Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सरमाया अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सरमाया अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सरमाया अर्थ.

    LatestPopularVideo

S ANSHUL'यायावर'

सरमाया

read more
उसकी उलझी लटें,
कानों के झूमके,
वो पल्लू की सलवटें,
बड़ी हसीन लगती है।
उसका मुस्कुराना,
और फिर खामोश होजाना,
ये अदाएं बड़ी दिल नशीं लगती है।
उसके होठों की लाली,
गालों की रंगत गुलाली,
दिलकश उसकी आवाज़,
कानों में रस भरती है।
उसकी नफ़ीस अदाओं पर,
ये दिल रिझाया है।
हुज़ूर हिफाज़त से रखिए आप अपना फन,
क्यूंकि,
आपका दीदार ही हमारा सरमाया है।

©S ANSHUL'यायावर' सरमाया

Anita Mohan

Sohit Singla

Darsh

तमाम उम्र का हिसाब आज जोड़ा,
तो....
सरमाया सवालों में घिरा अक़्स मिला। #cinemagraph #shayri #yqdidi #सरमाया #अक़्स #yqbhaijan #yqbaba

Ajay Bishwas

# पिता! साथ है सरमाया तेरे प्यार का

read more
पिता!
ज़िन्दगी कुम्हलाती नहीं
लगता नहीं कुछ भी नामुमकिन
हर पल जीत जाने की 
उम्मीद रहती है
अँधेरों-उजालों के बाद भी
तारी रहती है ख़ुमारी
महफ़ूज़ होने की #  पिता! साथ है सरमाया तेरे प्यार का

Ajay Bishwas

# पिता! पास तेरे भरोसे का सरमाया है

read more
पिता!
तुम रहनुमा
अपने वक़्त से आगे का इंसां
तेरी ज़ेहनियत क़ाबिल-ए दाद
तेरा दिल साफ़
इतना कि इसमें समा जाए
आसमां का सारा नीलापन
तूने बंजर ज़मीं पर भी
चला दी है 
इल्म की कश्ती # पिता! पास तेरे भरोसे का सरमाया है

Durgesh Dixit

ये मेरे गमों का सरमाया,
 मेरे दिल के बेहद करीब है
कुछ ही चीजें हैं तेरी मेरे पास,
 सब की सब बड़ी अजीज हैं #राधाकादीवाना #गम #सरमाया #yourquote #yourquotedidi #yourquotebaba #yqbaba #कोराकाग़ज़

Juhi Grover

सरमाया=धन,दौलत ज़ोया=आनन्द #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #yqpoetry

read more
कैंसी संसार की येअजब माया है,
ये स्त्री तो सिर्फ काया ही काया है,
उसने आखिर यों क्या ही पाया है,
भावनाएँ तो बस सब ही ज़ाया है।

जीवन का ही ये सबके सरमाया है,
कि हर एक का अपना ही साया है,
चारदीवारी में रह सब यों खोया हैं,
एेसी हालत में पाया क्या ज़ोया है।

यों जल कर हर रिश्ता निभाया है,
इस जलन में तुमने क्या ही पाया है,
कुछ नाम तो नही,बस अपनाया है,
रिश्तों को बस जोड़ना सिखाया है। #सरमाया=धन,दौलत
#ज़ोया=आनन्द
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqhindi 
#yqpoetry

Mo k sh K an

~सरमाया@उदासियाँ #mokshkan #उदासियाँ_the_journey #Hope #Faith #loveandlight #Zen #Poet #Love #poem

read more
आज गली में धूप खिली है और रौनक सरमाया है 
तेरा करम है मेरे इलाही फिर एक दिन मुस्काया है 

सूरज चमक रहा है चमचम,और नील आकाश है 
मुझे पता है दूर नहीं तू, यहीं है मेरे पास है 
जर्रा जर्रा है तेरा और सब में तू ही नुमायाँ है 
आज गली में धूप खिली है और रौनक सरमाया है 
तेरा करम है मेरे इलाही फिर एक दिन मुस्काया है 

बादल के भी रंग धनक हैं और पैरों में सावन है 
मोरपँख में ठहरा पानी, वो कितना मनभावन है 
ऐसी कौन सा कोना है तू जिसमें नहीं समाया है 
आज गली में धूप खिली है और रौनक सरमाया है 
तेरा करम है मेरे इलाही फिर एक दिन मुस्काया है 

सफ़र तेरा और मंज़िल भी तू, ज़ानिब तेरे चलना है 
रूह को मेरी तुझ से खिलना और तुझ में ही ढ़लना है 
तुझ पर जो मैं ख़र्च हुआ बस ये ही मैंने कमाया है 
आज गली में धूप खिली है और रौनक सरमाया है 
तेरा करम है मेरे इलाही फिर एक दिन मुस्काया है 

~ सरमाया @ उदासियाँ

©Mo k sh K an ~सरमाया@उदासियाँ
#mokshkan 
#उदासियाँ_the_journey
#hope
#faith
#loveandlight 
#zen
#poet

Niti Adhikari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile