Nojoto: Largest Storytelling Platform

New केसरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about केसरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, केसरी.

    LatestPopularVideo

kt

केसरीया# #Anger #विचार

read more
केसरिया महबूब नही इश्क होता है! 
हसने से ज्यादा बेहतर अश्क होता है! 
यहा जो काबिल हो गये उन्हे जितनी 
खुशी नही होती उस्से ज्यादा लोगो को 
उन्हे देखकर रश्क होता है! 
सबसे गेहरा घाव देने वाला हथियार 
इन्सान का अपशब्द होता है! 
लोग सरताज बन्ने की जिद्द करते है! 
मगर हमेशा बादशाह ये वक्त होता है! 
लोग आपस मे मनमुटाव कर के 
रिश्ते खराब कर लेते है! 
पर एक परिवार कई तुफान झेलने 
वाला दरख्त होता है! 
ख्वाब पूरा करने के लिये  चालाकी 
का पैतरा ये गलत होता है! 
क्योकी जिन्दगी बसर करने के 
लिये सासो के साथ जरूरी रक्त होता है!
और कभी न कभी तो वो मालिक सजा 
देता ही है 
यारो उसका नियम बढा सख्त होता है 
u known me 
👑Name.of.king 👑

©kt केसरीया#
#Anger

Roohi Bhargava

तेरा यों नज़रें घुमा लेना, 
वो चेहरा छुपा लेना, 
वो मीठी सी मुस्कान, 
वो रूमानी अंदाज़,
वो तल्ख आवाज़, 
सब याद है,
बस तेरा चेहरा अनजान है... 
केसरीया बालम... 
तेरा ही इंतज़ार है।  #केसर #केसरीया #YQDidi

savita singh Meera

शा़यर बाबु

केसरी #nojotophoto

read more
 केसरी

Vishu Rao

जुब्बा केसरी #शायरी

read more

k. k

# जुंबा केसरी #मीम

read more
विमल (जुबां केसरी) गुटखे का Ad मैं करूँ # जुंबा केसरी

Rohit Bairag

#रँग केसरी #कविता

read more
रँग केसरी , रँग भगवा , दिन दिन मुझपर चढता जाए।
ऐसा मोह लगे माटी का की और मोह कोई चढ ना पाये,
पागलपन हो तो देशभक्ति का , पहचान मेरी हो भारत भूमि,
मेरे तन मन मैं इस मिट्टी की, खुशबू इतनी मिल जाए।
रँग केसरी, रँग भगवा..........

उठे ललकार हर मुख से , हर जन प्रताप हो जाए।
फिर पावन हो पानी गंगा का , लक्ष्मीबाई सी हर नारी हो जाए।
धनुष उठे फिर पृथ्वीराज सा, शिवाजी की तलवार लहाराए।
भगत सिंह सा हो मतवाला , शेखर की फिर बन्दूक चल जाए।
स्वपन अधुरा हो पुरा उनका, सिन्धू फिर भारत की हो जाए।
लत लगे तो देश प्रेम की ,और हर युवक इसका आदी हो जाए।
उठे प्रचंड जवाला हर सीने में, आग सुर्य की कम पड जाए।
गुरु गोविंद सा बलिदानी हो , कटे शीश धड़ फिर लडता जाए।
रँग केसरी, रँग भगवा, ........

चाणक्य सा गुरु मिले, चंद्रगुप्त हर बालक हो जाए।
विक्रमादित्य जगे भितर सबके
स्वपन अखंड भारत का सच हो जाए।
दाग मिटे सब अब इस भूमि की काया से,
राम राज्य फिर स्थापित हो जाए।
प्राण दान की शक्ती जागे अब हर मन के भीतर,
जुनन अशोका सा चढ जाए
भुगत चुके जो वो अब ना भुगते ,
फैन सांपो का अब कुचला जाए।
इतिहास लिखे अब फिर सर्वण आखर में ,
धवज केसरी प्योर भूमंडल पर लहराए।
रँग केसरी , रँग भगवा......... #रँग केसरी

Pushpendra Pankaj

#roshni मेवाड़ केसरी #कविता

read more

Mamta kumari

पंजाब केसरी #LalaLajpatRai

read more
If I had the power to, आप जन्म लिए हिंदुस्तान के पंजाब प्रांगण में 
हिंदुस्तान के लिए खून बहाये चोरी -चोरा के मैदान में
ब्रिटिश सरकार को देश से खदेड़ भगा दिया और
लाठी का चोट खा-खा डटे रहे जंग के मैदान में ।

©Mamta Kumari पंजाब केसरी

#LalaLajpatRai

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

रंग केसरी #Saffron #कविता

read more
बिखेर दिया है अम्बर में रंग केसरी।
दुल्हन सी सज गई प्रकृति ओढ़ चुनरिया लाल।
अवनि ने भी कर लिए सोलह श्रृंगार।
आजादी का अमृत महोत्सव लाया देखो रंग केसरी।।

©Veena Kapoor रंग केसरी 
#Saffron
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile