Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुनिया तेरी छोड़ चला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुनिया तेरी छोड़ चला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुनिया तेरी छोड़ चला.

Stories related to दुनिया तेरी छोड़ चला

    LatestPopularVideo

Mohit Sharma

मैं दुनिया तेरी छोड़ चला #Flute Pooja Udeshi ISHQ परस्त عشق✓✓Peace Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan सत्य Shivam Pandey #Love

read more

Umesh Aryan

सारी दुनिया छोड़ चला #Life

read more

ashuwrites_

छोड़ जायेंगे दुनिया तेरी.. #शायरी

read more
परेशान ना हो तुम तुम्हें भी भूल जाएंगे,
एक दिन हम भी तुम्हारी दुनिया छोड़ जाएंगे।
माना इश्क़ बहुत हैं तुमसे,
कम्बख़त एक दिन हम भी बदल जाएंगे।
तरस जाएंगी नजरें तुम्हारी देखने को चेहरा मेरा,
लेकिन फिर कभी तेरी दुनिया में ना आएंगे।
 छोड़ जायेंगे दुनिया तेरी..

ashuwrites_

छोड़ जायेंगे दुनिया तेरी.. #शायरी

read more
परेशान ना हो तुम तुम्हें भी भूल जाएंगे,
एक दिन हम भी तुम्हारी दुनिया छोड़ जाएंगे।
माना इश्क़ बहुत हैं तुमसे,
कम्बख़त एक दिन हम भी बदल जाएंगे।
तरस जाएंगी नजरें तुम्हारी देखने को चेहरा मेरा,
लेकिन फिर कभी तेरी दुनिया में ना आएंगे। छोड़ जायेंगे दुनिया तेरी..

Brijesh K Singh

मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से।।

read more
।। मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से।।

मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से ,
थोड़ा मुझे और बदनाम तो होने दो।
अभी कहीं कुछ कमी बाकी सी है, तुम्हे टुटके चाहने में,
फिर ना लौटूंगा कभी तेरे बुलाने पे भी,
याद आऊ ना कभी तुम्हे, वो दुआ तो कर लेने दो।
अधूरा बिखरा था, अभी पूरा बिखर तो जाने दो।
कुछ बची थी सासें उन्हें समेट तो लेने दो।
तुम रूठे थे सायद, आखरी बार मना तो लेने दो।
पता है घुटन होती है तुम्हे अब मेरे साए से भी,
अपनी यादों के पन्ने को जला तो लेने दो।
मुझे होती थी बस तुम्हारी ही जरूरतें,
उन हर ख्वाहिशों, ज़रूरतो को मिटा लेने तो दो।
ढूंढ सकूं जीने की कोई और वजह 
कोई और तुमसा मुझे समझने वाला मिलने तो दो।
रोनें - हंसने- हंसाने, रूठने - मनाने ,लड़ने - झगड़ने, 
सब कुछ सहने वाला ढूंढ तो लेने दो।
पा सकूं मुझ जैसा  टूटकर चाहने वाला कोई,
उसकी मोहब्बत बस मेरी है,पहचान तो लेने दो ।
आंखें बंद हो तो बस उसका ही चेहरा सामने हो,
बिन बोले सब कुछ समझ ले, वो खुदा तो मिलने दो ।
जिससे दिल की बाते कहना कभी खत्म ही ना हो, 
जिसके ख़यालो में दिल हर पल डूबा रहे, 
मै सिर्फ चाहूं उसे; वो सिर्फ चाहे मुझे,
मेरी सांसे चले उसी के लिए, ऐसा दिलबर मिलने तो दो।
जिसके लिए पागल फिरता रहूं,मुझे उसका दीवाना होने तो दो ,
दिल के हर दर्द ले सके, वो हमदर्द तो मिलने दो।
आंखों के आसुओं का समन्दर सूखने तो दो,
 दिल के इन बिखरे टुकड़ों को उठा तो लेने दो।
मेरी दुआओं के असर को बेअसर तो होने दो,
लड़खड़ाते इन कदमों को सम्हाल तो लेने दो।।
        Brijesh K Singh मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से।।

______

तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा -- #Shayari

read more

Brijesh K Singh

मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से।।

read more
।। मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से।।

मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से ,
थोड़ा मुझे और बदनाम तो होने दो।
अभी कहीं कुछ कमी बाकी सी है, तुम्हे टुटके चाहने में,
फिर ना लौटूंगा कभी तेरे बुलाने पे भी,
याद आऊ ना कभी तुम्हे, वो दुआ तो कर लेने दो।
अधूरा बिखरा था, अभी पूरा बिखर तो जाने दो।
कुछ बची थी सासें उन्हें समेट तो लेने दो।
तुम रूठे थे सायद, आखरी बार मना तो लेने दो।
पता है घुटन होती है तुम्हे अब मेरे साए से भी,
अपनी यादों के पन्ने को जला तो लेने दो।
मुझे होती थी बस तुम्हारी ही जरूरतें,
उन हर ख्वाहिशों, ज़रूरतो को मिटा लेने तो दो।
ढूंढ सकूं जीने की कोई और वजह 
कोई और तुमसा मुझे समझने वाला मिलने तो दो।
रोनें - हंसने- हंसाने, रूठने - मनाने ,लड़ने - झगड़ने, 
सब कुछ सहने वाला ढूंढ तो लेने दो।
पा सकूं मुझ जैसा  टूटकर चाहने वाला कोई,
उसकी मोहब्बत बस मेरी है,पहचान तो लेने दो ।
आंखें बंद हो तो बस उसका ही चेहरा सामने हो,
बिन बोले सब कुछ समझ ले, वो खुदा तो मिलने दो ।
जिससे दिल की बाते कहना कभी खत्म ही ना हो, 
जिसके ख़यालो में दिल हर पल डूबा रहे, 
मै सिर्फ चाहूं उसे; वो सिर्फ चाहे मुझे,
मेरी सांसे चले उसी के लिए, ऐसा दिलबर मिलने तो दो।
जिसके लिए पागल फिरता रहूं,मुझे उसका दीवाना होने तो दो ,
दिल के हर दर्द ले सके, वो हमदर्द तो मिलने दो।
आंखों के आसुओं का समन्दर सूखने तो दो,
 दिल के इन बिखरे टुकड़ों को उठा तो लेने दो।
मेरी दुआओं के असर को बेअसर तो होने दो,
लड़खड़ाते इन कदमों को सम्हाल तो लेने दो।।
        Brijesh K Singh मैं खुद चला जाऊंगा तेरी दुनिया से।।

Usha bhadula

#ballet छोड़ चला #विचार

read more

kamal mp

तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला, में बहुत दूर बहुत दूर चला #शायरी

read more

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

क्यों मुझको ऐसे छोड़ चला...........!

read more
क्या खता थी मेरी जरा मुझको बता,
मैं संभला नहीं और ही गिरता गया,
हम तन्हा अकेले जिएंगे कैसे,
अब तू ही बता हम रहेंगे कैसे,
क्यों करके अकेला चला ...............!
जाने किस लोक को,
छोड़कर आलोक को,
इस भरी महफिल में,
करके तन्हा दिल को,
क्यों मुझको ऐसे छोड़ चला...........!
एक पल भी न आया खयाल तुम्हें,
कच्ची राहें डगर कच्चा है रास्ता ,
चल न पाऊं मैं जिस डगर पर,
कैसे संभलू कैसे चलूं रास्ता,
अब इतना तू मुझको बता............! क्यों मुझको ऐसे छोड़ चला...........!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile