Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिंदूर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिंदूर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिंदूर.

    LatestPopularVideo

Sheetal Agrawal

BEENA TANTI

सिंदुरी सी इस सांझ में,
खुद को बस ज़रा सा संवार लूं;
 कैसे कहूं? के हर पल तेरी याद में,
बस टूट कर किसी टहनी की तरह,
तेरे बाहों में,फना होने को जी चाहता है।
।।कसम से।।
***बीना***
(23/11/2020)
****************

©Beena Tanti #freebird
#सिंदूरी_शाम 
#फना

#freebird

संजय श्रीवास्तव

सिंदूरी शाम

read more
अधूरी मुहब्बत

वो एक आहट 
जो मैने महसूस किया था
तुम को भी तो हुआ होगा!
तप्त धरती पर गिरती है
जैसे बारिश की बूंदे
मन तेरा भी तो भीगा होगा!
तुम भी सोचती हो कुछ
जैसा मै सोचता हूँ!
या रोती हो वैसे ही ,
जैसे मै रोता हूँ।
हां मैने जिया है तुमको,
एक जिंदगी की तरह!
सांसो मे लिपटी हो जैसे,
बंदगी की तरह!
जरा जरा ही सही
तुम मुझमें समायी थी,
रातरानी की खुशबू की तरह!
सफर बाकी है अभी,
संग तुमको चलना होगा!
रोशनी के लिये,
शमां बनकर जलना होगा!
आना होगा पुरी करने
वो एक कहानी अधूरी सी
मिलन होगा हमारा
तभी होगी वो शाम सिंदूरी सी
संजय श्रीवास्तव सिंदूरी शाम

मीराज

सिंदूरी शाम #शायरी

read more
आज मेहंदी और महावर की शादी कर दें उम्र भर साथ रहने का आदी कर दें फूल से ना अब पंखुड़ी होगी जुदा सारे बाग में ये मनादी कर दें

©मीराज सिंदूरी शाम

Anita Mohan

Vartikaofpoeticera

तेरे मेरे दरमियां दूरी जरूरी है क्या।
दूर होते जा रहे हो कोई मजबूरी है क्या।
काफ़ी दिन बाद देखा था कल तुम्हे,
तेरे माथे की वो बिंदिया सिंदूरी है क्या।
- वर्तिका

©Vartika #सिंदूरी 

#Loneliness

संजय श्रीवास्तव

सिंदूरी शाम

read more

Spl Someone ❤️

#सिंदूरी sham❤️ #लव

read more
सर्द हवाएँ,
दरिया किनारा
लहरों का शोर
और तुम्हारी बाहों का घेरा
जिंदगी की सबसे खूबसूरत शाम गुज़री है साथ तेरे
सर्दी के मौसम में, मेरी हथेलियों का ठंडा हो जाना
वो, अपने हाथ में मेरा हाथ लेकर, 
तेरा मेरी हथेलियों को रगड़ना 
और करीब ले जाता है मुझे......... 
मुझे गले लगाते हुए.... 
तेरा वो प्यार भरी नजरो से देखना 
तेरी बाहों में सिमटी हुई मैं, तेरी धड़कनो को 
अपने दिल में मेहसूस करती हुई मैं....... 
ऐसा लगता है जैसे, उस पल में दुनिया थम जाए 
एक मैं हूँ, और तुम हो.........

©Spl Someone ❤️ #सिंदूरी sham❤️

Poonam Aggarwal'मीता'

#सिंदूरी शाम ढले

read more
सिंदूरी शाम ढले दीपक बन
 जब तुम आते हो
मैं जीवन की अनुपम माला में
मोती पिरोती रहती हूं
ख्वाबों की भूमि पे हकीकत
का बीज बो जाती हूं
आंखों ही आंखों में बस तुमको
समर्पित हो जाती हूँ। #NojotoQuote #सिंदूरी शाम ढले

विष्णु कांत

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile