Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहानियां और कविताएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहानियां और कविताएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहानियां और कविताएं.

    LatestPopularVideo

VIKASH UPADHYAY

पूरी कहानियां और कविताएं आप को जरूर मिलेगी इसके लिए आप को हमसे जुड़े रहना होगा।

read more
आसान मंज़िल 🌹🌹〽vu〽️🌹🌹
।।कुछ ऐसा लिखूं की शायर हो जाऊ।।
कायर तो फायार ही हो जाए 
कई शेर का कायल हो जाए।
।।जीते वहीं हैं जो शेर होते हैं,
बाकी ही मिटी के ढेर होते हैं।।
।।अपनी गमों की नुमाइश ना कर
अपनी नसीब की आजमाइश ना कर
जो तेरा हैं वो आएगा एक दिन तेरे पास 
हर रोज उसे पाने की ख्वाइश मत कर।।
जब कलम सोच लिखतीं हैं तो 
Beautiful poem
इस कविता के अंत में कोई कसम नहीं है क्योंकि ये कविता इतनी अच्छी है आप खुद शेयर किये बिना नहीं रह पाओगे।
लेती नहीं दवाई "माँ",
जोड़े पाई-पाई "माँ"।
दुःख थे पर्वत, राई "माँ",
हारी नहीं लड़ाई "माँ"।
इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई "माँ"।
दुनिया के सब रिश्ते ठंडे,
गरमागर्म रजाई "माँ" ।
जब भी कोई रिश्ता उधड़े,
करती है तुरपाई "माँ" ।
बाबू जी तनख़ा लाये बस,
लेकिन बरक़त लाई "माँ"।
बाबूजी थे सख्त मगर ,
माखन और मलाई "माँ"।
बाबूजी के पाँव दबा कर
सब तीरथ हो आई "माँ"।
नाम सभी हैं गुड़ से मीठे,
मां जी, मैया, माई, "माँ" ।
सभी साड़ियाँ छीज गई थीं,
मगर नहीं कह पाई  "माँ" ।
घर में चूल्हे मत बाँटो रे,
देती रही दुहाई "माँ"।

बाबूजी बीमार पड़े जब,
साथ-साथ मुरझाई "माँ" ।

रोती है लेकिन छुप-छुप कर,
बड़े सब्र की जाई "माँ"।

लड़ते-लड़ते, सहते-सहते,
रह गई एक तिहाई "माँ" ।

बेटी रहे ससुराल में खुश,
सब ज़ेवर दे आई "माँ"।

"माँ" से घर, घर लगता है,
घर में घुली, समाई "माँ" ।

बेटे की कुर्सी है ऊँची,
पर उसकी ऊँचाई "माँ" ।

दर्द बड़ा हो या छोटा हो,
याद हमेशा आई "माँ"।

घर के शगुन सभी "माँ" से,
है घर की शहनाई "माँ"।

सभी पराये हो जाते हैं,
होती नहीं पराईll
          मां

अच्छा लगे तो और एक नए 
सोच को अपनाए और कुछ अच्छा करे।

🌹🌹〽vu〽️ 🌹🌹

©minivkash पूरी कहानियां और कविताएं आप को जरूर मिलेगी इसके लिए आप को हमसे जुड़े रहना होगा।

Sneha Agarwal 'Geet'

जब बारी आती है प्यार मोहब्बत की तो सहसा ही याद आती है सभी को राधा कृष्ण की वो सुंदर सी जोड़ी। जिस पर न जाने कितनी ही ग़ज़लें, #कविता #साहित्य_सागर #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet

read more
जब बारी आती है 
प्यार मोहब्बत की
तो सहसा ही
याद आती है सभी को
राधा कृष्ण की
वो सुंदर सी जोड़ी।
(पूरी रचना कैप्शन में पढ़ें।)

©Sneha Agarwal 'Geet' जब बारी आती है 
प्यार मोहब्बत की
तो सहसा ही
याद आती है सभी को
राधा कृष्ण की
वो सुंदर सी जोड़ी।
जिस पर न जाने
कितनी ही ग़ज़लें,

vishal gupta

गीत, ग़ज़ल, कविताएं और कहानियां #Poetry

read more
"मैं इक चमन हो जाऊं, तुम अब्सार हो जाओ,
मैं लकीर हाथ की हो जाऊं, तुम इख़्तियार हो जाओ।
कुछ इस तरह हो जाएं, हमतुम प्यार का नगमा,
मैं मिज़राब हो जाऊं, तुम सितार हो जाओ। गीत, ग़ज़ल, कविताएं और कहानियां

Avi Oberoi

कविताएं और अल्फाज़ !! #poem

read more

Vickram

किस्से और कहानियां,,, #शायरी

read more
किस्से और कहानियां,,,,,












.

कैसे बताऊं तुम्हे की किस तरह जुड़ चुके हैं तुमसे।
लगता है कि जैसे हम दोनों की एक ही जिंदगी हो ।
इस जिंदगी का हर ख्वाब एक ही जैसा हो जैसे  ।
तेरी सारी कहानी शायद मेरी किस्सों से जुड़ी हो ।

©Vickram किस्से और कहानियां,,,

Anushaka Singh

HeartfeltMessage शायरीकविताएं कहानियां दिल से 🌹❤️🌹❤️

read more

Rajiv

मैं और मेरी कविताएं

read more
सार्थक सवालों के,  
मनमाने वाक्यांशों के साथ, 
तुम्हारा जवाब......
मुझे तुम्हें पूछने में
तुम्हें कुछ कहने में,
बहुत देर हो चुका है।
शायद!मुझे कुछ समय लगेगा...
अपनी अधूरी कहानी को,
फिर से समझने में।
अविश्वसनीय रूप से,
सांसारिक दुनिया में,
संभवतः हमारी कहानी में, 
अंतर हो सकता है।
क्योंकि सच्चाई यह है कि...
आधे-अधूरे साधन में प्यार, 
कभी-कभी..हमेशा से, 
अपना रास्ता बदल लेता है।
क्योंकी ? प्रकृति के, 
सरल और दयालु, 
इशारों को समझने के लिए,
कभी-कभी दर्द होना, 
और खुद को समझना ही, 
मेरे लिए बेहतर विकल्प है। 
                          -राजीव

©Rajiv मैं और मेरी कविताएं

Kavi prashant

#worldbestfriendday # मैं और मेरी कविताएं #शायरी

read more
तुम इश्क लिखना,
मैं अपने वतन से करूंगा
गर  बात आई ,
 सीमा पर जाकर मरने की 
तो दावा है
 मेरा की सबसे पहले मैं मरूंग

©Kavi prashant #worldbestfriendday 
# मैं और मेरी कविताएं

Mithlesh Kumar

अच्छी और सुंदर प्यार की कविताएं

read more

Tarun Raaj

अनसुनी कहानियां #सीखना और सिखाना #विचार #ज़िन्दगी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile