Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दोजख Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दोजख from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दोजख.

    LatestPopularVideo

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#bluemoon तुम्हारी नियत में खुदा के *अहकाम नजर नहीं आते बखूदा इसलिए हम तुम्हें बशर नज़र नहीं आते//१ *निर्देश,फरमान सच में बईमानो की यही एक #Live #Trending #writersofindia #nojotohindi #विरासत #shamawritesBebaak

read more

Prerna Singh

कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र दुसरे से दुरी #माँ #कविता #गैर #मसीहा #दोजख #हितैषी #सफेदपोश

read more
कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ...

कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। 
सामिल होते हैं इन सब सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं

कर देना बच्चे को माँ के गोद से दुर कह कर 
अब स्तनपान की उसे जरूरत नही

और गैर को हितैषी बता कर सौंप देना हक समझकर
जैसे वो कोई वस्तु हो वस्तु बता कर

जिंदगी को दोजख बनवाने वाले ही चारो तरफ
बन कर बैठे है मसीहा बन कर...

©Prerna Singh कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी

अरफ़ान भोपाली

बड़ी अजीब है इस नादान दिल की  ख्वाहिश अरफ़ान
अमल  दोज़ख  वाले  है , और  ख़्वाहिश  जन्नत की है

©अरफ़ान भोपाली / THE आवाज़ #जन्नत 
#दोजख
#इश्क़ #प्यार #Love

S. Bhaskar

मेरा महाभारत है यहां कौरौव भी में और पांडव भी मुझमें है, गीता का सार और गुरु का खालसा भी मुझमें है, रामायण का श्लोक और बाईबल का वचन भी मुझम #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqhindi #yqquotes #yqbhaskar

read more
मेरा महाभारत है

यहां कौरौव भी में और पांडव भी मुझमें है,
गीता का सार और गुरु का खालसा भी मुझमें है,
रामायण का श्लोक और बाईबल का वचन भी मुझमे है,
कृष्ण की उपदेश और पैगम्बर का सुन्नत भी मुझमें है,
ये मेरा महाभारत है जीत भी मेरा और हार भी मुझमें है।

मैं पाप का घड़ा हूं पर पापी से बड़ा हूं,
जन्नत में हूं पर दोजख में खड़ा हूं,
पांव ज़मीन पे है पर फलक पर चढ़ा हूं,
कीमती श्रृंगार नहीं बस रत्नों में जड़ा हूं,
राम भी मैं और रावण भी मुझमें है,
ये मेरा महाभारत है जीता हूं मैं और हार भी मुझमें है।

कविता का सार कहूं या सच का इख्तियार कहूं,
खुद से बड़ी नफरत है क्या इसे ही प्यार कहूं,
खुद से प्रेम है या फिर खुद पर ही झूठा वार कहूं,
नामुमकिन कहूं या मुमकिन का इंतज़ार कहूं,
ईसा पैगम्बर भी मैं हूं और शैतान भी मुझमें है,
ये मेरा महाभारत है जीता हूं मैं और हार भी मुझमें है। मेरा महाभारत है

यहां कौरौव भी में और पांडव भी मुझमें है,
गीता का सार और गुरु का खालसा भी मुझमें है,
रामायण का श्लोक और बाईबल का वचन भी मुझम

honey jalwan

दोजख (hell) #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes

read more

फैसला वक्त पे अगर सबका होगा..
डर फिर किसे दोजख का होगा..
 साथ दे जब इनायत जो तेरी
 नसीब में कहा फिर मेरे दोजख होगा दोजख (hell)
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes

Anupama Jha

बना डाला है दोजख
लिए जन्नत का जुनून
 जो कर रहे इंसानियत का खून
क्या पाएंगे वो सकून?
     #दोजख#जन्नत#इंसानियत
#yqdidi

sidaq_rizaq_sabar

है जन्नत यहाँ तो दोजख़ भी वहीं है है इशक़ खुदा तो शैतान भी वही है इस इशक मे कभी पाँव जमीन पे नही लगते , दिल बस में नही रहता सबसे ज्यादा #ishq #dojakh #jannat

read more
है जन्नत यहाँ तो दोजख़ भी वहीं है
है इशक़ खुदा तो शैतान भी वही है 

इस इशक मे कभी पाँव जमीन 
पे नही लगते , दिल बस में नही रहता

सबसे ज्यादा खुश भी यह दिल ही होता है
है तो रोता भी यही है इस से बद्तर कुछ नही हो सकता  
इन्सान खुद को पाकर खोता भी वहीं है,

आसान नहीं मन्ज़िल इसकी पंख लगते है 
खोखले इरादों को,बचकाने वादों को झूठी 
उम्मीदों के,

जब कटते है पंख इसके 
इन्सान जमीं पे आ के गिरता है 
उठता है लेकिन फिर लडखडा़कर गिर जाता है ,

उड़ने के खव्बाव देखता है फिर चलने 
के लायक भी नही रहता,

झूठे सपने होते हैं इस इशक़ में 
कुछ पल की खुशियाँ न जाने सच्ची कि झूठी,

मिल जाए अगर तो जिन्दगी है 
न मिले तो इससे बद्तर सज़ा भी अौर कोई नहीं है,

 है जन्नत यहाँ तो दोजख़ भी वहीं है
 है इशक़ खुदा तो शैतान भी वही है।
 है जन्नत यहाँ तो दोजख़ भी वहीं है
है इशक़ खुदा तो शैतान भी वही है 

इस इशक मे कभी पाँव जमीन 
पे नही लगते , दिल बस में नही रहता

सबसे ज्यादा

Meenakshi Sethi

ताक़-ए-आरज़ू-window of desire #जन्नत #दोजख #notmine #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Not Mine

read more
ना बुत की जुस्तजू ना रूह का अब मोह
इस ताक़-ए-आरज़ू से अब दिल फिर गया 
 ताक़-ए-आरज़ू-window of desire
#जन्नत #दोजख #notmine #yqdidi #yourquoteandmine
Collaborating with Not Mine

Aamir Qais AnZar

स्वर्ग अर्थात वह स्थान जहां अच्छी आत्माएं रहती है और नर्क वह स्थान जहां बुरी आत्माएं रहती है। कहा जाता है कि पापी व्यक्ति को नर्क में यातनाए #जन्नत #सीधा #अकेलेचलनाहै #जीनादुश्वार #मुझेनहींआता #toknowlifemeans

read more
नर्क का Work से सीधा नाता है।
जो गलत है, वही नर्क जाता है। स्वर्ग अर्थात वह स्थान जहां अच्छी आत्माएं रहती है और नर्क वह स्थान जहां बुरी आत्माएं रहती है। कहा जाता है कि पापी व्यक्ति को नर्क में यातनाए

vibrant.writer

#radhekrishna प्रिय कान्हा नमन, प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करता हूं, लेकिन एक रंज हमेशा रह जाता है, कि जो 'कुछ भी' करने को सक्षम है, वह अप #Krishna #janmashtami #vibrant_writer #pritliladabar

read more
प्रिय कान्हा नमन,
प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करता हूं,
लेकिन एक रंज हमेशा रह जाता है, 
कि जो 'कुछ भी' करने को सक्षम है, 
वह अपनी प्रेयसी को यूं छोड़ कर कैसे जा सकता है ? 
ऐसे कैसे तुम राधा को अकेला छोड़ कर जा सकते हो? 
ऐसे कैसे तुम सालों का प्यार भुला सकते हो? 
बहाने हजार होते हैं प्यार से दूर जाने को 
एक ही बात काफी है - "हां मुझे रहना है साथ" 
प्यार में साथ जी जाने को..
तो आज अगर तुम पृथ्वी पर मौजूद होते कान्हा 
तो तुम्हें भारी पड़ गया होता राधा को साथ ना ले जाना। 
अदालतों में कारवाई चलती तुम पर भी 
और फिर जज सुनाता फैसला के 
कान्हा हर युग का लोकप्रिय व्यक्तित्व है। 
उसके अपनी प्रेयसी को छोड़कर जाने से, 
साथ ना निभाने से,बाकी सब भी यही करेंगे। 
बहुत से बहाने बताकर कई राधाओ को 
दुख के दोजख में डाल देंगे।
इसीलिए कान्हा को राधा को साथ ही ले जाना होगा।
प्यार कोई मजाक नहीं होता और अगर, 
भगवान ही प्यार को पूरा ना कर सके, 
तो वह भगवान नहीं होता।

- राधा का वकील #radhekrishna
प्रिय कान्हा नमन,
प्यार तो मैं भी तुमसे बहुत करता हूं,
लेकिन एक रंज हमेशा रह जाता है, 
कि जो 'कुछ भी' करने को सक्षम है, 
वह अप
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile