Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आपदा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आपदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानव जनित आपदा क्या है, आपदा प्रबंधन क्या है, मानवकृत आपदा क्या है, आपदा के प्रकार, आपदा का अर्थ,

  • 16 Followers
  • 48 Stories

Raj

SHAYAR (RK)

मेरी_कहानी🥀 #आपदा WritingPrompt Nojoto Love Shayari

read more

Anamika Nautiyal

सुनामियाँ नहीं आती केवल समंदरों में
कुछ प्रलय आती है गिर कंदराओ में

चट्टाने टूट बिखर पड़ती है
प्रकृति तांडव दिखाती है
मुट्ठी से फिसलती रेत की तरह
ये क़ीमती जान चली जाती है

भरभरा गिर पड़ती है बहुमंजिला इमारते
आदमी की क्या बिसात रह जाती है
फूल से तोड़ दी हो पंखुडियाँ जैसे
फिर कभी नहीं जुड़ पाती हैं।

किसी की संताने किसी की माँ
हमेशा के लिए बिछड़ जाती है

प्रलय और विध्वंस के निशान
 चारों तरफ़ नज़र आते हैं
तबाही के साथ कुछ सपने कुछ अरमान 
सब के सब हमेशा के लिए नष्ट हो जाते हैं

कचोटता है हृदय स्वयं की हुई गलतियों पर 
टूटे सपने काँच की तरह बरबस जख़्म कुरेदते हैं
मिट जाता है सब कुछ बाद में हाथ मलता रह जाता है
पहुँचाकर प्रकृति को नुक़सान बाद में मानव पछताता है। 

#आपदा 
#अनाम 
#अनाम_ख़्याल 
#lifelessons 
#केदारनाथ_आपदा

Kumar Manoj Naveen

#आपदा में अवसर # #seashore

read more
आपदा में अवसर

आइए आपदा में अवसर तलाशने वालो का कुछ नाम रखते हैं।
इन्हें गिद्ध कहे,नहीं गिद्ध कहाँ अपनो का मांस खाते है? 
कुत्ता कहे तो ये नाइंसाफी होगी,कम से कम मालिक संग तो वफादार होते हैं।
भेड़िया भी नहीं कह सकते,भेड़िए भी झुंड का साथ देते हैं। 
शेर,बाघ,चीता तो कत्तई नहीं,वो तो सामने से शिकार करते हैं।
राक्षस थोड़ा ठीक है पर ऐसे में दानवीर राजा बलि जैसे महाबीरों का भी अपमान करते हैं।
ऐसे मानवों का क्या नाम रखे,जो खुद इंसानो के रक्त का पान करते हैं?
इंसान होके इंसानियत का सीना तार-तार करते हैं।
सांसो की रक्षा के बदले,सांसो का व्यापार करते हैं।
दवा की जरूरत वक्त,दवाओं का कालाबाजार करते हैं। 
ज़िन्दगी बचाने के बजाय,मौत का उपहार देते हैं।
फिर एक नाम मेरे ज़ेहन में आया,शायद आप भी इत्तेफाक रखते हैं। 
 इन इंसानी रक्तपिपासुओं का नाम हम नरपिशाच रखते हैं।। 
 ****नवीन कुमार पाठक ****

©Kumar Manoj #आपदा में अवसर #

#seashore

माही मुन्तज़िर

मेरे देश की 
यही विडम्बना है ,
दर्द कितना भी हो ,
दिल बहला ही देते है।
✍️✍️माही #Heart  #आपदा

Janshruti

https://nishsnik.blogspot.com/2019/10/blog-post_4.html ''हाय! आपदा,हाय-हाय प्रबंधक'' चलों सरकार को सब मिलकर कहते है सिर्फ मुआवजा जान की कीमत हो नही सकता नेताजी ये आपके कुकर्मों को धो नही सकता करवाना चाहिए जब आपको काम आपने किया अपनी कोठियों में आराम

read more
 https://nishsnik.blogspot.com/2019/10/blog-post_4.html
 ''हाय! आपदा,हाय-हाय प्रबंधक''

चलों सरकार को सब मिलकर कहते है
सिर्फ मुआवजा जान की कीमत हो नही सकता 
नेताजी ये आपके कुकर्मों को धो नही सकता 
करवाना चाहिए जब आपको काम 
आपने किया अपनी कोठियों में आराम

Choubey_Jii

read more
प्रकृति तुझे नमन करूँ और सौ बार वंदन करूँ
तेरी त्यागपूर्ण प्रकृति का मैं हृदय से अभिनंदन करूँ

तूने प्रेम से हमको पाला है, नित नित हमें संभाला है
तेरे सजदे में यूँ झुका रहूँ या थाम तुझे आलिंगन करूँ

दरख़्तो का उपकार हैं जो ये जीवन है संसार है
लेकिन इनकी घटती आबादी का कैसे मैं प्रबंधन करूँ

नदियों ने बचपन तैराया, निरंतर पानी पिलवाया
अब जहर घुला उन नदियों में भला कैसे अमृतपान करूँ

चंचल पंछी मंडराते थे छत पर और घर आंगन में
फिर से आए वो मेरे आंगन तो थाम उसे मैं चुंबन करूँ

तू हरदम प्यार लुटाती है और सहनशील बन जाती है
मैं आपदा को निमंत्रण देकर खुद ही आपदा प्रबंधन करूँ

#चौबेजी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile