Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ब्राह्मणी डक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ब्राह्मणी डक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ब्राह्मणी डक.

Stories related to ब्राह्मणी डक

    LatestPopularVideo

kavita Shukla

सनातनी होना गर्व होता है
ये सेक्युलरिज्म में फंसकर
अपना अस्तित्व खत्म करना
कहां की समझदारी 🚩🚩

©kavita Shukla #जय_श्री_राम
#कट्टर_हिन्दू_लड़की
#ब्राह्मणी

Vasu Bapu

डॉनल्ड डक डे #कहानी

read more
 डॉनल्ड डक डे

PARBHASH KMUAR

भगवान शिव के क्रोध की कई कहानियां पुराणों में विख्यात है। भगवान शिव के क्रोध के साथ उनके भोलेपन और रक्षक रूप की भी कई कहानियां विख्यात हैं। #Knowledge

read more

Divyanshu Pathak

: डॉ गोपीनाथ शर्मा लिखते हैं कि - जोधपुर के शिलालेखों से यह प्रमाणित होता है कि प्रतिहारों का अधिवासन मारवाड़ में लगभग छठी शताब्दी के द्वित्त #yqbaba #yqdidi #yqhindi #पाठकपुराण #राजस्थान_के_इतिहास_की_झलकियाँ_1

read more
जब तक प्रतिहारों में साहसी-पराक्रमी शासक उत्पन्न होते रहे उनका राज्य विस्तार भी हुआ।शुरुआती दौर में मण्डोर के प्रतिहार- नागभट्ट,शिलुक,बाउक शक्तिशाली रहे।उज्जैन और कन्नौज के प्रतिहारों में भी कई प्रतिभासंपन्न योद्धा हुए।समूचे राजस्थान पर अधिकार कर उन्होंने- गुहिल,राठौड़,चौहान तथा भाटियों को सामन्त बनाकर राज्य किया।जैसे ही इनकी केंद्रीय शक्ति कमज़ोर हुई तो सामन्तों ने अपने स्वतंत्र राज्य स्थापित कर लिए।जिस राजस्थान की मिट्टी में उनका उदय हुआ,उसी राजस्थान को वे हमेशा के लिए अपना न रख सके। :
डॉ गोपीनाथ शर्मा लिखते हैं कि -
जोधपुर के शिलालेखों से यह प्रमाणित होता है कि प्रतिहारों का अधिवासन मारवाड़ में लगभग छठी शताब्दी के द्वित्त

Nitin Kumar

#memory #bachpan #Shayari #nitinkumar #Trending #viral #nojotohindi #nojotoshayari #Malgudi याद है तुम्हे वो बचपन की मस्तियाँ वो स

read more

Hasanand Chhatwani

आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बहुत तेजी से चल पड़ा है , *~ रावण के बखान ~* वो एक प्रकांड पंडित था ! जी हाँ था ! उस #nojotophoto

read more
 आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड 
        बहुत तेजी से चल पड़ा है , 
        *~  रावण के बखान  ~*

   वो एक प्रकांड पंडित था !  जी हाँ था !

उस

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#विचार #Dil_Ki_Awaz_Labzon_Ke_Sath चलो कुछ करते है चलो कुछ करते है ना भूतों की कहानियों से फिर से डरते है ना वो जो कितने ही जहाजों के माल #बचपन #poem

read more
Alone  #विचार 

#Dil_Ki_Awaz_Labzon_Ke_Sath

चलो कुछ करते है
चलो कुछ करते है ना
भूतों की कहानियों से फिर से डरते है ना
वो जो कितने ही जहाजों के मालिक हुआ करते थे कभी
चलो आज उन्ही राहों में फिर से चलते है ना
हां चलो आज फिरसे बचपन मे चलते है ना

कितने मासूम से थे हम,दिल कितना पाक था हमारा
बिना कोई स्वार्थ के हम बनते थे एक दूसरे का सहारा
चलो आज फिर से उसी निस्वार्थ भाव मे ढलते है ना
एक दूसरे का हाथ थामे आज फिर बाहर निकलते है ना
की चलो आज फिरसे बचपन मे चलते है ना

रात का इंतज़ार रहता था क्योंकि जुगनू टीम टीम करके आती थी
माँ की गौद में झट से सो जाते थे जब माँ लोरी गाकर सुनाती थी
तो चलो न आज उन्ही जुगनुओं से फिरसे मिलते है ना
माँ की गौद में सोकर फिरसे उसी तरह लोरी सुनते है ना
हाँ चलो फिरसे आज बचपन मे चलते है ना

लुक्का छिपी, गिल्ली डंडे के संग ही तो अपने दिन गुजरते थे
मलंग होकर भीगते थे जब भी आसमान से बौछारे बरसते थे
क्यों न आज फिरसे उन्ही खेलो के बीच दिन गुजारते है ना
बारिशों की बूंदों को फिरसे अपने पलको पर उतारते है ना
चलो न आज फिरसे बचपन की उन गलियों में चलते है ना

बे मतलब ही छोटी छोटी बातों पर जो हम रुठ जाया करते थे
माँ चॉकलेट देकर तो पिताजी कहानी सुनाकर हमे मनाया करते थे
वो रूठने मनाने  के रंगों को फिरसे जीवन मे भरते है ना
वो बचपना जो मर चुका है उसे फिरसे जीवित करते है ना
हाँ चलो न फिरसे हम उस बचपन मे चलते है ना

कभी मिक्की माउस,कभी डोनाल्ड डक तो कभी शक्तिमान हम बन जाते थे
सेहत की चिंता कभी न थी बेफिक्री से हम कुछ भी खाते थे
मिक्की डोनाल्ड से आओ फिरसे हम बातें करते है ना
वो बेफिक्री जो कहीं खो चुकी है ,उसे फिरसे ढूंढने निकलते है ना
चलो न आज फिरसे हम बचपन मे चलते है ना

स्कूल न जाने के न जाने कितने सारे बहाने हम बना लिया करते थे
जो दोस्त कभी रूठते थे तो उन्हें झट से ही तो मना लिया करते थे
देखो न जिंदगी आज हमसे रुठ चुकी है उसे हम फिरसे मनाते है ना
जिंदगी के भंवर में न फंसते चले जाएं ऐसा कोई बहाना बनाते है ना
देखो न वो बचपन हमे पुकार रहा है
हम फिरसे एक बार बच्चे बनते है ना
हम फिरसे बचपन की गलियों में चलते है ना

©DEAR COMRADE (ANKUR~MISHRA) #विचार 

#Dil_Ki_Awaz_Labzon_Ke_Sath

चलो कुछ करते है
चलो कुछ करते है ना
भूतों की कहानियों से फिर से डरते है ना
वो जो कितने ही जहाजों के माल

sandy

'महात्मा फुले आणि बळीराजा' बळी राजाची कथा सर्वांना ठाऊक आहे. कारण बालपणापासून आपण ती ऐकत आलो आहेत. तथापि वाढत्या वयाप्रमाणे या #story #nojotophoto

read more
 'महात्मा फुले आणि बळीराजा'

             बळी राजाची कथा सर्वांना ठाऊक आहे. कारण बालपणापासून आपण ती ऐकत आलो आहेत. तथापि वाढत्या वयाप्रमाणे या
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile