Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सब्जियों में कीट नियंत्रण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सब्जियों में कीट नियंत्रण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सब्जियों में कीट नियंत्रण.

    PopularLatestVideo

Kuldeep Singh

कीट नाशक #शायरी

read more
खरपतवार जैसी बढ़ रही है, जिंदगी में ये मुसीबत। 
कोई कीट नाशक का छिड़काव तो करो यारों, 
अच्छी फसल सारी खराब हो रही है।।


                 कुलदीप सिंह कीट नाशक

Ek villain

#अपराध नियंत्रण में विफलता #chocolateday #Society

read more
बीज बोते वक्त हम एक परिकल्पना तो करते ही हैं कि इस वृक्ष से हमें कैसे और कौन से फल खाने को मिलेंगे स्वाभाविक है कि 1947 में जब देश विभाजन के बाद दिल्ली में रिफ्यूज बताए गए तो कस्तूरबा नगर की परिकल्पना भी एक सुंदर स्थान के रूप में की गई जिसका दो और इस स्थान के नाम से भी होता है इसे अहिंसा का पुजारी जीवन संगी कस्तूरा के नाम से सूचित किया गया है जो भी कस्तूरा नगर जहां गणतंत्र दिवस के दिन एक युवती के साथ अपराध हर समर्थन देगी और घिनौना के तार तार किया गया है यहां किसी ने यह सवाल सोचा है या सब अपने कसूर नगर में क्यों हुआ जहां पुलिस किसी मामले की जांच को इलाके में जाने चाहे तो मजा आज है वह कदम रख दे औरत ही वह पुलिस वालों को लताड़ कर उल्टे पांव फिर देती है लिहाज पुलिस इस इलाके में जाने से कतराती है बाहर बैरिकेड लगाकर जरूरी अपने दायित्वों की पूर्ति करती है आपको याद ही होगा लगभग ढाई साल पहले भी इसे कस्तूरबा नगर में ऐसे राजकुमारी की हत्या पुलिस बूथ के पास कर दी गई थी उस समय भी आसपास के लोग तमाशा बानी बने रहे थे यह उसी स्थान पर उस वक्त भी रहा था जब एक युवती इज्जत सरेआम तार-तार हो रही थी इस समूह में अपराधी को तो बल मिलता है मानवता भी कितनी अपमानित होती है इसका आलम चुप रहने वालों की भी कोर्स काश होता है इतिहास में भी यह परिलक्षित होता रहता है अपराधियों के उद्धरण से तो समाज को नुकसान हुआ है उसमें दुगनी सिटी इस महीने पहुंचा रही है इसी तरह की घटनाओं पर महिलाओं के साथ सड़क पर सरेआम हो रही छेड़छाड़ पर कोई हस्तक्षेप क्यों नहीं

©Ek villain #अपराध नियंत्रण में विफलता

#chocolateday

Dr. Pradeep Kumar

शुगर में आठ सब्जियों का प्रयोग ना करें । #Knowledge

read more
mute video

Anjali Jain

नियंत्रण में....१८-०१-२२ #humantouch #विचार

read more
एक अच्छे और आदर्श शिक्षक के
 मार्गदर्शन और नियंत्रण में
 विद्यार्थी को थोड़ी तकलीफ तो होती है 
पर जीवन संवर जाता है 
वैसे ही मोदी जी और योगी जी के
 मार्गदर्शन और नियंत्रण में
 थोड़ी तकलीफ़ अवश्य होती होगी लोगों को,
 पर पूरे देश का 
जीवन संवर रहा है!!

© Anjali Jain नियंत्रण में....१८-०१-२२
#humantouch

Ek villain

#आत्म नियंत्रण मानव जीवन में #adventure #Society

read more
जहां गतिशील है वहां निर्माण भी जरूरी है वहां चाय भौतिकी स्तर की गतिशील हो या मानसिक स्तर कि यदि गति पर नियंत्रण का विधान नहीं है तो दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता बहुत ही कि स्तर पर किसी भी तरह के वाहन होते हैं मैं ब्रेक भी होते हैं वहां चालक स्थिति परिस्थिति के अनुसार ब्रेक का उपयोग करते हुए गंतव्य तक पहुंचते हैं इस तरह का निर्माण मन के स्तर पर भी जरूरी है सबसे तेज मन ही चलता है गोस्वामी तुलसीदास ने पीपर पात सारी मंडोला चौपाई में स्पष्ट कहा है जिस प्रकार हल्की सी हवा चलने से पीपल के पत्ते हिलने लगते हैं उसी प्रकार किसी भी तरह की परिस्थितियां आती है तो सबसे पहले मन पर उसका प्रभाव पड़ता है पर चंदा के क्षणों में मनुष्य ने लगता है यह उतरना भी कभी-कभी घातक हो जाता है जबकि दुखों के निर्णयों में निराशा और कंटाडीह के मन की सारी शिक्षा ऋण हो जाती है अगर मन करे तो पाएंगे कि जब हम सब कुछ अनुकूल होने पर मन के निरंकुश होने का खतरा बन जाता है और व्यक्ति मनमानी करने लगता है वही परिस्थिति स्थिति नगर का कार्य करने लगती दोनों संगठन कर देती है हर धर्म में संयम नियम से जीने के उपाय बताए गए हैं आज भी कहा जा सकता है

©Ek villain #आत्म नियंत्रण मानव जीवन में

#adventure

Ek villain

#राजनीति में परिवारवाद पर नियंत्रण #Save #Society

read more
दोनों महापुरुषों का जो राजनीति में परिवाद भ्रष्टाचार जातिवाद के इस्तेमाल के लिए विरोध शास्त्री की बनियानी पर वह समाजवाद को शासन का मुख्य आधार बनना चाहते थे मगर इन दिनों मानव समाजवादी राजनीति का पर्याप्त बन गया है परिवारवाद भ्रष्टाचार और जातिवाद दरअसल 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को समाजवादी राजनीति के कितने पूरा रोज नेताओं द्वारा जेपी लोहिया के कर्मा जयंती पर पुण्यतिथि मनाई जाने का अवसर था इसलिए यह विमर्श के केंद्र में आया कि आखरी और आंदोलन से निकले नेतागण जो बिहार व उत्तर प्रदेश की राजनीति में सत्ता के केंद्र में रहे उनके विचारों को कितनी अहमियत देने दे पाएंगे

©Ek villain #राजनीति में परिवारवाद पर नियंत्रण

#Save

Deepti Dua

नियंत्रण #विचार

read more
mute video

Arora PR

नियंत्रण #विचार

read more
mute video

Saurav Dangi

आपके किसी विशेष व्यवहार का कारण अधिकांशत किसी विशेष बात के लिए आप की प्रशंसा होता है अतः आपको कोई और ही नियंत्रित कर रहा होता है... #नियंत्रण

Parasram Arora

नियंत्रण.....

read more
नियंत्रण  अभिशाप नहीं
   वरदान हैँ 
बगीचा  माली के नियंत्रण में  सौंदर्य  का प्रतीक   बन जाता हैँ 
आभूषण  तिजोरी के नियंत्रण में   अपनी  अस्मिता  बचाने में   सफल होता हैँ 
नदी  किनारो के  नियंत्रण में    रहकर   भी तो  अपराधी  नहीं बन सकती 
संतति  अभिभावक के नियंत्रण में रहकर ही    विवेकशील  बन  सकते हैँ 
 चोर   अपराधी  अगर  कानून के  नियंत्रण में   न हो तो   शहर में  अपराधों  की  संख्या   बढ़  सकती   हैँ 
औऱ समाज में नैतिक   नियंत्रण न हो  तो  जगत.में  नैतिक मूल्यों की    शवयात्रा भी   निकल सकती हैँ नियंत्रण.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile