Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सना.

    PopularLatestVideo

Dheeraj009

mute video

Kundan Singhania

"अहिंसा परमो धर्म: धर्म हिंसा तथैव च"



यदि अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है
 और
 धर्म की रक्षा के लिए हिंसा उससे भी श्रेष्ठ है

©Kundan Singhania #सनातनसंस्कृति 
#सनातनी

Bishwajoy Sikdar

mute video

Shalini Kaushik

सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन आयोजन #सनातनधर्म #समाज

read more
मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय की ओर से आज दिनाँक 30 मई 2021 को कानपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता पंडित जुगल किशोर शुक्ल जी द्वारा उदन्त मार्तण्ड के 30 मई 1826 के प्रकाशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की नींव रखे जाने की स्मृति में ऑनलाइन सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का बाबू कौशल स्मृति ग्रुप, अंदोसर मंदिर महादेव ग्रुप्स, ट्विटर, फ़ेसबुक आदि पर आयोजन किया गया, जिनमे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, शामली जिला टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री विक्रांत भार्गव एडवोकेट, बार एसोसिएशन कैराना के सम्मानित अधिवक्ता इमरान चौहान एडवोकेट, कांधला के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री शरद गोयल, बार एसोसिएशन कैराना के कोषाध्यक्ष श्री मनीष कौशिक एडवोकेट, कैराना ए डी ओ प्रभारी श्री धर्म सिंह, मौ. इब्राहिम एडवोकेट और हमारे देश का उज्जवल भविष्य कक्षा दस के छात्र आसमीर चौहान ने सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी में बहुत से प्रश्नों का सही उत्तर दे प्रतियोगिता के आयोजन की सार्थकता स्थापित करने में ट्रस्ट का सहयोग किया, ट्विटर पर भी एक अकाउंट @मिट्टी ने प्रतियोगिता में भागीदारी की. सभी प्रतिभागियों द्वारा दिए गए उत्तरों का अवलोकन करने पर कांधला के प्रसिद्ध समाज सेवी श्री शरद गोयल जी को विजेता घोषित किया गया, शामली जिला टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री विक्रांत भार्गव एडवोकेट द्वितीय और आसमीर चौहान तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

©Shalini Kaushik सनातन धर्म प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन आयोजन 
#सनातनधर्म

Death_Lover

mute video

yogesh kansara

mute video

CalmKazi

साल में एक ही दिन है,
होली का ।
जब रंग से सना हुआ चेहरा,
माँ को खुश कर जाता है ।। #रंग #सनाहुआ #सना #CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #हिंदी #नज़्म #Hindi #Holi #HappyHoli #BestWishes #CalmKaziKiHoli

Shuklã Jí

'सनातन'

सनातन जो चिर पुरातन काल से चलता आ रहा है,
जिसके ऊपर हर वैज्ञानिक शोध बिठा रहा है,
सनातन संस्कृति को पृथ्वी का स्वर्ग बताया जाता है,
इस संस्कृति को तो पूरी दुनिया में पूजा जाता है,
सनातन जो हर सनातनी की आँखों का तारा था,
सनातन जो हर सनातनी को प्राणों से प्यारा था,
सनातन वो डूब गया है अंधविश्वास की खाई में,
नहीं ढूंढता अब कोई ईश्वर अंतर्मन की गहराई में।
वह समय जब सनातन अलबेला था
हर निष्पापी के घर ब्रह्म विद्वानों का मेला था,
नहीं रहे हैं अब वो ब्राह्मण फंस गये कामवास के जाल में,
इसीलिए सनातनियों को दर्पण दिखलाता फिरता हूँ -2
मैं सनातन धर्म के दिल की धड़कन गाता फिरता हूँ -2

सनातन था जहाँ सुगंध थी माँ तुलसी की पतवारी में,
सनातन था जहाँ प्रेम था बच्चों की किलकारी में,
सनातन था जहाँ अधर्म के झंडे उखाड़े जाते थे,
सत्य और धर्म के नित्य झंडे गाडे जाते थे,
सनातन था जहाँ अधर्मी तुरंत टोक दिये जाते थे,
ना माने तो परलोक के द्वार खोल दिये जाते थे,
गंगा मैया जब पवित्र होती थी,
हर स्त्री भी पवित्र होती थी,
पतिव्रता का पालन वो करती थी,
यमुना, सरस्वती भी स्वच्छ सी बहती थी,
मैं नदियों के पानी को ललकार बनाता फिरता हूँ -2
मैं सनातन धर्म के दिल की धड़कन गाता फिरता हूँ -2

सनातन था जहाँ देवता चँदा, सूरज, तारे थे,
अधर्म, असत्य के प्रति हर दिल में अंगारे थे,
सनातन था जहाँ असुर, अधर्मी सब थर्राते थे,
धर्म के झंडे सनातनी इस धरती पर लहराते थे,
सनातन था जहाँ विभीषण और भीष्म शर्मिंदा थे,
नारी का अपमान देखकर भी धर्म के पालक जिंदा थे,
विद्वान होकर भी विभीषण डरपोक सा दिखता था,
प्रतिज्ञा से नहीं भीष्म कर्मों से बंधा सा दिखता था,
सनातन था जहाँ अधर्म का शीश झुकाया जाता था,
कभी रावण तो कभी कौरवों को मार गिराया जाता था,
इसीलिए सनातनियों को दर्पण दिखलाता फिरता हूँ -2
मैं सनातन धर्म के दिल की धड़कन गाता फिरता हूँ -2
- O$HiN

©Shuklã Jí #Poet #poem #Poetry #writer #Shayar #shukla_ji_writes ...

#hinduism #सनातनी_संस्कृति #सनातनी ...

#shootingstars

VED PRAKASH 73

mute video

मलंग

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile