Find the Best आपदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानव जनित आपदा क्या है, आपदा प्रबंधन क्या है, मानवकृत आपदा क्या है, आपदा के प्रकार, आपदा का अर्थ,
SHAYAR (RK)
.. . . . . ©SHAYAR (RK) #मेरी_कहानी🥀 #आपदा #NojotoWritingPrompt #Nojoto #Love #Shayari
मेरी_कहानी🥀 #आपदा WritingPrompt Nojoto Love Shayari
read moreAnamika Nautiyal
सुनामियाँ नहीं आती केवल समंदरों में कुछ प्रलय आती है गिर कंदराओ में चट्टाने टूट बिखर पड़ती है प्रकृति तांडव दिखाती है मुट्ठी से फिसलती रेत की तरह ये क़ीमती जान चली जाती है भरभरा गिर पड़ती है बहुमंजिला इमारते आदमी की क्या बिसात रह जाती है फूल से तोड़ दी हो पंखुडियाँ जैसे फिर कभी नहीं जुड़ पाती हैं। किसी की संताने किसी की माँ हमेशा के लिए बिछड़ जाती है प्रलय और विध्वंस के निशान चारों तरफ़ नज़र आते हैं तबाही के साथ कुछ सपने कुछ अरमान सब के सब हमेशा के लिए नष्ट हो जाते हैं कचोटता है हृदय स्वयं की हुई गलतियों पर टूटे सपने काँच की तरह बरबस जख़्म कुरेदते हैं मिट जाता है सब कुछ बाद में हाथ मलता रह जाता है पहुँचाकर प्रकृति को नुक़सान बाद में मानव पछताता है। #आपदा #अनाम #अनाम_ख़्याल #lifelessons #केदारनाथ_आपदा
#आपदा #अनाम #अनाम_ख़्याल #lifelessons #केदारनाथ_आपदा
read moreKumar Manoj Naveen
आपदा में अवसर आइए आपदा में अवसर तलाशने वालो का कुछ नाम रखते हैं। इन्हें गिद्ध कहे,नहीं गिद्ध कहाँ अपनो का मांस खाते है? कुत्ता कहे तो ये नाइंसाफी होगी,कम से कम मालिक संग तो वफादार होते हैं। भेड़िया भी नहीं कह सकते,भेड़िए भी झुंड का साथ देते हैं। शेर,बाघ,चीता तो कत्तई नहीं,वो तो सामने से शिकार करते हैं। राक्षस थोड़ा ठीक है पर ऐसे में दानवीर राजा बलि जैसे महाबीरों का भी अपमान करते हैं। ऐसे मानवों का क्या नाम रखे,जो खुद इंसानो के रक्त का पान करते हैं? इंसान होके इंसानियत का सीना तार-तार करते हैं। सांसो की रक्षा के बदले,सांसो का व्यापार करते हैं। दवा की जरूरत वक्त,दवाओं का कालाबाजार करते हैं। ज़िन्दगी बचाने के बजाय,मौत का उपहार देते हैं। फिर एक नाम मेरे ज़ेहन में आया,शायद आप भी इत्तेफाक रखते हैं। इन इंसानी रक्तपिपासुओं का नाम हम नरपिशाच रखते हैं।। ****नवीन कुमार पाठक **** ©Kumar Manoj #आपदा में अवसर # #seashore
माही मुन्तज़िर
मेरे देश की यही विडम्बना है , दर्द कितना भी हो , दिल बहला ही देते है। ✍️✍️माही #Heart #आपदा
Janshruti
https://nishsnik.blogspot.com/2019/10/blog-post_4.html ''हाय! आपदा,हाय-हाय प्रबंधक'' चलों सरकार को सब मिलकर कहते है सिर्फ मुआवजा जान की कीमत हो नही सकता नेताजी ये आपके कुकर्मों को धो नही सकता करवाना चाहिए जब आपको काम आपने किया अपनी कोठियों में आराम
https://nishsnik.blogspot.com/2019/10/blog-post_4.html ''हाय! आपदा,हाय-हाय प्रबंधक'' चलों सरकार को सब मिलकर कहते है सिर्फ मुआवजा जान की कीमत हो नही सकता नेताजी ये आपके कुकर्मों को धो नही सकता करवाना चाहिए जब आपको काम आपने किया अपनी कोठियों में आराम
read moreChoubey_Jii
प्रकृति तुझे नमन करूँ और सौ बार वंदन करूँ तेरी त्यागपूर्ण प्रकृति का मैं हृदय से अभिनंदन करूँ तूने प्रेम से हमको पाला है, नित नित हमें संभाला है तेरे सजदे में यूँ झुका रहूँ या थाम तुझे आलिंगन करूँ दरख़्तो का उपकार हैं जो ये जीवन है संसार है लेकिन इनकी घटती आबादी का कैसे मैं प्रबंधन करूँ नदियों ने बचपन तैराया, निरंतर पानी पिलवाया अब जहर घुला उन नदियों में भला कैसे अमृतपान करूँ चंचल पंछी मंडराते थे छत पर और घर आंगन में फिर से आए वो मेरे आंगन तो थाम उसे मैं चुंबन करूँ तू हरदम प्यार लुटाती है और सहनशील बन जाती है मैं आपदा को निमंत्रण देकर खुद ही आपदा प्रबंधन करूँ #चौबेजी
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited