Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शोषण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शोषण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शोषण.

    PopularLatestVideo

पूनम रावत

Ravi Aftab

चलो   सफ़र   में   दूर   कहीं  चला   जाय!
जिसकी ज़रूरत हो वक़्त पर बदला जाय!

धूप में शोषण की जलने वालों की ख़ातिर;
आज़ाद  सुकूँ  की शाम बनकर ढला जाय! #revolution #शोषण_से_मुक्ति #वक़्त_पर_बदलना

The Poet

कर्म भी छोटा हुआ, धर्म भी नीचा हुआ 
वस्तु समझ जब उसका शोषण हुआ.. #शोषण

Er.Mahesh

#शोषण

read more
शोषण ,हमेशा अपने से ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति ही  करवाता है
पहले वो शोषित को डराता है ,
फिर भटकाता है,
और लगातार आपका शोषण करता जाता है
केवल एक स्वतंत्रता की आश ही
व्यक्ति में शोषण के खिलाप जोश 
जगाता है
वही जोश व्यक्ति में फौलादी
 एकता को बढ़ाता है
एवम उस शोषण को जड़ से खत्म कर जाता है
वही  व्यक्ति अपने जीवन में आनंद  और सम्मान पाता है

©Er.Mahesh #शोषण

Anand Pravin

#शोषण

read more
धर्म और ईश्वर सिर्फ शोषण के तरीके हैं और कुछ नहीं। #शोषण

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites स्त्री शोषण , बाल शोषण , और अन्य शोषण का विरोध करें

read more
कभी कभी मैं जब स्त्री शोषण, बाल शोषण और भी अन्य शोषण को देखता हूँ मेरी रूह काँप जाती हैं पर उतना ही बल भी मिलता हैं कि गलत चीजो से लड़ने के लिए सकारात्मकता का बल , गलत आचरण का और गलत नकारात्मकता का विरोध करो आज हम अगर गलत चीजों का विरोध नही करेंगे तो कल हम पर ये सब चीजें हावी होंगीं— % & #neerajwrites स्त्री शोषण , बाल शोषण , और अन्य शोषण का विरोध करें

Madan

शोषण #cloud #विचार

read more
कोई भी अविश्वसनीय असाधारण या मौजूदा मानवीय शक्ति से अधिक कार्य या निर्माण किया जाता है तो उसके पीछे अंधविश्वास  अनंत शोषण या छुपी हुई शक्तियों से और बेहतर प्राप्त करने का लोभ होता है

©Madan शोषण

#cloud

SHAILESH KUMAR

बाल शोषण

read more

Praveen Jain "पल्लव"

#bornfire शोषणों के दाँव में ठगे बैठे है #कविता

read more
पल्लव की डायरी
सब्र की चादर बिछाये बैठे है
गमो से दिल जलाये बैठे है
आसमान की ओट में जान बचाये बैठे है
हक हमारा भी है इन हवाओं और पानी मे
मगर सताकर हम,लाचारी में बैठे है
कौन आके हमारी मेहनतों को
शोषणों के दाँव में ठगे बैठे है
नाटकीय मोड में,बैठी है दुनियाँ
तबाही के वे इंतजाम कर बैठे है
जुल्म के कितने वायरस छोड़ कर
मौत के मुहाने हम सब बैठे है
बरबादियाँ सिर्फ जन जन की है
वो तो सत्ता की मलाई चट करने को बैठे है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #bornfire शोषणों के दाँव में ठगे बैठे है

anuragbauddh

⚘नारी और वृक्ष एक जैसे होते हैं
     खुश हों तो दोनो फूलों से सजते हैं
⚘दोनो ही बढते और छंटते हैं इनके छांव मे
     न जाने कितने लोग पलते हैं
⚘देना-देना ही इनकी नियती है, औरों की  झोली भरना
     दोनो की ही प्रकृति है
⚘धूप और वर्षा सहने कि पेड की शक्ति है
     दुःख पाकर भी सह लेना नारी ही कर सकती है
⚘नारी और पेड मे एक अबूझ सा रिश्ता है 
     जो दोस्ती से मिलता जुलता है
⚘पेड चाहता है कुछ पानी और कुछ खाद 
     नारी चाहती है सिर्फ प्यार और सम्मान

©anurag bauddh #आजाद #महिला #शोषण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile