Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best राबता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best राबता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुछ तो है तुझसे राबता, तुझसे है कुछ तो राबता, तुजसे है राबता cast, तुजसे है राबता, राबता का मतलब,

  • 17 Followers
  • 38 Stories

paras Dlonelystar

#parasd #राबता poetry

read more
Unsplash अंधेरा है उजालों में
ये कौन बेचैन है ख़यालों में
जिसे राबता है तन्हाइयों से
और फासले सवालों से

क्यों अंधेरा है उजालों में

©paras Dlonelystar #parasd #राबता  poetry

malay_28

212       212       212
दर्द  भी  तो  कोई  बाँटता 
वो  मेरा  प्यार  पहचानता !
रात है  रात का  ग़म  नहीं
रोशनी  को  ज़रा  जानता !
ज़िस्म गर क़ैद है  तो क्या
रूह  बंधन   नहीं  मानता !
उल्फ़तों की ज़मीं बँट रही
नफ़रतों का  गगन तानता !
ज़िन्दगी साँस की आस में
दिल मेरा धड़कने माँगता !
लूट कर ले गया  जान भी
दिल उसी को रहा चाहता !
दर्द  पीता  रहा  आजतक
दर्द   से   है   मेरा  राबता !

©malay_28 #राबता

Nitu Singh जज़्बातदिलके

JYOTI RANA

वहम था उसको 
कि मेरा किसी और से राबता है... 

लेकिन  वो क्या जाने 
की मुझे तो बस आज भी उसी से वास्ता है...!  #yqdidi #yqquotes 
 #राबता

Shayar E Badnaam

वफ़ा करो पर वफ़ा का वास्ता ना दो, 
तुम दिल दुखाने का किसी को 
रास्ता ना दो....

मुहब्बत में लूट गए दीवाने कितने, 
दुआ करो के दिल्लगी तुम्हारा 
राबता ना हो.... #वफा_करो #वास्ता_ना_दो #दिल_दुखाने_का_रास्ता #मुहब्बत_दीवाने #राबता #शायर_ए_बदनाम

Rkumar

#राबता जितना हो सके कम करलो #हमसे कि #जमाना हमें कुछ #रास नहीं रहा #rkumar #fullmoon

read more
राबता जितना हो सके 
कम करलो हमसे
कि जमाना हमें
कुछ रास नहीं रहा

©Rkumar #राबता जितना हो सके 
कम करलो #हमसे
कि #जमाना हमें
कुछ #रास नहीं रहा 
#rkumar 

#fullmoon

तरूण तरंग

जिन्दगी जिये इस कदर के मिसाल बन जाये
राबता रखो ऐसा सबसे हर कोई मिलना चाहे

©®तरूण #राबता #दिल #लाइन #thoughts #nojoto #nojotohindi #poetry# #sher

Kabir

read more
#2YearsOfNojoto हम इतने भी नहीं बदले की भूल जाए अपनों को
जब कोई मुन्तजिर ना हो तो राबता अच्छा नहीं लगता


मुन्तजिर - इंतजार करने वाला
राबता - रिश्ता, लगाव

Shiv Anand

थी जैसी पिन्‍दारे #वफा उनसे हमें होना ही था #जुदा उनसे उनके होने से क्‍या थेे क्‍या कहें यूं समझिये था हमारा #खुदा उनसे हमने गजलों में सब वही लिखा है जो भी अब तलक था #सुना उनसे

read more
हमारी तो कोई मंजिल नहीं थी
हां मगर था एक रास्‍ता उनसे थी जैसी पिन्‍दारे #वफा उनसे
हमें होना ही था #जुदा उनसे

उनके होने से क्‍या थेे क्‍या कहें
यूं समझिये था हमारा #खुदा उनसे

हमने गजलों में सब वही लिखा है
जो भी अब तलक था #सुना उनसे

Shiv Anand

#ढूँढ़ता हूँ जिसे उससे #वास्ता होगा कभी उस तलक जाने का #रास्ता होगा कभी #सोचता हूँ अब नहीं है वो यहां तो सोंचता हूँ क्या मुझे वो सोंचता होगा कभी शायद मिला हो दिल उसका फिर किसी से शायद मुझसे! उसको #आंकता होगा कभी

read more
ढूँढ़ता हूँ जिसे उससे वास्ता होगा कभी
उस तलक जाने का रास्ता होगा कभी

सोचता  हूँ  अब   नहीं  है   वो  यहां   तो
सोंचता हूँ क्या मुझे वो सोंचता होगा कभी #ढूँढ़ता हूँ जिसे उससे #वास्ता होगा कभी
उस तलक जाने का #रास्ता होगा कभी

#सोचता हूँ अब नहीं है वो यहां तो
सोंचता हूँ क्या मुझे वो सोंचता होगा कभी

शायद मिला हो दिल उसका फिर किसी से
शायद मुझसे! उसको #आंकता होगा कभी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile