Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best oxygencrisis Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best oxygencrisis Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmetals react with oxygen to form, reactions of metals with oxygen, transports oxygen to the body cells, kapoor is good for oxygen, how to improve oxygen level in body,

  • 3 Followers
  • 8 Stories

Ashok Mangal

🙏 Kindly understand OXYGEN, THE LIFE SAVING DRUG. 🙏

Psa plants have failed as anticipated and expected. Out of 
first order ( Dec 2020) of 162 plants were to be installed in 
45 days means before 15.2.21, only 11 installed & 5 working.

Regarding quality Delhi Aiims, Mumbai IIT, Kochi Hospital   
 doctors have confirmed that this is not good for icu and operation theatre due to poor quality and unchecked impurity. 
It cant be even termed as medical oxygen as it is not passing mandatory batch wise testing by approved chemist.

The cost of plant is three to four times than cost of cryogenic plants which produces high quality with lower power cost and lower capital investment.

Now the question is who misguided all governments and 
court for this disaster. Public money is drained and people 
have lost lives too.

Now also if we don't plan to install right technology plants 
we are depending on tonnage liquid plants thereby inviting
 logistic issues 

When Nature has given oxygen everywhere free of cost it is foolish to produce at few locations in india and transporting 
by putting precious public fund.

In India many small cryogenic plants were working smoothly thereby locally catering to the need of hospitals as well as industries.

These plants had to be sold in scrap in last two decades 
due to cut throat competition of World giants in this field. 
Probably they might have suggested psa so that their 
monopoly is maintained 

When the politicians and bureaucrates will find time to
 understand this simple logic. He ram...

©Ashok Mangal #OxygenCrisis 
#pandemic 
#psa 
#cryogenic
#AaveshVaani

Ashok Mangal

Environment Conservation Consultancy 
  as social responsibility (free of cost).

Power saving consultancy in gas industry specialially
  in medium pressure cryogenic oxygen gas plants.

Long term/Lifetime Wealth enhancement       
  Consultantancy with tax planning.

Ashok Mangal, Pune.
   Email : aavhind@gmail.com
   Whatsapp : 7410015671 
   (only whatsapp).

©Ashok Mangal #environment 
#Ozone 
#OxygenCrisis 
#corona

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 23
यूं तो लेत रहत है, हाई कोर्ट संज्ञान !
फिर भी पहुंच न पात, हर मुद्दे पे ध्यान !!
ऑक्सीजन की कमी से, रोज जा रही जान !
गहन विचार से ही, मिल सकेगा समाधान !!

चारों स्तंभ मिलकर, कर रहे अथक प्रयास !
गलत दिशा में दौड़ रहे, इसका न आभास !!
निस्वार्थ तज्ञों की बिना सुने, दशा ना सुधरेगी !
भगवान जाने कब इन्हें, सही दिशा समझेगी !!

आग लगे पे कुआँ खोदन से, आग से न बच सकते !
अग्निशमन इंतजाम हम, सजग रह करके ही रखते !!
ऑक्सीजन देश के हर कोने में समान है !
इस प्रकृति प्रसाद से तृप्त हर इन्सान है !!

एक जगह से दूजी जगह, हम क्यूं ढ़ो रहे ?
क्यूं न देश के कोने कोने से इसे हम दोह रहे !!
छोटे छोटे प्लांट्स, बड़ी तादाद में थे विद्यमान!
बहुराष्ट्रीयों ने बंद कराये बहुसंख्य संयंत्र संस्थान !!

आज सबके सामने, एक ही स्त्रोत ऑक्सीजन का !
पर्यायी व्यवस्था मिटा, नुकसान किया है जीवन का !!
कोरोना के चंगुल से, ऑक्सीजन निकाल पाता है !
सही गुणवत्ता के उत्पादन पे, ध्यान क्यूं न जाता है !!

पीएसए प्लांट हजारों की संख्या में लगा रहे !
दूने चौगुने दाम दे, जनकोष इसपे लुटा रहे !!
रकम लगे पर जान बचे, तो महँगा भी जायज़ है !
लंगड़े घोड़े पे दाव लगाना, हर हाल नाजायज है !!

पीएसए प्रणाली से, जो ऑक्सीजन जुट पाती है !
फार्माकोपिया मानदंडों पे, वो टिक नहीं पाती है !!
बुद्धिजीवियों को किनारे, करने के परिणाम है !
लक्ष्मीपति की सोच में मुनाफा ही पूर्णविराम है !!

कुछ डरे सहमें, कुछ को कूच करा दिया !
जो कुछ बचे उन्हें, हवालात दिखा दिया !!
ड़र जन-अफसर-जज सभी में, घर कर बैठा अंदर तक !
ड़र मिटे बिना, समाधान बिन, काटेंगे चक्कर पे चक्कर !!

जरुरत के आधार पे, हर शहर में प्लांट लगाओ !
अनुदान, सहभागिता, उद्योग संचालित इन्हें बनाओं !!
एक बार बहुराष्ट्रीयों ने, ले ली प्राणवायु संयत्रों की जान !
तीसरे दिन जी उठ सकने का, सबको न मिलता वरदान !!

नई ऊर्जा नई चेतना नये जोश से, जब लगेंगे प्लांट शहरों में !
देखने न पड़ेंगे हमें, तैरते शव, मां गंगा की पवित्र लहरों में !!
- आवेश हिन्दुस्तानी 01.06.2021

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanhitKiRamayan 
#OxygenCrisis 
#JanMannKiBaat

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 19 (ऑक्सीजन विशेष)

देश भर में ऑक्सीजन अभाव में जान गवां रहे,
इंतजाम की सही दिशा में कदम नहीं बढ़ा पा रहे !
ना जाने किनकी सलाह पर चल रही सोच,
न केंद्र न राज्य, तथ्यों को ही न समझ रहे !!

सरकारों ने पीएसए प्लांट्स की खरीद में लगादी रकम ,
जाने बगैर कि पीएसए की ऑक्सीजन में नहीं है दम !
कोची में शुरु हुए प्लांट से आई खबर से है सब बेखबर,
डॉक्टर ने कहा, आईसीयू के लायक नहीं समझते हम !!

पीएसए निर्मित 93% शुद्ध ऑक्सीजन सही नहीं,
अशुद्धता की अनिवार्य जांच पर स्थिति साफ नहीं !
अन्न औषध विभाग चाहता है अशुद्धता की जांच,
सुनिश्चिति के लिये कहीं इसमें घातक पदार्थ तो नहीं !!

लगे लगाये ऑक्सीजन के सैंकडों प्लांट्स मर मिट गये,
हमने उनके आर्थिक स्वास्थ्य को बचाने के प्रयत्न न किये !
दो तीन टन प्रतिदिन के सामने सौ दो सौ टन वाले भिड़ गये,
देश भर में फैले ये प्लांट गलाकाट स्पर्धा बेमौत मर गये !!

ये बात नहीं कि इनकी उत्पादन लागत थी ज्यादा,
हां, बड़े लिक़्विड प्लांट्स का सही नहीं रहा इरादा !
घाटा सह सकने की उनकी थी और है अटूट क्षमता,
सौ किलो पहलवान समक्ष दो किलो का न टिक सकता !!

आज हमें टनेज प्लांट्स का ही है एकमात्र सहारा,
पर्याय में बिल्कुल सक्षम नहीं पीएसए उपक्रम हमारा !
छोटे क्रायोजेनीक प्लांट्स बनाने,चलाने को दें मदद,
तभी संभव उत्पादन का जाल बिछ सकेगा दोबारा !!

  - आवेश हिन्दुस्तानी 18.5.2021

©Ashok Mangal #OxygenCrisis 
#JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani

Ashok Mangal

Oxygen is in crisis : 
let me explain this. 

We had 500 plus small oxygen plants in india 
two decade ago. Now we have 5 - 10 giant 
plants and small plants are sold in scrap due to 
cut throat rates by giants. 

This is like 5 - 10 fire station instead of many in 
every city. Now also we should learn not to through 
entire market to few giants and suffer like we are 
suffering now. 

All Govts and Courts are helpless to solve the 
crisis. They are focussing PSA plant for piped 
oxygen which is not permitted by FDA testing 
norms. Doctors have rejected this 93% purity 
for ICUs and Operation Theatres. The loss of 
human life is in ICUs more. So PSA is not 
answer for that. 

Now Govt should ask hospitals in every district 
to install one suitable size (double of medical need)
plant with 50% hospital ownership, 50% 
entreprneur's ownership. 

Owner will first cater to hospital and sell surplus 
to industries. Govt can give 50% subsidy for such 
investment. May be 25% Central Govt and 
25% State Govt. This will work very well.

I have 4 decades experience in gas and gas plant
manufacturing field. Now a senior citizen age 65. 
Ready to give free consultation in national and 
humanity interest.

©Ashok Mangal #Oxygen #OxygenCrisis
#corona #pandemic

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 14

उत्तर प्रदेश में चुनावी ड्यूटी पे लगे 706 शिक्षक चल बसे !
जाँबाजी की ओर कदम बढ़ाते ही रोहित सरदाना चल बसे !!
वैक्सीन मसीहा अदार पूनावला भी देश छोड़ लन्दन जा बसे !
हमारे जनहितकारी राष्ट्र को ये घटनाक्रम ना शोभे ना जंचे !!

ऑक्सीजन उत्पादन पे दशकों में हुआ बहुराष्ट्रीयों का कब्जा,
भारतीय उत्पादकों के चलते प्लांट्स को स्क्रेप में बेचना पड़ा !
ये नहीं कि भारतीयों की लागत बहुराष्ट्रीयों से बहुत ज्यादा थी,
गला काट स्पर्धा में मजबूत के समक्ष कमजोर को झुकना पड़ा !!

लघु उद्योगों के लिये ड़ेढ़ करोड़ तक के उत्पादन में थी कर छूट,
आनन फानन में न जाने क्यूं हटा ली गई सरकार द्वारा ये छूट !
खरबपति फिरंगियो से स्पर्धा में लघु उद्योगों का दम गया टूट,
फिरंगियों ने खुला मैदान पा हर क्षेत्र में मचा रक्खी है लूट !!

सत्ता के गलियारों में बड़े पूंजीपतियों का है दबदबा,
पत्रकारिता क्षेत्र हथिया पत्रकारों को भी दिया दबा !
पग पग पर दम तोड़ रही अधिकतम की नीतिमत्ता,
वरना दम तोड़ते लोगों को कैसे कोई  लूट सकता ?

जी मीडिया सुधीर चौधरी ने प्रसारित किया कार्यक्रम,
सुझाया आपदा धाराओं तहत वैक्सीन का हो अधिग्रहण !
ऐतिहासिक सफ़लता पे सरकारी कब्जे का होता ये ग्रहण,
शायद इसीलिये बना हो उत्पादन लन्दन ले जाने का मन !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 2.5.2021

©Ashok Mangal #RIPRohitSardana 
#covishield  
#OxygenCrisis
#JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani

Ashok Mangal

कुछ घटनाक्रम अति दुखद है परंतु बात उठी जहन में, 
तो बता रहा हूँ ।

1. ऑक्सीजन की कमी से जानें गई.
2. शव स्ट्रेचर न होने से घसीट कर बिना पीपीए किट 
    एम्बुलेंस श्मशान तक ले जाना पडा।
3. परिजनों को दूसरों के शव दिये गये।
4. जीवित के परिजन को मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया। 

5. मद्रास उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग के अफसरों को 
    दूसरी लहर के लिये जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की संभवतः   
    इन पर मर्डर चार्ज लगाना चाहिये। 

6. मरणासन्न कोरोना बाधितों ने आत्मनिर्भता का नारा शायद 
    सुना हो और दिल पर ले लिया हो, यमराज का ध्यान करके 
    उन्हें व्यथा बता दी हो। 

7. विरार और सूरत के अस्पतालों में आग में मरीजों के जल 
    मरने की हृदय विदारक घटनाए हाल ही में हुई। 

मरणासन्न मरीजों की आत्मनिर्भरता के तहत यमराज से 
व्यथा बताने की तो ये घटनाए उनकी अंतिम इच्छा की 
पूर्ति के तहत तो नहीं, जहां रोगी अपने दाह संस्कार का 
इन्तजाम भी अस्पताल में खुद ही कर रहा है

©Ashok Mangal #corona 
#AaveshVaani 
#OxygenCrisis 
#ElectionCommission 
#MadrasHighCourt

Ashok Mangal

Three decade history of oxygen production 
in India.

Oxygen tonnage plants have taken over 99% 
market therby created the dependency on them.

Small size Air seperation units mfg. cost 
were marginally high but the cut throat 
rates offered by giants have dismantled 
these plants. Govt excise rebate of 1.5cr 
also is withdrawn has added fuel to fire.

Regulation that ASU ( 2-4 tonne/day) only 
for medical has also discouraged these 
plants as this had made them more unviable.

PSA plants now being installed shall 
consume 50% more power as well being bought 
at 3-4 times capital cost. PSA 
are not offering storage as well testing as 
per ip. Purity 93% instead of desired 99%, undesired impuritues are not tested.

162+551 = 713 PSA plants shall become 
unviable soon due to high power cost, low 
purity, zero storage, unattended impurities.

- Ashok Mangal,  
Concerned Citizen of India

©Ashok Mangal #oxygen 
#OxygenCrisis 
#AaveshVaani 
#corona

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile