Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्यों नहीं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्यों नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्यों नहीं.

Stories related to क्यों नहीं

    LatestPopularVideo

JYOTI GUPTA

क्यों नहीं।।।।।।।।।।।।।

read more
रूठूंगी मै तुमसे एक दिन इस बात पे
जब रूठी तो मनाया क्यों नही।।

कहते थे तुम तो करते हो मुझसे प्यार
जो दिखाया मैंने नखरा तो उठाया क्यों नही।।

मुंह फेर कर जब मैं खड़ी थी वहा
बुलाकर पास सीने से लगाया क्यों नहीं।।

पकड़ कर तेरे हाथ पूछूंगा मैं तुमसे
हक अपना मुझपर जताया क्यों नही।।

इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी था
उलझा था अगर मुझसे तो सुलझाया क्यों नही।।

 क्यों नहीं।।।।।।।।।।।।।

Nakul Paul

#क्यों नहीं

read more
#क्यों नहीं।

बेशक है दिल उदास पर  हम मुस्कुराते क्यों नहीं।
बेशक है ज़िंदगी नाराज़ पर हम उसे मनाते क्यों नही।
कोई हमको पसन्द नहीं, किसी को हम पसंद नहीं।
जो चाहते है हम कभी होता वो नहीं
कभी होता है वो जो चाहते हम नहीं।
क्या मुश्किलें इतनी बड़ी है कि कोई समाधान ही नहीं।
पटरी पर लौटने का कोई प्रावधान है नहीं।
जो भी हुआ उसी का मज़ा हम उठाते क्यों नहीं।
ज़िन्दगी को उसी के बहाव में हम बहाते क्यों नहीं
जिंदगी के हर एक  पल में  हम मुस्कुराते क्यों नहीं।
 #क्यों नहीं

pragati chavre

क्यों नहीं....

read more
कहते है लोग जमाना ख़राब है,पर हम नहीं
कहते है ,रहते झुटे मुखड़े यहा, पर हम नहीं,
फिर क्यों इस लोगो की बातों को अपनाने लगे,हमें नहीं
क्यों इन लोगों से घबराने लगे,हिम्मत क्यों नही
हम तो कल भी आपके साथ थे ,आज भी है,फिर आप क्यों नहीं। क्यों नहीं....

Vikas Dhaundiyal

 #क्यों #नहीं

Shilpi Saxena

क्यों नहीं #कविता

read more
आँखों मे छुपे अश्कों की
कहानी बयां नही होती
क्यों नहीं तड़प इस दिल की
मेरे लफ्ज़ों मे बयां होती
मुस्कुराहट मे छिपी हँसी मेरी
क्या इतना कमाल करती है क्यों नहीं

pragati chavre

क्यों नहीं....

read more
कहते है लोग जमाना ख़राब है,पर हम नहीं
कहते है ,रहते झुटे मुखड़े यहा, पर हम नहीं,
फिर क्यों इस लोगो की बातों को अपनाने लगे,हमें नहीं
क्यों इन लोगों से घबराने लगे,हिम्मत क्यों नही
हम तो कल भी आपके साथ थे ,आज भी है,फिर आप क्यों नहीं। क्यों नहीं....

Anuj Ray

# मुस्कुराते क्यों नहीं" #शायरी

read more

Kavi Swaroop Dewal Kundal

क्यों नहीं करता #शायरी

read more
जो आता है मेरी तन्हाईयों में रूख दुबारा क्यों नहीं करता 
मेरी वीरानियों में साथी कोई मुझको पुकारा क्यों नहीं करता
इक बार सुन लेता  है मेरी दर्द-ए-दिल की दास्तां 
 न जाने कोई दूसरी मर्तबा ग़ुफ्तगू गंवारा क्यों नहीं करता
साथ गर ना दे सको तो हाथ भी न बढ़ाओ मेरी तरफ 
मैं तो मदहोश हुं गमों से आपका होश कोई इशारा क्यों नहीं करता 
ये किसी का आधा-अधूरा आकर जाना जानलेवा है मेरे लिए 
क्यों  लिए बैठा हैं तू इश्क का कर्ज इसे अब उतारा क्यों नहीं करता क्यों नहीं करता

Ks Vishal

क्यों नहीं #intimacy #शायरी

read more
मिलने तो रोज बुलाती हो
बातें करती क्यों नहीं
वैसे तो सब बता दिया तुमने
नंबर बताती क्यों नहीं।

©Ks Vishal क्यों नहीं

#intimacy

Anita Adhikari

"मै क्यों नहीं "?... #Life_experience

read more
मेरा सवाल खुद से "मै क्यों नहीं " ?
हर कोई खुश है अपनी ज़िंदगी में तो फिर मै क्यों नहीं ?
क्या,मै खफा नहीं हो अपने आपसे तो फिर मै खुश क्यों नहीं ?
हाँ,मैं प्यार के लिए भूखी हूँ लेकिन अपने लिए इतना प्यार क्यों नहीं ?
क्यों,मैं दूसरों पर भरोसा करती हूँ इतना
कि मुझे अब खुद पे इतना भरोसा क्यों नहीं ?
क्यों,मैं अब हर किसी से दूर भाग रही हूँ
 मैंने तो कभी भागना सीखा ही नहीं?
क्यों,मैं चाहती हूँ की कोई साथ हो मेरे 
क्या,मैं अपने लिए अकेली काफी नहीं ?
क्यों,अब मै अपने ही सवालों में उलझी रहती हूँ
मुझे तो उलझना पसद ही नहीं ?
क्यों,मैं इन सवालों के जवाब किताबों में खोज रही हूँ
क्या,मैं अब खुद के सवाल के जवाबा के काबिल नहीं ? "मै क्यों नहीं "?...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile