Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घनिष्ठ मित्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घनिष्ठ मित्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घनिष्ठ मित्र.

    LatestPopularVideo

Ekta Lohmor

#Ekuquote बज्म -सभा नदीम- घनिष्ठ मित्र नवाज़िश- कृपा परस्तिश- पुजा इख़्लास- चाह इच्छा manish patel ... मन... sheetal pandya मेरे शब्द #कविता

read more
बज्म में नज्म़ कोई सुना दो
खामोश सी इस महफ़िल को सजा दो
नज़ाफ़त से नजारे में नज़ाक़त  तुम्हारी मिला दो
नदीम हुं मैं तुम्हारी , हाँ में जरा सर तो झुका दो 
मिसाल दे जिसकी ये जमाना सारा, 
Ekta Lohmor
तुम गजल कोई ऐसी गुनगुना दो
नवाज़िश होगी तुम्हारी ये मुझपर 
अपनी महोब्बत का कोई पैगाम ही भिजवा दो
परस्तिश करू मै तुम्हारी, 
अपना चेहरा तो दिखा दो
इख़्लास का हमारे कोई इशारा ही कर दो 
पतझड़ से बिखरे इस बागिचे मे, 
बसन्त का कोई फुल ही खिला दो.. #Ekuquote
बज्म -सभा
नदीम- घनिष्ठ मित्र
नवाज़िश- कृपा
परस्तिश- पुजा
इख़्लास- चाह इच्छा
 manish patel ... मन... sheetal pandya मेरे शब्द

kumaarkikalamse

जब तुम्हें यह ख़त मिले तो अपनी एक सेल्फी पत्र के साथ भेजना और मुझे बताना तुम्हें मेरा यह एहसासों से भरा, पत्र कैसा लगा और यह भी जरूर बताना क #Mirror #आईना #Kumaarsthought #yqletter #yqlewrimo #kumaarjuneletter #kumaarletter

read more
प्रिय आईने,

कैसे हो मेरे भाई..? 

तुम्हें  क्या  लिखूं और, क्या तुम्हें बताऊ, 
है क्या ऐसा कोई राज जो तुमसे छुपाऊँ! 

तुम वो सब जानते हो, जो या तो मैं जानता हूँ या मेरे तक़दीर को लिखने वाला! तुम यह तो निःसंदेह मानते होगे कि कोई तुमसे अपना कोई राज़ किसी हाल में नहीं छिपा सकता, क्योंकि तुम वो सब देख, सुन, मेहसूस कर सकते हो जिसे इंसान नग्न आंखों से नहीं देख सकते, खुले कानो से नहीं सुन सकता..!

भाई तुम अमीर या गरीब, छोटा या बड़ा का भेद नहीं करते और मुझे तुम्हारी यह खूबी बहुत पसंद है, तुम चाहे एक कमरे में रहो, या गुसलखाने में, तुम्हारा वजूद वही है लोगों को उन्हें उनसे मिलवाना.!  जब तुम्हें यह ख़त मिले तो अपनी एक सेल्फी पत्र के साथ भेजना और मुझे बताना तुम्हें मेरा यह एहसासों से भरा, पत्र कैसा लगा और यह भी जरूर बताना क

kumaarkikalamse

ना जाने कैसा कैसा है.. यह दिल ना जाने कैसा कैसा है.. #Kumaarsthought #दिल #दिल_की_बात #दिलशायरहै #yqdidi #yqhindiurdu #yqquotes YourQuote B

read more
बुजदिल, संगदिल, यह  दिल ना जाने  कैसा कैसा है, 
अज़ल,अज़ीज़,आशिक़, आक़िल जाने कैसा कैसा है।

इक़रार,  इज़हार,  इंतज़ार, इतराज़  सब  सिखाता है,
कागज़, कातिब, कलम, क़ाबिल जाने  कैसा कैसा है! 

गुज़ारिश, आजमाइश, समझाइश  देना हुनर सबका, 
गुलाब, गुलबदन, गुलज़ार,गा़लिब जाने कैसा कैसा है।

तरकीब, तस्वीर, तक़दीर सब मानने लगता है अक्सर
नाइब, नदीम, नाफ़हम, नाक़ाबिल जाने कैसा कैसा है।
 ना जाने कैसा कैसा है.. यह दिल ना जाने कैसा कैसा है..

#kumaarsthought #दिल #दिल_की_बात #दिलशायरहै #YQDidi #yqhindiurdu #yqquotes YourQuote B

Kulbhushan Arora

ज़िंदगी... आग का दरिया है,
इससे सबको गुज़रना भी ही,
प्रश्न है की क्या किया जाए,
आओ ज़रा इस बात को
समझें कि आग ना जलाए,
दरअसल,
हम इस।आग को भड़काते हैं,
व्यर्थ चाहतें,व्यर्थ कामनाएं,
व्यर्थ की बहस और जाने क्या क्या,
मेरी मानो ना..
अपने दिल को वश में कर लो,
 नियंत्रण की रस्सी से बांध रखो,
ये मदमस्त हो जाता है 
अगर खुला छोड़ दो इसको,
हां और एक बात....
कर सको तो स्वयं से मित्रता
घनिष्ठ मित्रता करना...
आग का दरिया आसानी से पार हो जाएगा 1.   21/11/2021
#ज़िंदगी #आगकादरिया
#KKसांझ
#collabwithकोराकागज़ 
#KKकविसम्मेलन
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकागज़    #YourQuoteAndMine
Collaborating

Devesh Dixit

#FriendshipDay #nojotohindi #प्यारे_मित्र प्यारे मित्र प्यारे मित्र तुम्हारी मित्रता से, हो गया मैं निहाल हूं। आजा हम दोनों बैठ के खेलें, #Poetry

read more
प्यारे मित्र

प्यारे मित्र तुम्हारी मित्रता से,
हो गया मैं निहाल हूं।
आजा हम दोनों बैठ के खेलें,
करता ये फरमान हूं।
क्या खेलें अब कुछ तो बता दे,
हो गया मैं परेशान हूं।
सूझता नहीं अब क्या खेले हम,
हो गया मैं हैरान हूं।

ऐ मेरे प्यारे और न्यारे घनिष्ठ मित्र,
चलो अब लगाते हैं मस्त इत्र।
सुगंध फैलाते हैं अब चारों ओर हम,
खुद भी महकें और महकाएं हम।
खेल भी खेलें तो हम कितना खेलें,
आओ मिलकर हम टीवी देखें।
आओ लगाएं हम कुछ ऐसा चलचित्र,
जिससे बन जाएं हम और पक्के मित्र।
.....................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #FriendshipDay #nojotohindi
#प्यारे_मित्र

प्यारे मित्र

प्यारे मित्र तुम्हारी मित्रता से,
हो गया मैं निहाल हूं।
आजा हम दोनों बैठ के खेलें,

AB

ll🌸ll ॐ नमः शिवाय ll🌸ll _________________________________________________ ( आवश्यक सूचना :- जो भी शुभचिंतक जुड़े रह

read more
कदा निलिंपनिर्झरी निकुञ्जकोटरे वसन्‌ विमुक्तदुर्मतिः सदा शिरःस्थमंजलिं वहन्‌।
विमुक्तलोललोचनो ललामभाललग्नकः शिवेति मंत्रमुच्चरन्‌ कदा सुखी भवाम्यहम्‌ ॥13॥

अर्थात- कब मैं गंगा जी के कछारगुञ में निवास करते हुए, निष्कपट हो, सिर पर अंजली धारण कर चंचल नेत्रों तथा ललाट वाले शिव जी का मंत्रोच्चार करते हुए अक्षय सुख को प्राप्त करूंगा,!                           ll🌸ll ॐ नमः शिवाय ll🌸ll
_________________________________________________

( आवश्यक सूचना :- जो भी शुभचिंतक जुड़े रह

pankaj balania

झूठ के सम्मुख, अस्तित्व की लड़ाई हर बार ये कहना की सच कुछ नहीं सच्चों के संग अन्याय हैं कुछ मुट्ठी भर झूठ के लिए सच को आप दबा नहीं सकते अप #Sach #कविता

read more
meri kalam se...

©pankaj balania झूठ के सम्मुख, अस्तित्व की लड़ाई

हर बार ये कहना की सच कुछ नहीं
सच्चों के संग अन्याय हैं
कुछ मुट्ठी भर झूठ के लिए
सच को आप दबा नहीं सकते

अप

shubham hirode

भाई ये कोई तरीका है सब के सामने दे रहा है पब्लिक के सामने साल जिन लोगो के सामने मेरी इज्जत हैं जिन लोगों के सामने मेरा यवहार है उनके सामने

read more
भाई ये कोई तरीका है  सब के सामने दे रहा है पब्लिक के  सामने साल जिन लोगो के सामने मेरी इज्जत हैं जिन लोगों के सामने मेरा यवहार है उनके सामने नजरें जुका दी मुझे ऊपर से लेकर नीचे तक मुझे पूरा बेज्जत कर दिया और मुझे पता है कि तुझे इस चीज का एहसास होगा भी नहीं ओर अगर हो भी गया न तो तू अपने जुभा से हेना एक भी शब्द नही बोलेगा भइया जैसा व्यवहार तुम सब से करते हो जिस भेड़ चाल से करतें हो वैसा हमसे भी करोगें मतलब जैसे तुम्हारे सारे मित्र हैं वैसे ही हम भी है ये कोई तरीका नही हुआ यार पैसे चाइये थे तो पिता जी को चाइये थे अगर मुझे चाइये होते न तो जिंदगी भर नही माँगता तुझसे ठीके भैया अगली बार देने होना देने क्या मुझे नही लगता कि अगली बार ऐशी कोई इस्थिति आएंगी तोड़ा तो इज्जत का खयाल रखा करो घनिष्ट हो.... तुम्हे भी ये बात समझनी पड़ेगी और हाँ हमने जो भी बोला वो गुस्से में बोला और गुस्सा आना तो बिलकुल सम्भावित है क्योंकि भाई मेरा ही घनिष्ठ मित्र मेरे साथ ही ऐसा करे
भाई तूने पैसे तो ऐसे दिये  जैसे उदार मांगे हो तुझसे भाई इस तरीके से नही देते ठीके तरीका होता है देने का  भाई ये कोई तरीका है  सब के सामने दे रहा है पब्लिक के  सामने साल जिन लोगो के सामने मेरी इज्जत हैं जिन लोगों के सामने मेरा यवहार है उनके सामने

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ तज़ुर्बोन के मध्य चलने वाला धुरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं.... हर रिश्ते में गलत ठहरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं..... तुम श्व #Friendship #yourquote #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yourquotebaba #yourquotedidi #vs❤❤

read more
Meri Diary #Vs❤❤
तज़ुर्बोन के मध्य चलने वाला धुरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं....
हर रिश्ते में गलत ठहरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं.....
तुम श्वेत अँधेरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं.....
कड़वा हूँ पर खरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं.....
✍️Vibhor vashishtha vs Meri Diary #Vs❤❤
तज़ुर्बोन के मध्य चलने वाला धुरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं....
हर रिश्ते में गलत ठहरा हूँ मैं, हाँ बुरा हूँ मैं.....
तुम श्व

ताजदार

#yostowrimo में आज कहानी आपके टीवी की। सारी दुनिया इसे बुद्धू बक्सा कहती है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। इस कहानी का मुख्य पात्र टीवी है। ज #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #bestyqhindiquotes #yqbesthindiquotes #aprichit #बुद्धूबक्सा

read more
अनुशीर्षक में पढ़ें 🙏 #yostowrimo में आज कहानी आपके टीवी की। सारी दुनिया इसे बुद्धू बक्सा कहती है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। 
इस कहानी का मुख्य पात्र टीवी है। ज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile