Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तबाही ज़ुल्म की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तबाही ज़ुल्म की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तबाही ज़ुल्म की.

    PopularLatestVideo

Prabha ❤❤❤

#इश्क़ की तबाही.. #शायरी

read more
mute video

prem pratap rana

इश्क़ की तबाही #OurRights #thought

read more
इश्क़ ने देखो,कैसी तबाही मचा रखी है।
आधी दुनिया को पागल, 
और आधी को शायर बना रखी है।।

©prem pratap rana इश्क़ की तबाही
#OurRights

sanjana-jp

#मौसम की गुहार, महाराष्ट्रा की तबाही,,

read more
लम्हा   

वो एक  आया भी सहमा मुस्कुराता,
और झकझोर के मन को चला गया फिर से।
वो उत्तराखंड वाली चित्र आँखों में अभी तक चल ही रहा था,
कि तुमने झकझोर दिया फिर से,
ऐसा था कुछ वक़्त, कुछ ऐसा था मौसम।
जो हवा तन को ना छू रही थी,
वो ऐसी आयी कि मन को हिला दिया फिर से,
ऐसा लगा कह रही है,
 कि सूकून हमें भी तुमने नहीं दिया,
इसीलिए,अपनी गति से वक़्त आगे बढ़ाना पड़ा फिर से।
मन बावरा अब मेरा भी हुआ हैं, 
जो ठहरने का नाम भी न लेता,
मत कटों पेड़, अब कभी आऊँगी ना फिर से।
वो एक  आया भी सहमा मुस्कुराता,
तो झकझोर के मन को चला गया फिर से,
बोलियां भी खामोश कर दी ,
चुप्पियाँ जैसे यकायक हैं छा गयी।
ना हो सका एहसास जो इस बात का की,
पास इतने तुम कब आ गयी ।
बेचैनी की भी वो रात गुज़र जाती ,
एक नशा मन में चढ़ा हुआ था।
देखते ही देखते कुछ ऐसा हुआ कि
पूरा का पूरा दृश्य बदल गया फिर से।
वो एक  आया भी सहमा मुस्कुराता,
तो झकझोर के मन को चला गया फिर से।
नींद कोसो दूर थी वो गर्मी भी खफ़ा थी,
मंथर गति से चाँद छुप रहा था गगन में।
और हल्का उजाले में ,
धुँआ सा कुछ लग रहा था मन में।
हद-अनहद से दूर कोसो जा चुकी थी,
था नहीं कुछ भी तब दायरे में।
बहती हुई तुम डूब गई फ़िर से,
और इस तरह सागर नदी से मिल गया फिर से।
वो एक  आया भी सहमा मुस्कुराता,
तो झकझोर के मन को चला गया फिर से।।।। #मौसम की गुहार, महाराष्ट्रा की तबाही,,

sejal

ज़ुल्म...

read more
मत कर अब और ज़ुल्म ए- इंसा इन बेजुबानों पर...
बड़ी खूबसूरती से नवाजा है इन्हें भी उस रब ने,,
जब दुःख के बादल छाए उस रब पर
तो बन औषधि खुद का शिश किया कुर्बान ।
ना पहुंचाई क्षति किसी को, ना पहुंचाई चोट किसी को..
 फिर भी मानव ने बस अपने मनोरंज के लिए ले ली उस बेजुबा की जान।
लो आज फिर एक बार हो गई मानव जाति शर्मसार।।


                     Sejal Verma ( Navi). ज़ुल्म...

Mohd Amir Rizvi

ज़ुल्म #Shayari #nojotophoto

read more
 ज़ुल्म

sachin K Videos

तबाही है.. तबाही है.. तबाही है #कविता

read more
मैं जानता हूँ? 
जितनी कमाई है उतनी तबाही है 
दिन प्रतिदिन बढती जो मंहगाई है 
तबाही है.. तबाही है.. तबाही है 
मैं जानता हूँ? 
कुछ ऐसे भी लोग निद की गोली खातें हैं 
कुछ ऐसे भी है जिन्हें नींद सताते हैं
अब सड़कों भीड़ जो बढाई है 
तबाही है.. तबाही है.. तबाही है 
मैं जानता हूँ? 
इण्डिया जहां सारा चीज पाया जाता है 
फिर भी कैसे देश पीछे रह जाता है 
क्योंकि नेताजी का जहां भलाई है 
तबाही है..तबाही है.. तबाही है 
मैं जानता हूँ? तबाही है.. तबाही है.. तबाही है

Khan zada Shayar

ज़ुल्म 😒

read more
{ Zulm }

अब कोई भी ज़ुल्म हमको,परेशान ना करेगा🤔
एक ज़ुल्मी वफा के तिरो,बेवफ़ाई का 
ज़ख्म जो देगाया😒

©Khan zada Shayar ज़ुल्म 😒

Vaibhav Gautam

साहब ज़ुल्म सहकर
ख़ामोश रहना भी 
किसी मौत से कम नहीं होता 

-Vaibhav Gautam #ज़ुल्म

#alonesoul

Devang shukla

जफ़ाओ: ज़ुल्म

read more
कतार लंबी है मुझ पर, तेरे जफाओ की।
फिर भी आई हो तो गले मिलो,अब हटाओ ये हिजाब भी।

तुम्हें क्या मालूम है कि तुम कितनी खूबसूरत हो।
तुम्हें देखे तो शरमा जाए आकाश का महताब भी।

गुजर जाओ जो गलियों से, खुशबू बदल जाए हवाओं की
दो चार ग़ज़ल काफी नहीं जो बता सके तू क्या है,
सोचता हूं तुझ पर लिख दूं एक दो किताब भी।

जो राधा हो जाए कृष्णा की फिर किसी की चाहत क्या हो कृष्णा को।
ना फिर हो कोई ख्वाहिश,ना अधूरे कोई ख़्वाब भी।


     जफ़ाओ: ज़ुल्म

sunny malik

ज़ुल्मी ये ज़माना, जमाने की रूसवायी ,
जहां होती देखी मां-बाप के सपनों की तबाही।। #तबाही#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile