Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रवासात उलटी का होते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रवासात उलटी का होते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रवासात उलटी का होते.

    LatestPopularVideo

Achal Deshmukh

#shayri #शब्दांच्या प्रवासात... 😊 #शायरी

read more

Naveen Mahajan

उलटी कविता #NaveenMahajan #TumBinIshqNahi #poem

read more
जब हलवाई लय में आये, देखो कैसे हाथ घुमाये, 
श्वेत जलेबी टेढ़ी-मेढ़ी, प्रथम तली ही जाती है
नारंगी मीठी-मीठी केवल तब ही बन पाती है 
अन्त समय जब लेती गोते, ढेर चाशनी खाती है।
मेरी कविता कतई उलट है, नीचे से ऊपर जाती है।

नन्ही कलिका दिखती सुंदर, इठलाती है झूम-झूमकर, 
गन्ध तभी महकाती है, भोर समय सूरज से मिलकर, 
उसको अपना चरम समझकर, जब फूल सुकोमल बन जाती है।
मेरी कविता कतई उलट है, नीचे से ऊपर जाती है।

जैसे अम्मा की चिठ्ठी में, कुछ न होता खास है
गाय दूध खप्पर-छप्पर की, वही पुरानी बात है
"और बच्चों को देना प्यार" सच बात बाद में आती है।
मेरी कविता कतई उलट है नीचे से ऊपर जाती है।

जयों दुल्हन करती श्रंगार, सुर्ख दुपट्टा फूल हज़ार, 
बिन्दी-चूड़ी-झुमके-हार , सज-धज के रुक जाती है 
अंत समय फेरे वालों में, मांग पिया से भरवाती है 
मेरी कविता कतई उलट है, नीचे से ऊपर जाती है।

कमी समय की जब हो तुमपे, जब तुमको हो काम ज़रूरी 
मत पढ़ना कविता तुम पूरी, बस पढ़ लेना तुम आखीर 
वहीं मिलेंगे तुलसी तुमको, जयशंकर दुष्यंत कबीर 
और एक आवाज़ ह्रदय की, जो झकझोर सी जाती है।
मेरी कविता कतई उलट है, नीचे से ऊपर जाती।
मेरी कविता कतई उलट है, नीचे से ऊपर जाती है।

#NaveenMahajan उलटी कविता 
#NaveenMahajan 
#TumBinIshqNahi

Parasram Arora

राधा क़ी धार उलटी बही #Journey #कविता

read more
राधा  क़ी धार जब उलटी बही
ये यमुना तभी मोक्षदायिनी  सरिता बनी
माखन क़ी ज़ो भी मटकी कान्हा के हाथ लगी.
वही मटकी बद कर कृष्ण क़ी गोपी बनी
वातसल्य का ज़ो सुख  देवकी ने दान किया
वही  झोली  माँ जसोदा बनी
जिस बंसी क़ी  धुन को कान्हा ने झकृत किया
वही झंकार  गोपाल क़ी राधा बनी
ज़ो संदेश सत्य और कर्म का कुरुक्षेत्र  मे गूँजा था
वही  सन्देश आगे चल कर. कृष्ण क़ी गीता बनी

©Parasram Arora राधा क़ी धार उलटी  बही 

#Journey

poetess poonam Udaichandra

उलटी हबायें शायद अब चलने लगी है #Shayari #nojotophoto

read more
 उलटी हबायें शायद अब चलने लगी है

Koyes Ali

##मां बाप का बच्चे बोझ नहीं होते! मां बाप बच्चे का बोझ होते🥲🥲## #Motivational

read more

Shubhangi

प्रेमात कायम असे का होते #UnlockSecrets #मराठीशायरी

read more

PC.मौर्या

जीत का कोई विकल्प nhi होते #MajesticWords

read more

SHAYAR VISHAL PIYAJI

अपनों का होते हुऐ रिश्तों में खलिपन्न #विचार

read more
इस सूखे पेड़ की तरह हो गई है जिंदगी मेरी 
जिसके रिश्तेदार (टहनियाँ)तो बहुत है 
पर इसको अपना (पतियाँ)कोई नही हैं अपनों का होते हुऐ रिश्तों में खलिपन्न

Anuj shakya

#Friendship दोस्ती का कुछ उसूल होते हैं #शायरी

read more

Sumit Mgr

किसी और का होते हुए देखना हैं

read more
सुन बादल,
तुने जमीन को पानी पिलाते पिलाते
एक दिन तेरा पानी खतम होना हैं
मोहब्बत तेरी पानी से मेरी कोई और थी
उन दिनों को हमे
किसी और का होते हुए देखना हैं किसी और का होते हुए देखना हैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile