Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तीर्थंकरों के प्रतीक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तीर्थंकरों के प्रतीक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तीर्थंकरों के प्रतीक.

    PopularLatestVideo

Niraj kumar poddar

मां के प्रतीक भावनाओ की प्यार

read more
Maa  मां कहते हैं उसे जो अपने बच्चों कि आंखो में देखकर हि उसका दर्द जान जातीं हैं मां मां के प्रतीक भावनाओ की प्यार

Ek villain

#समर सत्ता पूर्ण सद्भाव के प्रतीक #proposeday #Society

read more
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही 11वीं शताब्दी में सुदूर दक्षिण में जन्मे शंकर रामा अनुज चारे की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया हैदराबाद में बनी है 216 फीट की प्रतिमा श्रद्धालु के अंतर्मन में रामानुजाचार्य के सम्राट एक पर्यटक का काम करेगी राम अर्जुन जाने के बाद उस आवेदन का साथ दिया है इसका मूल अलवर साथ भक्त कवियों की भक्ति संवेदन में है अलवर ओके द्रविड़ भाषा पदों का संकलन द्रव्य प्रबंधन इसका उद्गम है वैष्णव की इस उदाहरण से परंपरा की संस्कृति के निर्माता हमारे भारतीय राजनीति के महासागर में ऐसे हैं जो राजनीति के महत्व को समझते हैं उनके बिना भारत के इतिहास की चर्चा नहीं की जा सकती उनका जिसका आधार समानता है रामायण में तमिलनाडु के श्री में हुआ था संस्कृत में तमिल परंपरा के मिलन बिंदु है उन्होंने समाज में ऊंची नीची और झोपड़ी महल के बीच समानता के सेतु बना 18 और धार्मिक कार्य को लोगों के लिए सरल और सहज बनाया ऐसा करते हुए वे अपने पूरे जीवन काल में तीनों मंचों पर युद्ध कर रहे अपनी परंपरा और सामूहिक समस्या में सेतु बनाना पहला मोर्चा ब्रह्मसूत्र पर श्री भाषा लिखते हुए वक्ता वेदांत को जीवन की जटिलताओं दूसरे भक्तों को आम लोगों के ईश्वर प्रतीत का तरीका बनाकर तीसरा मोर्चा है इस तरह उन्होंने अपने जीवन युद्ध का दिखाई देते हैं जिसका संकेत रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी पुस्तक संस्कृत के चार अध्याय में किया है वे लिखते हैं कि सामाजिक संबंधों की दिशा में तत्कालीन ब्राह्मण जहां तक जा सकता है आचार्य रामानुज वहां तक जा रुक के उनके संप्रदाय ने लाखों सुरुज देव रतन जी को अपने मार्ग में ले लिया उन्होंने वैष्णव विश्वास से युक्त किया

©Ek villain #समर सत्ता पूर्ण सद्भाव के प्रतीक

#proposeday

pramod malakar

#स्वयं तुम एक बनो, शांति के प्रतीक बनो। #कविता

read more
स्वयं तुम एक बनो , शांति के प्रतीक बनो
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
स्वयं तुम एक बनो , शांति के प्रतिक बनो ।
सेवक बनो देश का , विकास तुम किए चलो ।।
कर्म महान है , सब को साथ लिए चलो ।
मिट रहा सनातनी , रक्षा तुम किए चलो ।
हिंदू हो , हिंदू रहो , कट्टर तुम बने चलो ।
भला करके देश का , आगे तुम बढ़े चलो ।।
स्वयं तुम एक बनो , शांति के प्रतीक बनो ।।

निकल रही है आज , सबके दिल से आवाज ।
दुनिया के विकास का , छुपा है हिंदुत्व में राज ।।
झुकेंगे नहीं , रूकेंगे नहीं , कदम बढ़ाते चलेंगे हम ।
देश के लिए , धर्म के लिए , जीएंगे और मरेंगे हम ।
युग बदल रहा है , तुम भी संघर्षशील बनो ।
परिवार का तकदीर हो , देश का भी तकदीर बनो ।।
स्वयं तुम एक बनो , शांति के प्रतीक बनो ।
सेवक बनो देश का , विकास तुम किए चलो ।।
((((((((((((((((((((((((()))))))))))))))))))))))))
प्रमोद मालाकार की कलम से
"""""""""""""""""""""""""""""""

©pramod malakar #स्वयं तुम एक बनो, शांति के प्रतीक बनो।

Pratik Pathak

प्रतीक पाठक

read more
mute video

Deepika Tiwari Sona

प्यारा प्रतीक

read more
ममता का प्रतीक
~~``~``~~
एक तारा आँगन में आज हमारे आया है
संग अपने सारे जहाँ की खुशियाँ लाया है
"सोना" मासी का प्यारा राज दुलारा वो
नाना नानी का सारा प्यार उसने ही पाया है

देखो पापा 'मयंक' के मन को भी कितना भाया है
देखा पोते को तो दादा दादी का भी मन हर्षाया है
माँ 'ममता' के प्रेम का प्रतीक है ये
इसने नाम भी "प्रतीक" ही पाया है

मामा 'मुकेश' के जैसा मनमौजी ये
'प्रवीण' की वो रोज बीण बजाता है
ये मेरा प्यारा छोटा नन्हा सा तारा
हर पल लाखों खुशियाँ बरसाता है
~~``~``~~
स्वरचित :- दीपिका तिवारी "सोना" प्यारा प्रतीक

Ek villain

#भारत के वैश्विक सद्भाव का प्रतीक है स्वास्तिक #selflove #Society

read more
आजकल कनाडा कई कारणों से चर्चा के केंद्र में 198 का जिक्र जैसे ही आता है तो सबसे पहले जो तस्वीर सामने आती है वह भारतीय प्रवासियों की है जिनके बारे में कनाडा संबंधों को चर्चा तक नहीं की जा सकती भारतीय प्रवासी में कनाडा उद्योग से लेकर प्रशासन तक संभाल रखा है लेकिन हाल ही में भारतीय कनाडा संबंधों में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को लगा कनाडा की संसद में एक प्राइवेट मेंबर बिल लाया गया जिसमें ₹100 तक प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया गया इसके चलते कनाडा में रहने वाले हिंदू और सिख धर्म के लोग आहत हुए हैं और उन्होंने अपने असुरक्षा भाव को जाहिर करते हुए कहा कि धार्मिक चिन्हों प्रतीक और आस्था से जुड़े निशानों पर खतरा पैदा करने की कोशिश की जा रही है कनाडा के नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने कहा कि संसद में प्राइवेट मेंबर बिल को पेश किया जैसे नेता जगजीत सिंह का समर्थन प्राप्त है लेकिन इसके चलते समुदाय में एक समुदाय के पवित्र को अपराध और विवाद बनाने की मंशा में सवाल खड़े कर दिए गए हैं किए गए हैं कि निजी वास्तविक और क्लासिक के चरणों की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी और भारतीय कनाडाई समुदाय ने इस बात पर अपनी चिंता जाहिर की है कि कनाडा की संसद में वास्तविकता जैसे चिन्हों पर पेट फुल सिलेबस कहकर उसे बेचने पर प्रदर्शन प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है और उसके घर पर यह बनाया जा रहा है कि वास्तविक को समझने की वादी यानी सर्वाधिकार वादी मूल्य से है

©Ek villain #भारत के वैश्विक सद्भाव का प्रतीक है स्वास्तिक
#selflove

SUBHAM KUMAR

एक बच्चे ने गण के माधयम से करोण के प्रतीक किया जागरूक #समाज

read more
mute video

Pratik Singh

मैं आज भी तेरा हूं  जैसे कल था ,

सबको भूल के तू मेरे पास आ तो सही ।

क्या आज भी तेरे सीने में मेरा दिल धड़कता है ,

पास आ के धड़कने सुना तो सही ।। #प्रतीक #Nojoto #Nojotohindi

Madhusudan Shrivastava

हम रावण के प्रतीक को ही जला रहे हैं। #Dussehra #कविता

read more
आज हर गली, मोहल्ले,
बाजार, और चौराहों पर
अलग-अलग रावण बन रहें हैं।
लाल, नीले, हरे, पीले,
बड़े, छोटे, स्थुल, विशाल,
नये, आदमकद एवम विकराल।
सभी मैदान एवम चौराहों पर सज रहे हैं।

लोग कह रहे हैं -
ये रावण प्रतीक है बुराइयों का।
जो समाज में व्याप्त है,
पूंजीवाद, जातिवाद, वंशवाद के रूप में।
यह फैला है,
गरीबी, अशिक्षा, एवम भूख के स्वरूप में।

मंचासीन प्रबुद्ध नेता जी ने रावण जलाया,
साथ ही अपने उद्बोधन में बताया,
हम रावण नहीं, रावण के रूप में,
बुराईयों के प्रतीक को जला रहें है,
और यह हम सदियों से करते आ रहे हैं।

परन्तु,
दृढ़ इच्छाशक्ति (राम) के अभाव में,
स्वार्थ (आंतरिक रावण) के प्रभाव में,
हम, 
मात्र अपनी परम्पराओं को निभा रहे हैं।

रावण नहीं,
मात्र उसके प्रतीक को ही जला रहें हैं।
हम रावण नहीं,
मात्र उसके प्रतीक को ही जला रहें है।

©Madhusudan Shrivastava हम रावण के प्रतीक को ही जला रहे हैं।

#Dussehra

Deepika Tiwari Sona

प्यारा भान्जा प्रतीक

read more
ममता का प्रतीक
~~``~``~~
एक तारा आँगन में आज हमारे आया है
संग अपने सारे जहाँ की खुशियाँ लाया है

"सोना" मासी का प्यारा राज दुलारा वो
नाना नानी का सारा प्यार उसने ही पाया है

'कपिल' काका के कलेजे का टुकड़ा है तू
देखकर तुझे सारा परिवार खिलखिलाया है

पापा 'मयंक' के मन को ये खूब ही भाया है
देखा पोते को तो दादा दादी का भी मन हर्षाया है

माँ 'ममता' के प्रेम का प्रतीक है ये
इसने नाम भी "प्रतीक" ही पाया है

मामा 'मुकेश' के जैसा मनमौजी ये
'प्रवीण' की वो रोज बीण बजाता है

ये मेरा प्यारा छोटा नन्हा सा तारा
हर पल लाखों खुशियाँ बरसाता है

~~``~``~~
स्वरचित :- दीपिका तिवारी "सोना" प्यारा भान्जा प्रतीक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile