Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जलाना शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जलाना शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जलाना शायरी.

    LatestPopularVideo

Tanmay Gaur

जलाना

read more
चलो आज फिर मुस्कुराया जाए बिना माचिस लोगो को जलाया जाए जलाना

sakshi vidhi saheewala

धूप जलाना

read more
 धूप जलाना

DANVEER SINGH DUNIYA

दीप जलाना #विचार

read more
" गांववासियों, क्षेत्रवासियों और  
देशवासियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर
भिन्नता का  एकता में परिचय 
दिया और कहा कि हम सब एक हैं।"
                                                      - दानवीर सिंह 'दुनिया' दीप जलाना

Raj Mani Chaurasia

दिया जलाना #Diwali #विचार

read more
आज दिया जलाना अपने हृदय की सच्चाई से,
पूरे घर को सजाना प्रेम की फुलवारी से,
अब की बार जो दीपावली मनाना,
उन दीपो के संग अपने अहंकार, द्वेष, ईर्ष्या, लोभ लालच को भी जलाना और एक नई रौशनी फैलाना, जिसमे सिर्फ खुशियां दिखाई दे!!

©Raj Mani Chaurasia दिया जलाना

#Diwali

shayar veer

khud को जलाना

read more
ये इश्क़ इतना आसान नहीं है यारों। 
इसमें सब कुछ लुटान पड़ता है। 
किसी दूसरे के दर्द के धुएँ को समझने के लिए
पहले खुद को इश्क़ में जिंदा जलाना पड़ता है। 

। शायर वीर। khud को जलाना

shashi bala

जलना और जलाना

read more

shashi bala

जलना और जलाना

read more
जलना और जलाना तो दुनिया का काम है,👇
  आप सिर्फ आग में घी डालना छोड़ दो।
👇
पानी तो खुद अपना काम कर जाएगा।। जलना और जलाना

Shashi Bhushan Mishra

#दीपक जलाना होगा# #शायरी

read more
झूठ का  सौ-सौ  बहाना  होगा,
सच मगर  सामने  लाना  होगा, 

जमीं तलाश कर रखिए अपनी, 
हवा में किसका  ठिकाना होगा,

बड़ी उम्मीद  पाल कर  है रखी, 
बोझ हम सबको  उठाना होगा,

पास में रखिए दवा हर मर्ज़ की, 
ख़ुद-ब-ख़ुद  दर्द  रवाना  होगा,

लोग मुहब्बत में भी टूट जाते हैं,
कौन है  किसका  बताना होगा,

अंधरे को  दूर  भगाना  है अगर,
ज्ञान  का  दीपक  जलाना होगा,

शख़्सियत अपनी निखारो गुंजन,
तुम्हारे कदमों तले ज़माना होगा,
    --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
          चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #दीपक जलाना होगा#

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

अभी जला हूं मैं,
पर कभी जलेगा तू,
जलना,जलाना छोड कर,
आ लग जा गले से दौड कर।

©Anand Prakash Nautiyal #जलना#जलाना

#worldnotobaccoday

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

दीप जलाना है #poem

read more
दीप जलाना है तो इस मन का जलाना है

आग बुझानी है तो पानी सा हो जाना है

मिट जायेगा अंधेरा,भाग जायेगा कोरोना

कोरोना भगाना है तो घर पर ही रहना है

जीत तो सदा सत्य की ही होती है,दोस्तो,

सत्य को जिताना है,साबुन से हाथ धोना है

तम मिटेगा औऱ रोशनी का फूल खिलेगा

कोरोना का शूल मिटेगा,मास्क तो लगाना है

मन से अज्ञान के पर्दे को हमको हटाना है,

इसके लिये ख़ुदा को रोज शीश नवाना है

ये महामारी भी कुछ वक्त बाद ख़त्म होगी,

पर धैर्य के दीप को हर घट में जलाना है

ये लोकडाउन का जो वक्त रखा सरकार ने,

उस वक्त को ईमानदारी से घर पर बिताना है

हर जगह पर उजाला ही उजाला होगा,

कोरोना-निशा को सूरज-किरणों से हटाना है


दिल से विजय दीप जलाना है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile