Find the Best गज़ल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Gurudeen Verma
White शीर्षक- खुशामद किसी की अब होती नहीं हमसे --------------------------------------------------------------------- खुशामद किसी की अब होती नहीं हमसे। जरूरत हो जिसको वह, आ जाये हम तक।। चाहते नहीं हैं अब हम, करना गुलामी। मोहब्बत हो जिसको वह, आ जाये हम तक।। खुशामद किसी की अब-----------------------।। जताते थे हमको अपनी मजबूरियाँ। मजबूर थे जब उनकी मदद को।। मंजूर नहीं हमको अब सिर झुकाना। मिलना हो जिसको वह, आ जाये हम तक।। खुशामद किसी की अब------------------।। रहम हमपे क्यों उनको आया नहीं। सितम जब हमपे किसी ने किये थे।। नहीं अब पसंद उनसे हाथ मिलाना। कहना हो जिसको कुछ, आ जाये हम तक।। खुशामद किसी की अब-------------------।। दिखावे के रिश्तें हम नहीं मानते। बताते नहीं हमको मतलब धर्म का।। यहाँ मतलबी बताओ कौन नहीं है। देखना हो जिसको सच, आ जाये हम तक।। खुशामद किसी की अब-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #गज़ल
Gurudeen Verma
White शीर्षक- अब जी हुजूरी हम करते नहीं ------------------------------------------------------------------- अब जी हुजूरी हम करते नहीं। कोई मजबूरी अब हमारी नहीं।। चाहे कोई माने गुरुर यह हमारा। कमजोरी कोई अब हमारी नहीं।। अब जी हुजूरी हम ----------------------।। आये नहीं वो तब हमसे मिलने। स्वागत उनका था जब इस दर पे।। बेताब है अब वो मिलने को हमसे। ख्वाहिश मगर अब हमारी नहीं।। अब जी हुजूरी हम ----------------------।। गर्दिश के दिन थे जब कल हमारे। मना कर दिया हमको देने को पनाह।। करते हैं तारीफ अब वो हमारी। रौनक कम अब जो हमारी नहीं। अब जी हुजूरी हम ----------------------।। उन्होंने लिया बहुत मजा कल हमारा। उड़ाया मजाक बहुत हमारी गरीबी का।। बताते हैं हमको, अब वो अपना। मोहब्बत उनसे हम हमारी नहीं।। अब जी हुजूरी हम ----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #गज़ल
Gurudeen Verma
शीर्षक - अभी तो वो खफ़ा है लेकिन कल------ --------------------------------------------------------------------- अभी तो वो खफ़ा है लेकिन, कल कहेंगे हमको। करके इशारा वो अपना, कल कहेंगे हमको।। अभी तो वो खफ़ा है ----------------------------।। बात अपने दिल की वो, रखते हैं अपने दिल में। भेजकर वो अपना खत, कल कहेंगे हमको।। अभी तो वो खफ़ा है -------------------------।। उनकी खुशी कम नहीं हो, उनसे दूर हम हैं। हाथ मिलाकर वो अपना, कल कहेंगे हमको।। अभी तो वो खफ़ा है ---------------------------।। खता उनकी भी नहीं है, मजबूरी कुछ उनकी है। मानकर वो अपना प्यार, कल कहेंगे हमको।। अभी तो वो खफ़ा है --------------------------।। उनको हमारे नगमें, देखा है सुनते हमने। ख्वाब अपनी आँखों का, कल कहेंगे हमको।। अभी तो वो खफ़ा है --------------------------।। हम सा प्यार नहीं मिलेगा,यह खबर उनको भी है। सच्चा साथी वो अपना, कल कहेंगे हमको।। अभी तो वो खफ़ा है -------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #गज़ल
Gurudeen Verma
White शीर्षक- चाहे किसी के साथ रहे तू , फिर भी मेरी याद आयेगी -------------------------------------------------------------------------- चाहे किसी के साथ रहे तू , फिर भी मेरी याद आयेगी। आँसू बहायेगी छुप- छुपकर, तुमको नींद नहीं आयेगी।। चाहे किसी के साथ रहे तू -----------------------------।। मुझ सी मोहब्बत नहीं मिलेगी, जिसको बनाया है तुमने मीत। तोड़ेगा जब वह दिल तुम्हारा, मेरी वफ़ा तुमको तड़पायेगी।। चाहे किसी के साथ रहे तू -----------------------------।। जब भी तू मुझसे रूठी है, मैंने मनाया तुमको बहुत। होगी नहीं तेरी इज्जत ऐसी, तू बहुत वहाँ पछ्तायेगी।। चाहे किसी के साथ रहे तू -----------------------------।। चाहे रहे तू वहाँ महलों में, या फूलों पर तू सोये। फिर भी होगी तू पिंजरे में, आजादी ऐसी नहीं पायेगी।। चाहे किसी के साथ रहे तू -----------------------------।। बहुत किया तुमने मौज मेरे साथ, तुमको भी मालूम है। साया मेरा नहीं छोड़ेगा दामन, आवाज मुझको लगायेगी।। चाहे किसी के साथ रहे तू -----------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी. आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #गज़ल
Gurudeen Verma
White शीर्षक - अच्छे नहीं है लोग ऐसे, जो रूप बदल लेते हैं पल में ----------------------------------------------------------------- अच्छे नहीं है लोग ऐसे, जो रूप बदल लेते हैं पल में। वादें तो बहुत कर लेते हैं, बात बदल लेते हैं पल में।। अच्छे नहीं है लोग ऐसे-----------------------।। चंचल बहुत ये होते हैं, छोर नहीं इनकी बातों का। यकीन तो ये दिला देते हैं, सोच बदल लेते हैं पल में।। अच्छे नहीं है लोग ऐसे---------------------।। होते हैं गम्भीर बहुत ये, दर्द किसी दिल का सुनकर। अश्क दिखाते हैं आँखों में, नजर बदल लेते हैं पल में।। अच्छे नहीं है लोग ऐसे----------------------।। अपनी अमीरी को ये छुपाने, लेते हैं गरीबों का सहारा। सोते हैं कुछ पल ये जमीं पर, सेज बदल लेते हैं पल में।। अच्छे नहीं है लोग ऐसे-----------------------।। साथ रहेंगे कुछ दिन तो ये, थोड़ी मदद भी ये करेंगे। हाथ जोड़कर दुहा करेंगे, दिल बदल लेते हैं पल में।। अच्छे नहीं है लोग ऐसे---------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #गज़ल
Death_Lover
अब यहाँ कौन नज़्म पढ़े और कौन यहाँ गज़ले गाए, जब चढ़ गया हो कोई सूली "शहीद", फिर क्या उसको पुकारा जाए अब आख़िर कौन यहाँ नज़्में पढ़े और कौन यहाँ गज़ले गाए… ©Death_Lover #मेरे_राम #शहीद #प्रेम #सूली #BhaagChalo #नज़्म #गज़ल #मौत
MamtaYadav
मन बार बार धक्के देता है जा कहीं दूर जाकर सन्यासन बन जा जब जब इस देह को बियाह के बंधन में बाँधने की बात चलती है ©MamtaYadav #गज़ल
Abhishek Trehan
.... #अंजाम #शायरी #गज़ल #सुबह #manawoawaratha #yqbaba #yqdidi #प्यास
bhishma pratap singh
#नैनों_के_दो_प्याले#गज़ल#काव्य संकलनभीष्म प्रताप सिंह#शायरी और गज़ल #OctoberCreator
read more