Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ख्वाहिशें पर शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ख्वाहिशें पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख्वाहिशें पर शायरी.

    LatestPopularVideo

K S

शायरी विचार ज़हर ख्वाहिशें दावत

read more

KK. Ajay

ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है  वो मिल जाये तो खुशी होती है,
न मिले तो दिल उदाश होता है,
लाखों की भीड़ में बस एक खास होता है।
सब कुछ सह लिया,
 बस एक फ़रमाइश की थी,
उसे अपना बनाने की ख्वाहिश की थी।
कुछ कम नही चाहिये उस...से मुझे
ये किस्सा मेरी फरमाइशों का है...
जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है।
KK. Ajay #Khwahish
ख्वाहिशें
#December #KK_Ajay #हिंदी #शायरी #nojotohindi

Shubham Dhakare

फरक नहीं पड़ता ख्वाहिशें अधूरी रहने पर...!!

read more
कुछ ख्वाहिशें बारिश की उन
बूंदों की तरह होती है..
जिन्हे पाने के लिए हथेलियां तो भीग जाती है......
लेकिन हाथ हमेशा खाली रह जाते है...! फरक नहीं पड़ता ख्वाहिशें अधूरी रहने पर...!!

Poonam Aggarwal'मीता'

khwaab अखियांख्वाहिशें लफ्ज़शायरीकायनात nojotoappnojotohindi hindiwriters

read more
कल रात के ख़्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई अखियां बही बारिश सी
ख्वाहिशें पहुंची अम्बर सी
चंद लफ़्ज़ों की शायरी,और
सारी कायनात तेरे नाम हुई। #khwaab #अखियां#ख्वाहिशें
#लफ्ज़#शायरी#कायनात
#nojotoapp#nojotohindi
#hindiwriters

श्वेता शर्मा

तुम्हें पाने की जिद्द तो नहीं मेरी
लेकिन हां
तुम्हें चाहने की ख़्वाहिश की 
 कोई हद भी नहीं मेरी

©श्वेता शर्मा #ख्वाहिशें

Ambika Mallik

हिमांशु Kulshreshtha

ख्वाहिशें.... #शायरी

read more
अंधेरों को रौशन
करने को 
 चाँद की ख्वाहिश की थी 
क्या ख़बर थी
सितारे भी गुम हो जाएंगे 
रात की स्याही में

©हिमांशु Kulshreshtha ख्वाहिशें....

Manmohan Dheer

ख्वाहिशें

read more
सौ अखूरे ख़्वाबों की तरह की ख्वाहिशों का जोर
कोई जिस्म पूरा रखे या रूह को ज़िंदा रखे पहले
सवाल तो कई है नई नस्ल की आंखों में घूरते हुए
सवाल तो ये भी है कि ये दुनियादारी तो सीखे पहले
.
 ख्वाहिशें

maddylines

ख्वाहिशें

read more
घुटन सी होने लगी उसके पास जाते हुए
खुद से रुठ गया हूँ उसको मनाते हुए
ये ताश के पत्ते है, गिर ही जाते है
हाथों की लकीरें मिट गई, उनको जमाते हुए
बार बार वही मंजर देखना पड़ रहा है
बार बार वही मंजर देखना पड रहा है
आंखों में सपने सुख गए है, सपना सजाते हुए
आलम है कि कोई पूछता ही नही
अब आलम है कि कोई पूछता ही नहीं
खुद से बेगाने हो गए है, सबको अपनाते हुए
 ख्वाहिशें

CK JOHNY

ख्वाहिशें

read more
ख्वाहिशें पूरी भी हुईं कुछ अधूरी भी रहीं
तुम्हारे साथ रहकर भी इक दूरी सी रही। 
कुछ वादे कुछ कसमें कुछ जमाने की रस्में 
हमेशा संग अपने कोई न कोई मजबूरी रही। 
इतने बदनाम हुए मुहब्बत में तेरी ओ सनम
तेरे नाम से जानते हैं इश्क़ में ऐसी मशहूरी हुई। 
जीने को हम भी जी लेते जिंदगी संग तुम्हारे 
असल जिंदगी में कई और काम भी जरुरी रही। 

ख्वाहिशें पूरी भी हुईं कुछ अधूरी भी रहीं
तुम्हारे साथ रहकर भी इक दूरी सी रही। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
30.09.2020 ख्वाहिशें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile