Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ.

    PopularLatestVideo

Dr.Gaurav Verma

प्रारम्भ.... #togetherforever #शायरी

read more
अब जब भी तुम आईना देखोगी
बदली बदली सी नजर आओगी
🍁

©Gaurav Verma प्रारम्भ....

#togetherforever

Manyu Manish

#ईश्वरीय विधान???

read more
मैं इस मान्यता को अस्वीकार करता हूँ कि दुनिया में जो कुछ भी होता है सब ईश्वर की मर्ज़ी से होता है, उसकी इच्छा के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। अगर आप इसे मानते हैं तो आपको हत्यारों,लुटेरों, बलात्कारियों को ईश्वरीय इच्छा पूरी करने का माध्यम मात्र मानना पड़ेगा। अपनी अक्षमता,अरुचि, अनिच्छा, अपराध बोध, अपने कर्मों को न्यायोचित सिद्ध करने के लिए इस मान्यता का फायदा कुछ लोग उठाते हैं। 
@मन्यु आत्रेय #ईश्वरीय विधान???

Nandmohan Mishra

दंड विधान

read more
mute video

Vidhan Mandal

#कश्ती @विधान

read more
कश्ती जिंदगी की कश्ती उनके भरोसे मत छोड़ना 
जिनसे आप प्यार करते हो।
नहीं तो अंजाम टाइटेनिक जैसा होगा। #कश्ती @विधान

Hasanand Chhatwani

विधी का विधान ##

read more
 #विधी का विधान ##

Ek villain

# ईश्वर का विधान

read more
हम सभी परम पिता परमात्मा के पुत्र हैं वह हम सभी पुत्रों को समान रूप से चाहते हैं पर वह जिन्हें योग्य विश्वसनीय और इमानदार समझते हैं उन्हें अपनी क्रश शक्ति का कुछ अंश इसलिए सौंप देते हैं कि वह उसके ईश्वर उद्देश्यों की पूर्ति में हाथ बढ़ाएं धन बुद्धि स्वास्थ्य शिल्प चतुरा मनोबल नृत्य आदि शक्ति आदि ने अधिक मात्रा में दी गई है वह अधिकारी नगर अधिकारी को देकर राजा कोई पक्षपात नहीं करता बल्कि अधिकार योग्य व्यक्ति से अधिक काम लेने की नीति बढ़ता है परमात्मा भी कुछ थोड़े से लोगों को अधिक संपन्न बनाकर अपने अन्य लोगों के साथ अन्याय नहीं करता उस ने सभी को समान रूप से विकसित होने के अवसर दिए हैं वह पक्षपात करें तो फिर समदर्शी और दयालु कैसे कहा जा सकता है भोजन वस्त्र आवास तथा जीवन यापन की उचित आवश्यकताएं पूरी करने वाली वस्तुएं प्रभु प्रदाता प्रत्येक व्यक्ति के लिए वेतन के समान है आलसी आकर मणि उल्टे सीधे काम करने वाले लोगों का वेतन कट जाता है और उन्हें किनी आशाओं में आभा ग्रस्त रहने को विश्वास होना पड़ता है जो परिश्रम पुरुषार्थी सीधे मार्ग पर चलने वाले हैं वह अपना उचित वेतन यथा समय पाते हैं रहते हैं इस वेतन के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की शक्तियां लोगों को जन्मजात मिली होती है यह शक्तियां केवल इस उद्देश्य के लिए होती है कि इनमें उत संपन्न कोई व्यक्ति अपने से कमजोर लोगों को ऊपर उठने में लगाया था प्रत्येक समृद्धि मनुष्य को प्रभु ने यह कर्तव्य सौंपा है कि वह अपने जो कमजोर हैं उनकी मदद करने में इन शक्तियों को क्या व्यर्थ किया जाए जैसे कि यदि कोई सुशिक्षित है तो उसका फर्ज है कि आज शिक्षित लोगों को शिक्षक का प्रचार करें कोई शक्तिशाली है तो उसका कर्तव्य यह है कि निर्मल ओं को सताने वालों को रोके धनवान के निकट धन इसलिए आम नेता के रूप में रखा गया है कि वह इसके उपयोग से विद्या बुद्धि व्यवसाय संगठन सद ज्ञान आदि का इस प्रकार नियोजन करें कि उसमें जरूरतमंद लोगों को अपनी चतुर्मुखी उन्नति कर सकें

©Ek villain # ईश्वर का विधान

Madhab

विधि के विधान #ज़िन्दगी

read more
mute video

someone special

----चिता जलाना प्रारम्भ करो----
बन्द करो अब शमा जलाना ,चिता जलाना प्रारम्भ करो,
एक निर्भया और बनी, तो दोषी को  लहू लुहान करो,
बंद करो अब शमा जलाना, चिता जलाना प्रारम्भ करो,
बंद करो अब इंसाफ की मांग ,खुद के हाँथ कमान धरो,
एक बार जो जिस्म टिटौले, उसके प्राण आहुति धरो,
बंद करो अब शमा जलाना, चिता जलाना प्रारम्भ करो,
ना रहम करो तुम उसपर, जिसने रहम का पाठ पढ़ा नहीं,
जो हवस मिटाता रहा बदन की,उसके रहम से डरा नहीं,
आज अगर तुम  माफ करोगे, कल वो खुद पर इतराएँगे,
ना वो सुधरे थेे ,न वो सुधरेंगे,फिर से  वो निर्भया बनाएंगे,
तुम हो देश के करता धरता,क्या तुमने यह ध्यान धरा नहीं,
आंख खोल कर देख लो, क्या प्रियंका अब निर्भया नहीं,
भूल गए तुम गुज़रे दिन ,क्या तुमको भी यह ध्यान नही,
बिन पोशाक जली थी रेडडी,क्या यह भी तुमको ज्ञान नहीं,
बन्द करो अब शमा जलाना ,चिता जलाना प्रारम्भ करो,
एक और निर्भया बनी,तो दोषी को लहू लुहान करो,
बन्द करो अब शमा जलाना, चिता जलाना प्रारम्भ करो,
---NAGENDRA (GUSTAKHI MAAF) #चिता#जलाना#प्रारम्भ#करो....

U shivan rajauria

#Hindidiwas हिंदी का प्रारम्भ #जानकारी

read more
mute video

JAYDEV MISHRA

#प्राकृतिक दंड-विधान

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile