Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साम्प्रदायिकता मीन्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साम्प्रदायिकता मीन्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साम्प्रदायिकता मीन्स.

    LatestPopularVideo

Dr Manju Juneja

किरचा मीन्स महीन छोटे छोटे टुकड़े #शायरी

read more
काँच सा नाज़ुक दिल था मेरा 
जरा सी मौहब्बत में चोट लगी तो किरचा-किरचा कर बिखर गया किरचा मीन्स महीन छोटे छोटे टुकड़े

mukul pal

Saumitra Tiwari

साम्प्रदायिकता की आग से मुक्ति चाहिये हमें....

read more
।।साम्प्रदायिकता।।
साम्प्रदायिकता के बीज बो कर व्यवस्था चाहिये जिसे...
वैमनस्यता की आग में कुर्सी चाहिये जिसे...
ये हर धर्म समाज की धरती है, राष्ट्र नीति की जननी है....
ये व्यवस्था परिवर्तन की पृष्ठभूमि है, लक्ष्यित शासन की कहानी है...
भेदभाव करते हुए राजनीति चाहिये जिसे...
ऐसे लोंगो से क्यों न मुक्ति चाहिये हमें...
छात्र मजदूर नौजवान किसान, जब अपना हक दोहरायेंगें...
अशिक्षा बेरोजगारी गरीबी भुखमरी,
से निजात दिलवायेंगें...
ये समय हमारा उनका होगा, जो गैर बराबरी माँगेंगें....
समय समानता और सत्ता में तब अपना हिस्सा चाहेंगें...
आवाज को कुचलकर, रास्ते को रोककर, वाहवाही चाहिये जिसे...
संघर्ष से सवाल, चाटुकारिता को जवाब, भूमिका चाहिये जिसे...
ऐसे नीच कायरों से आजादी चाहिये हमें...

           ----पंडित सौमित्र तिवारी साम्प्रदायिकता की आग से मुक्ति चाहिये हमें....

Abundance

😡😡नहीं जाउंगी 😡😡 नो मीन्स नो....... #वही #कॉमेडी

read more
कभी तो शब्द कम पड़ेंगे मेरे
कभी तो सफर रुकेगा
ये पुरी महफ़िल बेतुकी बातों पर हॅसना भूल जाएगी
ये बचपना, नादान बेबाक हसी की मल्लिका
जिसकी चुप्पी बोलती थी
औरों से कितनी अलग
सभी कहेंगे नोजोतो साहब तलाश लीजिये
बिखरा ढंग हमने स्वीकारा उसका
ये  चीनी चायपत्ती, धप्पा पर कौन लिखेगा भला
स्टार्टिंग की 9 लाइन थोड़ा अजीब है ना 🥺🥺............




🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣😇😇😊😊😊😊
 #वही टो कह कर बड़े शायरों का व्यापार ठप करती लड़की 🤣🤣🤣🤣😇😇😇😇😇😇😊

©Mallika 😡😡नहीं जाउंगी 😡😡 नो मीन्स नो.......

Abundance

😏😏नो मीन्स नो 😇😇😇🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 #Love

read more

सोचती स्याही

अगर इंसानियत सभी धर्मो का आधार हैं तो साम्प्रदायिकता निराधार हुयी न? #Religion #riots #Delhi #harmony #विचार

read more
जो मन से मन का द्वेष भया , 
राम और अल्लाह खिच रहे एक दूजे के केश !
भीङ में आगे लड़ गये मुल्ल से पंडित  ,
ओर बस पीछे रह गया मेरा देश!!

" सोचती स्याही " अगर इंसानियत सभी धर्मो का आधार हैं तो साम्प्रदायिकता निराधार हुयी न? 
#religion #riots #delhi #harmony

Abundance

i love याम्हा बोलो 😡😡 😘😘😘🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 नो मीन्स नो 😇😇😊 #Thoughts

read more

Krishna B. Gautam

#हैप्पीदीवाली

अब हर घर में सुंदर दिये जलें 
भर- भरकर लोगों में खुशियाँ बटें
किसान-मजदूर भी खुलकर हँसे
भाईचारे की एक नई इबारत लिखे 
पटाखे नहीं, नफरतों का रूप जले
भारत में एक ऐसी भी दिवाली मने दीवाली एक ऐसी भी।।।।
#दीवाली #दीपावली #दीपोत्सव #प्रकाशोत्सव #त्योहार #प्यार #भाईचारा #अपने #पटाखे #फुलझड़ी #किसान #मजदूर #साम्प्रदायिकता #कृ

Priya Gour

75 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...❤😍🇮🇳 🇮🇳जय हिंद🇮🇳 जय भारत 🇮🇳भारत माता की जय...🇮🇳❣️ #Independence2021 #मेरादेश #भारत #कविता #15august #वंदेमातरम् #साम्प्रदायिकता

read more
आजादी के शुभ दिन की स्वर्णिम वेला है आई,
जान की कुर्बानी जिसके ख़ातिर असंख्यों ने लगाई,
कहा आसान थी मिलना देश को आजादी,
गोरे थे अत्याचारी देश में मचा दी थी बर्बादी,
उन परिस्थितियों में जिसने आवाज उठाई,
क्रांति की लौ जिस-जिस ने जलाई,
थे वो सब स्वतंत्रता सेनानी बड़े ही स्वाभिमानी,
भारत माँ की आजादी ही जिन्होंने अंतिम साँस तक चाही,
आज आजाद है मन से अब हकीकत में आजाद बनना,
सोने की चिड़िया है अपना देश फिर किसीका ना गुलाम बनना,
देशप्रेम की भावना को हर दिन बढ़ने देना,
राम की पावन धरा को तुम ना बदनाम करना,
गौरव हैं इतिहास निज धरा का वीरों की अमर बलिदानी हैं,
तिरंगा लहराये सदा शान से यही हम सबने ठानी हैं,
संवैधानिक देश अपना साम्प्रदायिकता इसका गहना,
जाति-धर्म का भेद ना करना सब मिलकर प्यार से रहना,
यही मेरी कलम का कहना जय हिंद कहने में ना झिझकना,
बहुत बाँट दिया अब देश को और ना बाँटने देना,
भारत का नाम हो चारों और अब यही प्रयास करते रहना।

©Priya Gour 75 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...❤😍🇮🇳
🇮🇳जय हिंद🇮🇳 जय भारत 🇮🇳भारत माता की जय...🇮🇳❣️

#Independence2021 
#मेरादेश 
#भारत

Anil Ray

🌺 मानवता परमो धर्म: 🌺 विचारार्थ लेखन.............. ✍🏻 🟠संसार का प्रत्येक मानव अपनी मौलिक शारीरिक रचनानुसार समान है अर्थात #HUmanity #Religion #thought #कविता #nojotohindi #hindipoetry #Superstition #weareone #Anil_Ray #fundamentalreligion

read more
साम्प्रदायिक तुफान में
किनारे पर अडिग स्तंभ
बनने से समाधान कहाँ?
अरे! नाविक उतर सागर में
फिर सुंदर मोती चुन और
सदा गीत प्रेम के गाता रहे।
पराधीन होकर स्वयं में
उलझा हुआ आदमी नहीं
जानता धर्म क्या है?
बस खोजता स्वयं जैसे
बना लेता है एक मंच
ताकि धर्म नही धंधा
यह निर्बाध चलता रहे।
स्वयं जले प्रेममशाल सा
फिर नफरत के अँधेरे  
में भी रोशन जहां रहे।
सम्प्रदाय चाहे जितने भी
निर्मित करते जाये हम
पर अनन्त: प्रकाश सिर्फ
और सिर्फ.........
मानवता से ही रहे।
अच्छा रहेगा अनिल
हम धर्म के लिए नही
धर्म हमारे लिए रहे।

©Anil Ray          🌺 मानवता परमो धर्म: 🌺

       विचारार्थ लेखन.............. ✍🏻

🟠संसार का प्रत्येक मानव अपनी मौलिक शारीरिक रचनानुसार समान है अर्थात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile