Find the Best नववर्ष2022 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Liyakat Ali
🙏जरुरी सूचना🙏 बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा हैं की लम्बे समय से हम सबके सुख दुःख में साथ रहने वाले😷कोरोना से पीड़ित 2021😷ने कल रात 12 बजे 😤अंतिम साँस ली😤 और 12 बजकर 1मिनट पर नये साल 2022 में 🙉इस दुनिया से रुख़सत हो चले🙉 🕺🙏उनकी आत्मा की शान्ति के लिए🙏💃 1 जनवरी 2022,दिन शनिवार को उनके जाने के😁ग़म😁में 🍾बीयर दारू🥂व्हिस्की🍻रम थर्रा 🍻पव्वा🍷और🍗चिकन🍗 पार्टी होगी और D.J. ढोल पर सारी रात💃नाच गाना🕺होगा।।। 🙏आप सभी पियक्कड़ आमंत्रित हैं🙏 पता - नशेड़ी महल्ला, गाँजा बाजार, सिगारपुर आप सभी को नये साल 2022 की दिली मुबारकबाद #happynewyear #love #happiness #funnymeme #yqquotes #नववर्ष2022 #wish #yqdidi Shayra Kom siddhi _ YourQuote Bhaijan YourQuote Humour Best YQ Hindi Quotes
आप सभी को नये साल 2022 की दिली मुबारकबाद #HappyNewYear love #Happiness #funnymeme #yqquotes #नववर्ष2022 wish #yqdidi Shayra Kom siddhi _ YourQuote Bhaijan YourQuote Humour Best YQ Hindi Quotes
read morebrijesh mehta
क्या मेरे इन किसान भाइयों का भी आज Happy वाला New Year है? किसान ****** जो अपने एक एक पसीने हमारे लिए खेतों में अन्न उगाते है वो भारत माता का लाल अपना किसान हिंदुस्तान का अन्नदाता कहलाते है जो खुद भूखा रह जाता है लेकिन हमें अन्न देता है वो भारत माता के लाल परिस्थितियों से न घबराता है
किसान ****** जो अपने एक एक पसीने हमारे लिए खेतों में अन्न उगाते है वो भारत माता का लाल अपना किसान हिंदुस्तान का अन्नदाता कहलाते है जो खुद भूखा रह जाता है लेकिन हमें अन्न देता है वो भारत माता के लाल परिस्थितियों से न घबराता है
read moreDr Upama Singh
“इंतज़ार” कितने मौसम आए और बीत गए पतझड़ और बसंत आए और चले गए मोहब्बत का बहार कभी आया ही नहीं ना कोई वादा था ना ही कोई उम्मीद फिर भी तेरे इंतज़ार हमने अपनी ज़िन्दगी काट दी एक मुलाकात के आस में ज़िन्दगी गुज़ार दी तुम कहो तो उम्र भर क्या साथ जन्म हर जन्म तेरे इंतज़ार में गुज़ार दें तेरे आने के इंतज़ार और याद में हमने ज़िन्दगी गुज़ार दी ना तुम मिले ना तुम्हारी कोई ख़बर मिली ना इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म हुईं तुम्हारे आने के इंतज़ार में ना जाने मौत दरवाज़े पर कब आ खड़ी हुई #cinemagraph #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkdrpanchhisingh #नववर्ष2022
Dr Upama Singh
“अकेलापन” कुछ राज़ सीने में दब कर रह गए नासूर बन दिल को चुभते रहे कुछ कहूंँ या चुप रहूंँ मैं दिल मेरा असमंजस में है ये सुनी सुनी रातें बहुत सताती हैं हर वक्त सिर्फ़ तुम्हारी याद आती है उनकी हर गलतियों को नादानी समझ हम भूलते गए आज तक ना समझा नादान वो हैं या हम तन्हा सी ज़िन्दगी तन्हा से हम भटक रहें हैं यूँही तन्हा हम ना मंज़िल का पता है ना ही है रास्ते का कोई ख़बर ये ज़िन्दगी कुछ बताती भी नहीं जाऊंँ तो जाऊंँ अब किधर #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #नववर्ष2022 #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #kkdrpanchhisingh
Divyanshu Pathak
कविता- उम्मीद -------------- फिर से मौक़ा मिल गया है। फिर से तुम दीया जलालो। प्यार को अपने सहेजो! और ख़्वाबों को संभालो। जिस अधूरी दास्ताँ से वास्ता तेरा जुड़ा जिस डगर की आश्ना में रास्ता तेरा मुड़ा बढ़चलो मन्ज़िल को पा लो। फिर से तुम दीया जलालो। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी
Divyanshu Pathak
शुभकामनाएं ------------------- पूरी हों आपकी सभी संभावनाएं। ना अधूरी रहें आपकी कामनाएं । हर्षित हो मन उत्फुल्ल भावनायें! नववर्ष की आपको शुभकामनाएं। ग़म का लम्हा गुजर चुका वह याद ना आए। दर्द कोई पिछला ना उभरे कोई ज़ख्म न खाए। फूल खिले आँगन में तेरे और ख़ुश्बू आए। मन का अँधियारा ओझल हो उजला उजला सा हो जाए। तुम कर पाओ नव नूतन सृजनाएँ नव वर्ष की आपको शुभकामनाएं। #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #विशेषप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी
Divyanshu Pathak
हास्य -------- मन्दिर बनवा के दिखलाई भक्तों को खुद्दारी है! लेकिन बबुआ भैया मेरे सारी चमक उधारी है। मुफ़्त गैस के चूल्हे देके वाह वाह लूटी थी ख़ूब! पर रोटी के सूत्रधार की आहें भी फूटी थीं ख़ूब। राजनीति की बात अनौखी ये सब पर भारी है। लाला वाला खाला बोली बाबा भी व्यापारी है। नई साल में फिर मंहगाई और बढ़ाने के आसार! वोट पड़ेंगे ख़र्च बढ़ेगा और फिर होना है प्रचार। हमने बड़े जतन करके यह बेटा साल गुज़ारी है। मूल बचाने की ख़ातिर ही झेली माल-गुज़ारी है। #cinemagraph #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी
Divyanshu Pathak
गीत - जो होगा देखा जाएगा। ------------------------------- वर्जनाओं से न डरना सीख जाना तुम कभी। सर्जनाओं से न करना मुह छिपाई तुम कभी। वक़्त और हालात से झुकना तुझे ना आएगा! बे-फ़िकर हो चल पड़े जो होगा देखा जाएगा। है कठिन ये राह लेकिन तुम भी तो भीरू नहीं! है लगन जो दिल में तेरे तुझसा कोई धीरू नहीं। हर क़दम छलनी हुआ काँटों से रुक ना पायेगा! बे-ख़ौफ़ हो चल पड़े जो होगा देखा जाएगा। तुम हो प्रहरी धर्म के और राष्ट्र के नायक सदां। सत्य का संधान करना मिथ्य के दाहक सदां। भीड़ बनकर अब नहीं तू और खोना चाहेगा! बे-क़दर हो भूलना मत जो होगा देखा जाएगा। #कोराकाग़ज़ #नववर्ष2022 #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkपाठक_पुराण_पंछी
Divyanshu Pathak
व्यंग्य - मैं और अलाव --------------------------- अलाव पर जिधर भी बैठूँ धुआँ अदबद कर मेरी ही ओर आता है।मैं ठहरा सीधा साधा आम आदमी थोड़ा सा करकट भी झोंकने की सामर्थ्य नहीं।अगर होती तो एक ही जगह बैठ कर हाथ सेंक लेता।मुई ठण्ड भी बिना रिश्वत के दूर नहीं होती साहब।जिन लोगों की तरफ़ से धुआँ उठता है वो सलाह देते हैं भाई खिसक लो!अरे थोड़ा इधर आजाओ या उधर हो जाओ।धुआँ काहे रोक रहे हो।फूँक मार कर देख लो!किस किस की सुनूँ सोचा धुआँ है फूँक मार कर देखी जाए।जैसे ही भीतर साँस भरी फेंफड़ों तक धुआँ भर गया।दम घुट गया, जो बाहर फूँक निकली तो अलाव की राख उड़ गई।हाथ सेकने वाले लोग बोले क्या करते हो ? क्या आराम से बैठा नहीं जाता! कहते हुए थोड़ा पीछे हट गए।लेकिन कालिख़ फूँक मारने वाले के मुह। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #विशेषप्रतियोगिता #kkपाठक_पुराण_पंछी
Suditi Jha
हे मां ! बस यही है प्रार्थना... कि जो मेरा है उसे मेरा बनाए रखना । मेरे परिवार को सलामत रखना।! आए खुशियों की बाहर सबकी जिंदगी में ऐसा उनका किरदार बनाए रखना।।🙏🙏🙏 जय अम्बे मां 🙏♥️♥️🙏 #qsstichonpic2049 #नवरात्रि #navratrispecial #नवरात्री #नववर्ष2022 #नववर्ष #चैत्रनवरात्र
जय अम्बे मां 🙏♥️♥️🙏 #qsstichonpic2049 #नवरात्रि #navratrispecial #नवरात्री #नववर्ष2022 #नववर्ष #चैत्रनवरात्र
read more