Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बहिष्कार अर्थ मराठी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बहिष्कार अर्थ मराठी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बहिष्कार अर्थ मराठी.

Stories related to बहिष्कार अर्थ मराठी

    LatestPopularVideo

Kunal Salve

ती त्याच्या सोबत मन मारून जगते
सुखी तर खूप आहे बोलून,
मुळीच खुश नाही हे पण बोलते  ! #अर्थ #प्रेम 
#मराठी 
#लेखनी

Dil Se Dil Tak

#बहिष्कार
इस्लामिक आतंकवादी परिचय
पत्र देखकर"गोली"मारते हैं,
इस त्योहार आप भी परिचय पत्र देखकर
खरीददारी करें,
बिना"गोली"के ही मर जायेंगे।

बस जागरूक होने की जरूरत है

©Dil Se Dil Tak #बहिष्कार

Babli Gurjar

बहिष्कार #शायरी

read more

मुकेश डांगी

बहिष्कार #विचार

read more
ऐसा देश है मेरा 
चाईनीज MI कंपनी ने तीन महिने मे दस लाख से ज्यादा फोन बेचे है।
अब इन्ही फोनो से दिपावली पर 50 रु वाली झालर का विरोध करेगें। बहिष्कार

पूर्वार्थ

नही चाहिए तुम मुझे
और नही चाहिए 
तुम्हारा साथ...
नही चाहिए तुम्हारी यादें मुझे
नही चाहिए कोई शिकायत..
अंतर्मन से निकली हर वो आवाज
 जिसमे तुम शामिल होते हो
बहिष्कार करता हूं मैं..
उन सभी इच्छाओं का,
जिनमे तुम्हारा ध्यान अंश मात्र भी हो,
नही चाहिए तुम्हारी छवि के दर्शन
और नही चाहिए तुम्हारी आवाज जो
दिल की धड़कन बढ़ाती हो,
मिटा दूंगी मैं हर वो पल जिनमे तुम्हारे
साथ की यादें रही हो,
और तुम्हारे नाम से आवाह्न से
तुम्हारा चेहरा आंखो में उतरता हो...
नही चाहिए मुझे तुम अब कही भी,
नही चाहिए मुझे तुम अब कभी भी ।।

©पूर्वार्थ #बहिष्कार

Mahadev Son

बहिष्कार बहिष्कार बैन बैन अभी से... #Thoughts

read more
देश हित में
अभी से दिल ओर दिमाग से.....

जो भी लोग चंद पैसों के खातिर...
देश के खिलाफ काम रहे...

फिर चाहे वो फ़िल्म ही क्यों न...
सबका बहिष्कार करेंगें 





.

©Mahadev Son बहिष्कार बहिष्कार बैन बैन अभी से...

Vijay Milind

#चीन का बहिष्कार

read more
😡😡चीन को सबक😡😡

वो सीमा पर तैयार ही खड़े थे।
वो 20 शेर  हक के लिए ही लडे थे।
सोच रहे थे जैसे होगा हमला हम सम्भल कर जवाब देंगे।
जितना कारतूस है सारा का सारा ठूस देंगे।
पर शेरो से लड़ने भेडियो की टोली आई थी।
बन्दूकें नही चलाई पत्थरो की लड़ाई थी।
वो 800 दुश्मन हम 20 के सामने खड़े थे।
पर 20 शेर  भी किसी से कम नही लड़े थे
जिनकी आंखे पूरी नही खुल पाती है।
उनकी सेना रॉड और पत्थर बरसाती है।
ये पत्थर का शायद हमारे देशवासियो ने ही सिखाया है।
सेना पर तो खुद के देशवासियों ने भी पत्थर बरसाया है।
उस सैनिक की माँ का क्या हाल होगा।
जिसके बेटे की मौत की खबर उस चाइना के मोबाइल पे आई है।
मेने  तेरे घर चूल्हा जलाया तूने मेरे ही घर चिता जलाई है।
तू रुक देख हम क्या गुल खिलाते है।
तुझे तेरी करनी की सजा कैसे दिलाते है।
तूने मेरे बेटो को पत्थर से मरवाया है 
 रॉड से उनका सीना छलनी करवाया है।
तेरे चीनी चीज़ों का क्या हाल करता हूँ।
तेरी स्थिति को बदहाल करता हूँ।
मेरा देश भले ही खुद कितनी भी अनेकता दिखाता है।
पर याद रख जब देश पे कोई आंच आये,कैसे सबक सिखाता है।
हम सभी उन भाइयो की शहादत को बेकार नही होने देंगे।
तेरा भारत को हराने का सपना साकार नही होने देंगे।
तुझे देश का हर वासी हर तरफ से मात देगा।
तेरा हर चाइनीज आइटम हर तरह से त्याग देगा।
हम उस सभ्यता के  वंशज है जिसने दुनिया को बनाया है।
तेरे जैसे 36 सो को बनाया और मिट्टी में मिलाया है।
सुन चीन तुझे हम अब उठने नही देंगे।
तू कुछ भी कर ले भारत माँ का सर झुकने नही देंगे।
मेरा हर स्वदेशी चीनी को हटा देगा।
और तेरी अर्थव्यवस्था को पूरा घटा देगा।
तू तेरी टेक्नोलॉजी पे मत फूल।सारी ये हमसे कम है।
वो तो सब टिक टोक में उलझे थे।
नही तो तू पानी कम है।
तेरी सब चालाकी अब हम जान चुके है।
तेरे नापाक इरादों को हम पहचान चुके है
अब बस देश का उद्धार होगा।
स्वदेशी से देश मे चमत्कार होगा।

©Vijay Milind #चीन का बहिष्कार

Anshuman Pandey

चीन का बहिष्कार #बात

read more
चीन का बहिष्कार

अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा
अब ना फिर से मैं चाइनीज खाऊंगा
चाइना ने आज पूरे विश्व को रूलाया है
एक दिन मैं भी उसे बताऊंगा 
अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा

लाखों लोगों को ये दर्दो में डाला है अब कौन निकाले इन्हें
आज पूरी दुनिया करोना की मारी है ये क्या किया चिन तूने
पूरे विश्व में करोना फैलाया है आज तूने सब को रुलाया है
मासूमों को तूने बड़ा सताया है।

अब ना फिर से मैं चाइनीज लाउंगा
अब ना फिर से मैं चाइनीज खाऊंगा चीन का बहिष्कार

अमोल पाटील

#मराठी कविता #मराठी साहित्य #मी मराठी #माय मराठी #असेच मराठी #जीवन मराठी #nojotophoto

read more
 #मराठी कविता
#मराठी साहित्य
#मी मराठी
#माय मराठी
#असेच मराठी
#जीवन मराठी

DR. LAVKESH GANDHI

बहिष्कार # बहिष्कार_चीन # yqchallenge yqthoughts

read more
स्वयं से शुरुआत

चलो आज से एक अच्छी शुरुआत करते हैं 
"मेड इन चायनीज" सामान का बहिष्कार करते हैं 
 #बहिष्कार #
#बहिष्कार_चीन #
#yqchallenge #yqthoughts
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile