Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लेंगे जिंदगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लेंगे जिंदगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लेंगे जिंदगी.

    LatestPopularVideo

love is game s.p.

जब ठोकर ना लेंगे जिंदगी में #विचार

read more

KUMAR SHIVAM

तेरे सितम हम भी हंसते हुए सह लेंगे जिंदगी #Life

read more
दुनिया भर के उजाले आए हैं मुझसे दुआ मांगने, मै" अपना घर ना जलाता तो ,बुरा मान जाते कम्बखत! इश्क करने की बुरी आदत जो ठहरीl

©KUMAR SHIVAM तेरे सितम हम भी हंसते हुए सह लेंगे जिंदगी

Mudit Bhargava

एक जिंदगी मिली है जो नहीं मिला वह कहकर ले लेंगे #जिंदगी #yqbaman #yqbaba #yqdidi #yqquotes

read more
जिंदगी हमें क्या बताएगी वो क्या है
जिंदगी को हम बताएंगे कि हम क्या है एक जिंदगी मिली है जो नहीं मिला वह कहकर ले लेंगे #जिंदगी #yqbaman 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes

श्री कन्हैया शास्त्री जी

जिंदगी मे कोई खास है, तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है, पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी, पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है। 🌹

read more
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,

पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है।

श्री राधे 😍 जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है।
🌹

~anshul

सच्चा प्रेम पैसो पर निर्भर नहीं होता मैं तुम्हारे साथ हूं हमेशा,हर कदम पर,लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे,रूठकर एक दूसरे को मना लेंगे,सुखी रोटी आधी आ #Shayari

read more
सच्चा प्रेम पैसो पर निर्भर नहीं होता

मैं तुम्हारे साथ हूं हमेशा,हर कदम पर,लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे,रूठकर एक दूसरे को मना लेंगे,सुखी रोटी आधी आधी खाकर गुज़ारा भी होगा ,तेरा हर ग़म मेरा होगा , खुशी साथ मनाकर दुगनी कर लेंगे दुःख आधा-आधा बांट लेंगे जिंदगी और कुछ नहीं तेरी मेरी कहानी है।
@nshul सच्चा प्रेम पैसो पर निर्भर नहीं होता

मैं तुम्हारे साथ हूं हमेशा,हर कदम पर,लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे,रूठकर एक दूसरे को मना लेंगे,सुखी रोटी आधी आ

Monika jayesh Shah

Shayari 🌹यादें अनकही🌹 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 किसी के ददऀ की दवा बनो! यादों केे झरोखे में बसा #लव

read more
🌹यादें अनकही🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹           
                         किसी के ददऀ की दवा बनो!                                             
 यादों केे झरोखे में बसा लिया तुमको!
   सासों मे बसा लिया तुमको!
अब चाहकर भी दूूर न हो पाओगे!
अपने दिल-जिगर‌ में छुपा लिया तुम्हें! 
  यकीन करो अपने प्यार पर ‌!
 अपने जीवन से जुड़ा लिया तुम्हें!
                                  तुम रुठ भी जाओ तो मना लेंगे!                                             ‌‌
  जिंदगी को एक नया मुकाम देंगे!    
 सुख में तो सभी साथी बनते है!
  ‌हम‌ें दुख में भी तुम‌ अपने
     बाजु में खड़ा पाओगे !      
  रिश्ता हमारा और आपका!
    ‌गहरा हो या गहराई का!
  ‌‌   या हो पॖीत पराई का!
हमेशा अपनी यादों‌ में हमें पाओगे!
है उतना यकी हमें आप पर‌ भी!
 मर कर‌‌ भी आप‌‌ हमें भूल न पायेंगे!
 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मोनिका शाह

©Monika jayesh Shah #Shayari 
🌹यादें अनकही🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹           
  किसी के ददऀ की दवा बनो!                                              यादों केे झरोखे में बसा

अभिलाष सोनी

कोरा काग़ज़ नववर्ष महा प्रतियोगिता रचना क्रमांक - 1 दिनाँक - 01.01.2022 विषय :- वादा निभा कर जाना। हमसे किया हर वादा निभा कर जाना। अपने लफ़्ज़ #Pinterest #कोराकाग़ज़ #नववर्ष2022 #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #kkसाहिल

read more
कोरा काग़ज़ नववर्ष महा प्रतियोगिता 
विषय :- वादा निभा कर जाना।

हमसे किया हर वादा निभा कर जाना।
अपने लफ़्ज़ों में इश्क़ सज़ा कर जाना।
भले अपनी मुस्कुराहट छुपा कर जाना।
बस आँखों से प्यार तुम जताकर जाना।

तन्हाइयों में अपनी हर रात गुज़ार लेंगे।
मेरे दिल को बस इतना जताकर जाना।
कि लौट आओगे एक दिन तुम पास मेरे,
दिल को इतनी तसल्ली दिलाकर जाना।

मुश्किल है तुम बिन एक पल भी जीना।
अपना हर एक वादा तुम निभाकर जाना।
कि काट लेंगे जिंदगी के बचे हुए हर पल,
कैसे जीना है तुम बिन ये बताकर जाना।

मुमकिन नहीं है पर हम मुक़म्मल करेंगे।
हसरतें तुम अपनी हमें बताकर जाना।
इश्क़ किया है हमने कोई चोरी नहीं की।
होती क्या है वफ़ा हमे सिखाकर जाना।

तकलीफ़ तो होगी पर सह लेंगे हम।
एक बार तुम हमें गले लगाकर जाना।
चाहते हो गर मेरी ख़ुशियाँ तुम सारी।
बस मेरी ख़ातिर तुम मुस्कुराकर जाना। कोरा काग़ज़ नववर्ष महा प्रतियोगिता 
रचना क्रमांक - 1 दिनाँक - 01.01.2022
विषय :- वादा निभा कर जाना।

हमसे किया हर वादा निभा कर जाना।
अपने लफ़्ज़

Vandana

लौट आना तुम जब भीतर शोर बढ़ जाए कुछ पल ठहर के सुकून मिल जाएगा मेरी पनाहों में,,,,,, किसी शहर की गली से गुजरो तो गर मुश्किलों में तुम फंस जा #LoveStory #lifefeels

read more
इंतजार एक हद तक
इकरार तेरी जिद्द तक लौट आना तुम जब भीतर शोर बढ़ जाए
कुछ पल ठहर के सुकून मिल जाएगा मेरी पनाहों में,,,,,,

किसी शहर की गली से गुजरो तो
गर मुश्किलों में तुम फंस जा

Jagga Daku

जिंदगी जी लेंगे हम

read more

Mangilal Mangilal

जिंदगी कम काट लेंगे #BeatMusic #कॉमेडी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile