियाँ #कविता

read more
यूं देखा ना करो मुस्कुरा के
 सीने में न जाने कितनी बिजलियाँ गिरती है 
तुम तो चले जाते हो तुम्हारा क्या है
 हम गरीबों की तो जान पर आ बनती हैं

@ विकास बिजलियाँ

paras Dlonelystar

प्रभाकर अजय शिवा सेन

अपने ही गिराते हैं नशे मन पे बिजलियाँ। #Shayari

read more

Ghumnam Gautam

ग़ज़ल
"""""""""
फूल होठों पर...  खिलाना आ गया
तू मिला तो...... मुस्कुराना आ गया

है कहाँ बेघर...... जहाँ में शख़्स वो
घर जिसे दिल में... बनाना आ गया

आँख में जुगनू......  चमक मेरी उठे
हाथ में कल.... ख़त पुराना आ गया

वो गिरायेंगे किसी.. दिन बिजलियाँ
होठ दाँतों से....... दबाना आ गया

ख़त घुले ख़ुश्बू से.. याद आने लगे
राह में जब.... डाकखाना आ गया

आग ठंढी......  बर्फ़ लेकिन गर्म है
क्या कहें कैसा.... ज़माना आ गया

मिलके आओ राह.. ओलों की तकें
क्योंकि हमको सर मुँडाना आ गया #फूल #बेघर #दिल #बिजलियाँ #आग #बर्फ़ #ज़माना #ghumnamgautam

Anamika Nautiyal

सावन की बिजलियाँ और तुम्हारी यादें #सावन #यादें #सरहद #सैनिक #अनाम #anumika #अनाम_ख़्याल

read more
मैं बिरहन में चातक बन बाट जोहती रहूँ पिया की,
तृष्णा है तो मात्र ,पूर्ण कर पाऊँ कामना हिय की।

मेरे लिखे पत्रों का क्यों तुम प्रत्युत्तर नहीं दे पाए?
कहो प्रिय तुम क्यों सावन में इस बार नहीं आ पाए?

अधीर चंचल अपने मन को मैं कैसे समझाऊँ?
बरस रहे हैं मेघ विवशता उन्हें कैसे बतलाऊँ?

तुम सीमा पर प्रहरी बन शत्रुओं से देश बचाना, 
ना सजन अब की बार तुम  लौट नहीं आना।

तुम कर लेना महसूस पहली बारिश की छुअन को ,
लगा लेना तुम हृदय से मेरे मन-मस्तिष्क की अगन को।

तुम अपने कर्तव्य पालन को भलीभाँति पूर्ण करना,
बहे जो अश्रु की धार, नैनों के कोर में ही छुपा देना।

फिर अगले बरस जब तुम लौट आओगे,
नैनों की बरसात से  ही मुझे भिगाओगे। 

मेरा हर तीज-त्योहार तब ही मनाया जाएगा,
जब लौट मेरा साजन सरहद से वापस आएगा। 
सावन की बिजलियाँ और तुम्हारी यादें 


#सावन 
#यादें
#सरहद 
#सैनिक

Praveen Jain "पल्लव"

#GarajteBaadal बिजलियाँ यू ही नही भड़की है,जुर्म की आग कही भड़की है #nojotohindi #कविता

read more

Madhavi Choudhary

मुमकिन नहीं चमन में दोनों की ज़िद हो पूरी या बिजलियाँ रहेंगी या आशियाँ रहेगा #Gif

read more
मुमकिन नहीं चमन में दोनों की ज़िद हो पूरी
या बिजलियाँ रहेंगी या आशियाँ रहेगा #gif मुमकिन नहीं चमन में दोनों की ज़िद हो पूरी
या बिजलियाँ रहेंगी या आशियाँ रहेगा

instagram ID Shaikh Saahab 600

,,, . . . . शायरी शायरी शायरी

read more

Indian lion King

#boat जलवों की साजिशों को न रखो हिजाब में, ये बिजलियाँ हैं... रुक न सकेंगी नक़ाब में।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile