Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हैसियत शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हैसियत शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हैसियत शायरी.

    LatestPopularVideo

Dhananjay(dhanuj) Sankpal

_#कवी'धनूज.
कदम दो कदम पहले हम ही उठायेंगे
पछतावा क्या होता है तुझे जरूर बतायेंगे
शायद भूल गये हो हैसियत अपनी
तुझे वो भी याद दिलायेंगे

©Dhananjay(dhanuj) Sankpal #हैसियत
#धनूज
#शायरी

Gopal Lal Bunker

शक्ल से शख्स तर्बियत हुआ हूँ
अक्ल से शख्सियत हुआ हूँ,
पाकर इस जहां में दोनों
मैं खुद अपनी हैसियत हुआ हूँ. #शक्ल #अक्ल #शख्सियत #हैसियत #glal #yqdidi #rzलेखकसमूह #शायरी

Poetess-TR

maher singaniya

हैसियत

read more
तुम क्या मुझे मेरी हैसियत बताने आए हो
मैं जमीं पर रहता हूं ।
तुम आसमान का चांद हो दिखाने आए हो ।
नज़र भर कर देखने की सजा क्या मुझको क्या दोगे ।
कुछ सोच रखा है ।
या बस यूं ही सताने चले आए हो ।
गरीबों को ख्वाब देखने की मनाही है क्या..?
या फिर बहुत गुरूर है
जलाने चले आए हो...!

©maher singaniya हैसियत

Ankur Mishra

वक़्त बदले हालात बदले
हम वहीं हैं
सड़कों से महल तक का सफर 
तय किया है
मगर नींद आज भी खुले आसमां के नीचे
 आती है
मखमली बिछौना है
मगर ज़मीं पे सोने की आदत है
हम हैसियत अपनी भूलते नहीं
चंद सिक्कों से जेब भारी होने के बाद
भी

©Ankur Mishra #हैसियत

Manish Kumar Savita

इंसानों की बात छोड़ो
खिलौने भी बिकते है यहां
हैसियत देखकर।।
#Manish Kumar Savita #हैसियत

Mr.dhankar

जिंदगी भी उस मोड़ में आ रुकी है 
जहां लोग पहले खैलियत पूछा करते थे,
वो अब हैसियत पूछने लगे है।
😏
mr.dhankar #हैसियत

DRx. Kishan Patel

हैसियत #विचार

read more
देर से बनो, पर जरूर 
कुछ बनो...
 क्योंकि वक्त के साथ 
लोग खैरियत नहीं
 हैसियत पूछते हैं...
🙏🙏
Good morning हैसियत

Jeet B.

~हैसियत~
वैसे तो मैं फ़क़त इक बून्द हूँ और क्या कहूँ
पर सागर में मिलकर मैं सागर हो जाता हूँ ! #हैसियत

sunny malik

अपनी अपनी औकात की बात है ऐ दोस्त,,
किसी ने मोहब्बत में नशे काट ली,
तो किसी ने ताज महल बनवा दिया।। #हैसियत#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile