Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रकाश वर्ष Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रकाश वर्ष from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रकाश वर्ष.

    LatestPopularVideo

Suyash

Dedicating a #testimonial to Tanseer Khan खान साहब आपको सोंच को हम सलाम करतें है 🙂🙂🙏🙏 जो लोगों में आपसी मजहबी बैर है वो आपकी सोंच से सीखे #godblessyou #thankful #Godisone #allthebest #suyashtestimonial #suyashthoughts

read more
ईद हो या हो दशहरा या हो प्रकाश वर्ष या क्रिसमस ,
सोंच से सभी धर्मों का सम्मान कर के इन्होंने दिखाया ,
वसुधैव एव कुटुम्बकम को सच कर के इन्होंने दिखाया ,
मज़हब नहीं सिखाता बैर रखना इन्होंने सिध्द कर दिखाया ।।


⚛️=🕉️=✡️=☸️=☯️=✝️=☪️=☮️=🕎=☦️=🔯 Dedicating a #testimonial to Tanseer Khan 

खान साहब आपको सोंच को हम सलाम करतें है 🙂🙂🙏🙏

जो लोगों में आपसी मजहबी बैर है वो आपकी सोंच से सीखे

Lamha

#Smoothguitar विचार करो बंधे हुए हो क्या? सूझता नहीं क्या करूं क्या ना करूं? #Motivational

read more

JALAJ KUMAR RATHOUR

यार कॉमरेड, यादों के समंदर में जब भी गोता लगाता हूं तो तुमसे जुड़ा कोई न कोई वाकया सामने आ ही जाता है।आज अचानक से फिजिक्स की ट्यूशन का वो दि #जलज

read more
यार कॉमरेड,
यादों के समंदर में जब भी गोता लगाता हूं तो तुमसे जुड़ा कोई न कोई वाकया सामने आ ही जाता है।आज अचानक से फिजिक्स की ट्यूशन का वो दिन याद आ गया जब तुम न्यूटन के नियमो को बड़बड़ाते हुए अचानक मुझसे टकराई थीं।"देख कर नहीं चल सकते?"  का ताना भी तुमने ही कसा था ।मुझे नहीं पता उस दिन तुमसे टकराना मेरी गलती थीं या नहीं।लेकिन हां इतना जरूर जानता हूं कि कुछ गलतियां बड़ी सही होती है। पूरी क्लास में, मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता था।जैसे शायद न्यूटन ने सेब के बारे में सोचा होगा ।यार हम भी कितने अजीब होते हैं कभी कभी सालों के पल भर में बीतने की दुआ करते हैं तो कभी कभी पल भर के साल में तब्दील होने में।उस रोज वहीं दिन था।कॉलेज की फेयर वेल थीं उस रोज।लेकिन मेरे साथ ना ही कुछ फेयर हो रहा था ना ही वेल।लाल साडी में तुम न्यूटन के सेव सी लग रही थीं। मैं सोच रहा था कि काश तुम मेरे सिर पर गिरती।स्टेज पर जब तुमने रूंदे गले से"कल कॉलेज बंद हो जाएगा " वाला गाना गाया था।उस दिन मुझे समझ नहीं आया था कि तुम्हारे दिल में भी वही प्रतिक्रिया थी जो मेरे दिल में तुम्हारे लिए थीं।काश पढ़ लिया होता मैंने न्यूटन के तीसरे नियम को।आज जब तुम्हारी सहेली ने सब बताया तो आंखे भर आयीं।मेरे ह्रदय के भावों ने मिलकर मेरे आंसुओं की श्यानता को बड़ा दिया ।मुझे नहीं पता तुम मुझसे कितनी प्रकाश वर्ष दूर हो ।लेकिन हां एक दिन जरूर हम किसी ब्लैकहोल में साथ मिलेंगे ये उम्मीद है।
तुम ही तो कहती थी कि यार " कुछ  लोग बर्बाद होकर भी आबाद हो जाते हैं।"
....#जलज कुमार

©JALAJ KUMAR RATHOUR यार कॉमरेड,
यादों के समंदर में जब भी गोता लगाता हूं तो तुमसे जुड़ा कोई न कोई वाकया सामने आ ही जाता है।आज अचानक से फिजिक्स की ट्यूशन का वो दि

AB

यह अपेक्षाएं सब उपेक्षाओं का कारण बनी हमेशा.,. और मुझे रहना था तटस्थ,. यह अल्प निर्वाण मेरे जीवन में खड़ी करता गया एक ऐसी दीवार जो

read more
.............    
      यह अपेक्षाएं सब उपेक्षाओं का कारण बनी हमेशा.,. और मुझे रहना था तटस्थ,. यह अल्प निर्वाण मेरे  जीवन में खड़ी करता गया एक ऐसी दीवार जो

अशेष_शून्य

(पोस्ट उदासीन उबाऊ और लंबी है ... धैर्य हो तो ही पढ़ें 🤗) ऐसा बचपन से होता है जब भी कुछ छूट ने लगता है तो उसके पीछे पीछे दौड़ने लगती हूं कि

read more
बस यूहीं— % & (पोस्ट उदासीन उबाऊ और लंबी है ... धैर्य हो तो ही पढ़ें 🤗)

ऐसा बचपन से होता है जब भी कुछ छूट ने लगता है तो उसके पीछे पीछे दौड़ने लगती हूं कि

Pankaj Prakash

प्रकाश #कॉमेडी

read more

Biikrmjet Sing

वाहेगुरू जी

©Biikrmjet Sing #प्रकाश

Biikrmjet Sing

1. कबीर गरब न किजीयै रंक न हंसिए कोए।। अजे सो नाओ समुद्र मैं क्या जानो क्या होए।।

अर्थ:- हे मन रूपी कबीर कभी अपने ऊपर हंकार न करो न ही किसी गरीब पर हंसो क्योंकि अभी हमारी खुद की नाव भी भवसागर यानी त्रे गुण में है क्या जाने कब परमात्मा कौन सा खेल कर दे।।

2. सूरत शब्द भवसागर तरियै नानक नाम वखाने।।

अर्थ:- संतो द्वारा बताई हुई विधि से सुरति से प्रकाश को ध्याने से भवसागर तरा जा सकता है।। ऐसा नाम संत जन अपने मुख से वखान यानी भाख्या करते हैं।।

3. संत जना सुने शुभ बचन सर्ब व्यापी राम संग रचन।।

अर्थ:- संत जन द्वारा नाम की विधि के व्यख्यान के शुभ वचन सुने तोह मन सर्ब व्यापी राम यानी प्रकाश संग रचना यानी रमना शूरु हो गया।।

©Biikrmjet Sing #प्रकाश

कुमार सौरव

प्रकाश

read more

कवी दिपक सोनवणे

प्रकाश

read more
या अंधारलेल्या वाटेलाच 
मी माझा प्रकाश शोधणार
मनातून अंधार घालवणार
त्यासाठी हवं ते सर्व करणार प्रकाश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile