Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुमित्रानंदन पंत की वसंत पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुमित्रानंदन पंत की वसंत पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुमित्रानंदन पंत की वसंत पर कविता.

    PopularLatestVideo

HintsOfHeart.

#सुमित्रानंदन_पंत #good_night 💖 1. सुमित्रानंदन पंत की कविता 'स्त्री' का अंश। #womensday

read more
mute video

ankita bhatt

# श्रद्धान्जली सुमित्रानंदन पंत🙏 #nojotovideo

read more
mute video

अंकुर आजाद

धूमिल की कविता वसंत

read more
mute video

नवीन बहुगुणा(शून्य)

महान कविवर श्री सुमित्रानंदन पंत जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन🙏🙏🇮🇳🍃 #सुमित्रानंदनपंत#महानकविnojoto#Nojotoindia

read more
mute video

Nitesh Kumar Sinha

वसंत में कविता

read more
mute video

Alok tripathi

मानव प्रेम का चित्रण पंत की इस कविता में देखिए। Ramleela #NojotoRamleela

read more
सुन्दर हैं विहग, सुमन सुंदर,
मानव!तुम सबसे सुंदरतम्,
निर्मित सबकी तिल सुषमा से,
तुम निखिल सृष्टि में चिर निरूपम्।

©आलोक त्रिपाठी मानव प्रेम का चित्रण पंत की इस कविता में देखिए।

#NojotoRamleela

Ganesh Shinde

ठरले होते माझे, एकट्याने चालणे,
तू उगा सोबतीची गळ घातलीस,
ऐन वसंताच्या मौसमात ही अशी,
बघ वटवृक्षाला पानगळ लागली।

दाखवून स्वप्नांचे मोकळे आभाळ,
तू उगी उगी समजूत घातलीस,
पानगळ लागता आता तू का ,
अशी गर्द राईत पाठ फिरवलीस।

हात धरलेला तुझ्या विश्वासाने,
तो हात आता पुन्हा हातात दे।
आयुष्यातली ही पानगळ जाऊनी,
पुन्हा बारमाही प्रेमवृक्ष बहरू दे। #yq_gns #पानगळ #बहर #वसंत #कविता #प्रेम

sachin yadav

वसंत की सुबह #dawn

read more
ऊषा के अरुण की 
रंगीन लालिमा की स्निग्ध स्याही
चिरंतन उतर रही है बिखरने को
सरसों की फूलों की तरुणाई पर, 
अलसायी सी उठी हुई व्याकुल
अपने प्रीतम से मिलने को। 
ओंस की बूँदों में नहायी हुयी
मल्लिका के सुगंधित गेसूओं को
अरुण की लालिमा की गर्माहट
मंद-मंद मृदुता से सुखा रही है। 
रवि के वसन रूपी किरणों को धारण कर
अब वो अपने यौवन का श्रृंगार कर 
अपने प्रीतम को रिझाने, मदहोश करने के लिए
वातावरण में मादक पुष्परंजित
 स्नेहिल सुगंध फैला रही  है। 
उसकी रमणीयता अपने सजन
मनोहर के लिए और निखर रही है। 
पहली शर्मोहया के बाद
नयी नवेली दुल्हन सी मुस्कान लिए
वो मचल रही है आलिंगन को। 
वसंत उसको बाहों में समेटे जा रहा है
या खुद वो वसंत में सिमटे जा रही है
मैं नहीं समझ पा रहा। 
प्रतीक्षा है कि फिर से कोई
'महाप्राण' आये और बतलाये
अपने गीतों में अद्भुत सौंदर्य को सजा
इनके प्रेम को कालजयी कर जाये। वसंत की सुबह

#dawn

Aakash Dwivedi

सुहावना मौसम है आया ।
झोली भर कर खुशियां लाया।।

धरा मनहर सुगन्ध महकावे 
चहूं दिशी गगन साज सजावे।
मन्द पवन मन को अति भावे
वो ऋतु राज वसन्त कहलावे।।

पेड़ों पर छाई हरियाली
नए नए शाक सजाये डाली।
दृश्य मनोहर मन हर्षावे
पतझड़ बीत वसंत जब आवे।।

बाग बगीचे, वन मुस्काए
फसलें खेतों में लहराएं।
अद्भुत, अदम्य और अनन्त है 
सबसे न्यारा यह वसन्त है।।

गगन चूम जब कोयल आवे
अपने मीठे बोल सुनावे।
मन पुलकित, हृदय प्रसन्न है
सबका प्यारा यह वसन्त है।।

              Aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #कविता #विचार #शायरी #पर्यावरण #वसंत #AakashDwivedi 

#OneSeason

Ek villain

#भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की अनदेखी #Hope #Society

read more
बेशक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 संकला 2-1 से जीत ली है लेकिन टीम चयन में विसंगतियां बी आई है इनमें 33 के दिनेश कार्तिक का चयन होना सवाल खड़ा करता है कार्तिक का चयन ऋषभ पंत की जगह किया गया है बेशक कार्तिक कभी बेहतर खिलाड़ी रहे होंगे लेकिन अब उनकी उम्र ढल रही है विकेटकीपिंग में की पर से पूर्ति की अपेक्षा की जाती है वर्तमान में ऋषभ पंत की बात करें तो वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य है भविष्य में वे टीम के कप्तान पद के दावेदार भी हो सकते हैं ऋषभ पंत का बल्लेबाजी अंदाज दर्शकों को मोह लेता है पंत के प्रति चयनकर्ताओं की बेरुखी क्रिकेट प्रेमियों को आती है पंत ही नहीं और भी खिलाड़ियों के साथ अन्याय हुआ है इनमें से एक नाम कुलदीप यादव का भी है कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं जिनके दो बार हैट्रिक ली है क्रिकेट प्रेमी है कि कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी क्यों हो रही है चयनकर्ताओं ने क्रिकेट बोर्ड को यह दिखाना चाहे किसी भी खिलाड़ी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए

©Ek villain #भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की अनदेखी

#Hope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile