Find the Best कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Dr Upama Singh
“इंतज़ार” कितने मौसम आए और बीत गए पतझड़ और बसंत आए और चले गए मोहब्बत का बहार कभी आया ही नहीं ना कोई वादा था ना ही कोई उम्मीद फिर भी तेरे इंतज़ार हमने अपनी ज़िन्दगी काट दी एक मुलाकात के आस में ज़िन्दगी गुज़ार दी तुम कहो तो उम्र भर क्या साथ जन्म हर जन्म तेरे इंतज़ार में गुज़ार दें तेरे आने के इंतज़ार और याद में हमने ज़िन्दगी गुज़ार दी ना तुम मिले ना तुम्हारी कोई ख़बर मिली ना इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म हुईं तुम्हारे आने के इंतज़ार में ना जाने मौत दरवाज़े पर कब आ खड़ी हुई #cinemagraph #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkdrpanchhisingh #नववर्ष2022
Dr Upama Singh
“अकेलापन” कुछ राज़ सीने में दब कर रह गए नासूर बन दिल को चुभते रहे कुछ कहूंँ या चुप रहूंँ मैं दिल मेरा असमंजस में है ये सुनी सुनी रातें बहुत सताती हैं हर वक्त सिर्फ़ तुम्हारी याद आती है उनकी हर गलतियों को नादानी समझ हम भूलते गए आज तक ना समझा नादान वो हैं या हम तन्हा सी ज़िन्दगी तन्हा से हम भटक रहें हैं यूँही तन्हा हम ना मंज़िल का पता है ना ही है रास्ते का कोई ख़बर ये ज़िन्दगी कुछ बताती भी नहीं जाऊंँ तो जाऊंँ अब किधर #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #नववर्ष2022 #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #kkdrpanchhisingh
Neha Pathak
💐उत्सव की रात💐 आई है शुभ घड़ी मानों जैसे है उत्सव की रात! जन्मदिन है कोराकाग़ज का जैसे एक त्योहार! 💐 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹💐 सब के दिलों में है एक ही दुआ और फ़रियाद! लेखन में चार चांद लगे, तरक्की हो बेमिसाल! 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 मनाएंगे हम मिलकर ये दिन हमारा है सौभाग्य! लूटाएंगें ढ़ेर सारा प्यार,करेंगे हमसब नई शुरुआत! 🎉🍀🎉🍀🎉🍀🎉🍀🎉🍀🎉🍀 शब्दों के गीत से होगी हर तरफ हर्षोल्लास! मुबारक हो कोराकाग़ज को ये सुंदर बर्स-गाँठ! 🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀 #kkउत्सवकीरात #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़जन्मदिन #collabwithकोराकाग़ज़ #yqbaba #yqdidi #हवा
Neha Pathak
✨*रिश्तों का मायाजाल*✨ सँग हो अपनें हर सुख दुःख में तो ज़िंदगी जन्नत से कम नहीं होती। ख़ुश हो अपनों की ख़ुशी देखकर और दुःख में भी सँग-सँग है रोती। कभी जो आए मुसीबत तो एक-दूजे की हिम्मत,ताक़त बन जाते हैं। कभी समझ जाते जज्बातों को बिन बोले, हमें सही-ग़लत बताते भी। रिश्ते जितनी जल्दी बनते,संभले ना तो उतनी ही जल्दी बिगड़ते हैं। उलझी रहती है डोर रिश्तों की इसे समझदारी से सुलझाए जाते भी। उम्र लग जाती समझते, मग़र ये रिश्तों का मायाजाल समझ नहीं पाते है। कौन सा जतन करूँ कोई रूठे नहीं,एक को मनाऊँ तो दूजे रूठ जाते भी। रिश्तों की ये कैसी मायाजाल है कि हम फंसकर निकल नहीं पाते है। समझौते है इतने की हम निभाते-निभाते ख़ुद को भूल जाते भी। कभी अपनें ही होते दुःख के कारण, और हम ये कह भी नहीं सकते। एक अपनी ख़ुशी के लिए हम अपनों का दिल कैसे तोड़ सकते हैं। कुछ सीमाओं से बँधी खुशियाँ और मर्यादाओं की लक्ष्मण रेखा है। कभी कभी कहीं के नहीं बचते है रिश्ते हर हाल में कुचले जाते हैं! #कोराकाग़ज़ #kkरिश्तोंकामायाजाल #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #yqbaba #yqdidi #collabwithकोराकाग़ज़ #neha
Neha Pathak
*तेरे होंठों की तलब* उम्र के दराज़ पर बस कुछ ही साँस बाकी है वो भी ना बीत जाएं कोई ऐसी बात कीजिए! हसरतें तो जैसे दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही, घेर न ले हमें नींद, नींद से ऐसी बग़ावत कीजिए! कोई तूफ़ान उठ रहा साँसों में होश मेरे गुम हुए जा रहे, थम जाए ये तूफ़ाँ बाहों में ले लीजिए.. बूंद बूंद पिघल रही हूँ, तेरे होंठों की तलब में जिस्मों की प्यास बुझे ऐसी कोई हरक़त कीजिए! तड़प रहा मेरा तन-मन अब जिस्मों से रूह के मिलन को, मीट जाए ये कुछ हदों की दूरियाँ.. अब ना आए कोई रुकावट हम दोनों के दरमियाँ इतने पास आओ मेरे की दो जिस्म एक जाँ होइए! ये तपिश तन की और ये प्यास होंठों की बस तुम्हें छुने को है सनम लग जाओ सीने से बुझा दो..हर एक अगन की अब रहा नहीं जाता मुझसे तुम-बिन बस अब तो अपना बना ही लीजिए! हाँ मैंने माना कि मैं सीमाओं के पार जा नहीं सकती, और ना तुम अपने दिल को समझा पाते हो, आख़िर कब तक इम्तिहान इश्क़ की हो, ऐ ख़ुदा अब ना हमें दूर रहने की सज़ा दीजिए! तुम्हीं हो हमराह तुम्हीं मेरे मीत हो, हर सफ़र के हमसफ़र मेरे मनप्रीत हो,मेरे रोम-रोम पे पीया.. बस तेरी कहानी हो गई, चलता रहे ताउम्र ये दास्ताँ ऐसी कोई निशानी दीजिए! #कोराकाग़ज़ #kkतेरेहोठोंकीतलब #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #collabwithकोराकागज #yqbaba #yqdidi #हवा
Neha Pathak
🌼मौसम का लुत्फ़🌼 जबसे तुम मिले हो मुझे, ज़िंदगी जीने का मज़ा लेने लगी हूँ। मायूसियों में गुज़र रहे थे पल, अब ख़ुद में ख़ुमार पाने लगी हूँ। लेने लगी हूँ हरपल का आनंद, हर लम्हें पे प्यार लुटाने लगी हूँ। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ क्या सावन क्या भादों, क्या आश्विन और कार्तिक.. बहार आई है जीवन में हर मौसम का लुत्फ़ उठाने लगी हूँ। रंगीन सी लगती है ये दुनियाँ, अब हर किसी से मिलने लगी हूँ। 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 लबों को बंद रखती थीं हमेशा, पर मैं अब चहकने लगी हूँ। क्या कहूँ कितना बदला है सबकुछ बस तुम्हारे आने से.. देखती ना थी आईने में कभी ख़ुदको, पर अब संवरने लगी हूँ। "नेहा" अब बनी हवा "पंछी" की तलाश में बहने लगी हूँ। 🐥🐥🐥🐥❤❤❤❤🐥🐥🐥🐥 #कोराकाग़ज़ #kkमौसमकालुत्फ़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #yqbaba #yqdidi #collabwithकोराकाग़ज़ #हवा
Neha Pathak
🙏पहली प्रार्थना🙏 नींद से जागती भी नहीं ठीक से! और दुआओं में लग जाती है माँ।। सबकी उन्नती का कामना करती है! हर सुबह पहली प्रार्थना में लग जाती है माँ।। व्रत और उपवास सब है बस अपनों के ख़ातिर! माँगती सबकी सलामती यहीं विनती करती हैं माँ।। सुख देने के लिए हर दुःख सह जाती है! आने वाली विपदाओं से हँसते-हँसते लड़ती है माँ।। रखती है सबका ख़याल खुशियों की बौछार है! भूल जाती खुदको ममता, प्यार की भंडार है माँ। #कोराकाग़ज़ #kkपहलीप्रार्थना #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #yqbaba #yqdidi #neha
Neha Pathak
❤कुछ पल का साथ❤ कुछ पल का साथ बन गया है जन्मों-जन्म। तुम में क़ैद है मेरी दुनियाँ तुझमें ही मैं मगन। तेरा हर एहसास घुला मुझमें, रहती हूँ मलंग। नज़रें भी तू, तू है श्रृंगार, और तू ही है दर्पण। तेरे इश्क़ नें संवारा तेरे लिए मेरी चूड़ी कंगन। निखर गया रूप, निखर गया मेरा अंग-अंग। छुआ तुमनें मेरे मनको,कर लिया आलिंगन। मुझे भाता तेरी आशिकी, तेरा ये दीवानापन। मैं हूँ नाज़ुक गुलाब सी, तो तू है मेरा उपवन। तेरा इश्क़ है मधुशाला, मैं प्यासी एक लहर। होगा एक-रोज़ अपना मिलन ऐसा हो संगम। पूरे हो एक-दूजे सँग, अटूट हो अपना बंधन।! #kkकुछपलकासाथ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़
Divyanshu Pathak
कविता- उम्मीद -------------- फिर से मौक़ा मिल गया है। फिर से तुम दीया जलालो। प्यार को अपने सहेजो! और ख़्वाबों को संभालो। जिस अधूरी दास्ताँ से वास्ता तेरा जुड़ा जिस डगर की आश्ना में रास्ता तेरा मुड़ा बढ़चलो मन्ज़िल को पा लो। फिर से तुम दीया जलालो। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी
Divyanshu Pathak
शुभकामनाएं ------------------- पूरी हों आपकी सभी संभावनाएं। ना अधूरी रहें आपकी कामनाएं । हर्षित हो मन उत्फुल्ल भावनायें! नववर्ष की आपको शुभकामनाएं। ग़म का लम्हा गुजर चुका वह याद ना आए। दर्द कोई पिछला ना उभरे कोई ज़ख्म न खाए। फूल खिले आँगन में तेरे और ख़ुश्बू आए। मन का अँधियारा ओझल हो उजला उजला सा हो जाए। तुम कर पाओ नव नूतन सृजनाएँ नव वर्ष की आपको शुभकामनाएं। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी