Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ख्वाब पर गजल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ख्वाब पर गजल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख्वाब पर गजल.

    LatestPopularVideo

आयुष AYUSH

सुनो कुछ मेरे हिस्से भी उधार कर जाना, 

नीद आखिर तुम तक तो आती होगी! 


- आयुष #नीद #ख्वाब #प्रेम #2liner #शेर #गजल

आजाद पंछी pcj

ख्वाब है तू.... गजल का एक छोटा सा प्रयास

read more
हर उलझी पहेली का जवाब है तू,
देखते ही बहकादे वो शराब है तू।

रातों की नींदे उड़ा रखी है जिसने,
वो दिल में सजा हुआ ख्वाब है तू।

जिसे मैं पढ़ता रहूँ पर मन ना भरे,
उन गहरे राजों की किताब है तू ।

जिसके बिना जिंदगी नाकाम लगे,
ऐसा मदहोश हुस्न ए शबाब है तू।

जितना लिखूँ उतना बढ़ता जाता,
न जाने कैसा अजब हिसाब है तू।

जिंदगी लगा दी जिसे पाने के लिए,
एक ऐसा नायाब सा खिताब है तू।

प्रशान्त जैन ख्वाब है तू....
गजल का एक छोटा सा प्रयास

Maroof alam

खुद्दारों के चेहरों पर/गजल #शायरी

read more
गजल

मायूसियां जब देखीं खुद्दारों के चेहरों पर
एक हंसी सी दौड़ गई गद्दारों के चेहरों पर

उजले घर शहरों मे गवारा नहीं थे उसको
कालिख पोत गया वो दिवारों के चेहरों पर

मैंने जब पूछा ये बिरानियां कहाँ सजा दूं मैं
बड़ी लरज के बोला बहारों के चेहरों पर

मैंने आसमानों की जानिब देखा ही था कि 
बादल आकर छा गए सितारों के चेहरों पर

जमाने मे जब औरतों के हक की बात आईं
शिकन सी आ गई समझदारों के चेहरों पर

दरिया तेरा सूख जाना बहुत खल गया उन्हें
आज उदासी देखी कहारों के चेहरों पर
मारूफ आलम खुद्दारों के चेहरों पर/गजल

Praveen Jain "पल्लव"

तुझ पर गजल कहता हूं

read more
पल्लव की डायरी
आजा छत पर,मुलाकात करेंगे
दिल मे किया,वो बात करेंगे
चाँद भी निकल आया है
रोशन आज रात करेगे
स्वर कुछ ना बोले
मगर अपनी हसरते
तेरे नाम करेगे
आँखे तेरी झुकी,मन कुछ कहता है
तेरी तमन्नाओ को मन मेरा पढ़ता है
तू कोरी किताब है,मै कलम बन
तुझ पर गजल गीत कहता हूं
                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" तुझ पर गजल कहता हूं

Gulam Fakhar

मेरे हुजरे में अंधेरो के सिवा कुछ भी नही
तेरी यादों का सहारा है पास और कुछ भी नही

तेरी निशानी फ़क़त पास मेरे इतनी है
खयाल, ख़्वाब और बातो के सिवा कुछ भी नही

नुज़ुमी ढूंढने लगा मेरे हाथों में मुक़द्दर
और मेरे हाथों में लकीरो के सिवा कुछ भी नही

तेरे करम से मुझे तन्हाईयाँ नसीब हुई
अब मेरे घर मे आइनों के सिवा कुछ भी नही

तू साया बनके मेरे साथ अगर चलने लगे
तो राह ए इश्क़ में फिर इम्तहान कुछ भी नही

कितना कुछ लिख दिया तूने "गुलाम" उसके लिए
हा मगर मेरे उसके दरमियान कुछ भी नही

~ गुलाम फखर

©Gulam Fakhar #शायरी #गज़ल #गजल #अंधेरे #याद #निशानी #मोहब्बत #ईश्क #तन्हाई #ख्वाब

Monika jayesh Shah

हर‌ पन्ने पर ख्वाब #कविता

read more
हर‌पन्ने पर ख्वाब

©Monika Shah हर‌ पन्ने पर ख्वाब

ऋतु गुलाटी ऋतंभरा

देश भक्ति पर छोटी सी गजल #शायरी

read more

ऋतु गुलाटी ऋतंभरा

शहीदो पर एक गजल..पेशेखिदमत.. रीतागुलाटी ऋतंंभरा #शायरी

read more

mohanti

तुम पर नज्म लिखू या गजल....... #IshqUnlimited #अनुभव

read more

Vikas Naseeb

होठों पर आया है गजल VIKAS NASEEB #nojotovideo

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile