Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KhabronKiKhabar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KhabronKiKhabar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutab to hosh na khabar hai, aaj ki taza khabar in hindi news, aaj ki taza khabar hindi me, aaj ki khabar in hindi, aaj ka taja khabar hindi me 260,

  • 2 Followers
  • 30 Stories

Ashok Mangal

आज-कल की ख़बरों की ख़बर 

दिनों दिन बढ़ रहा व्यसन हिंसा व्याभिचार !
दिनों दिन अस्मिताएं हुई जा रही तार तार !!

शिक्षा चिकित्सा न्याय में है अपार भ्रष्टाचार !
इनसे ज्यादा दुखदायी हुई मंहगाई की मार !!

जल विद्युत सड़क निजी से जनहित नोंच रहे !
मानव मल बहुतांश पवित्र नदियों में छोड़ रहे !!

शहरों की प्रदूषित हवा साँसों में भर रही ज़हर !
आज़ादी के मालिकों पे सत्ता बरसा रही क़हर !!

सड़कें बनी वाहनतल, फुटपातों पे सजे बजार !
छुटभैये नेताओं का है ये साझेदारी का व्यापार !!

वृक्षसंवर्धन वनीकरण काग़ज़ों तक ही सीमित है !
कटे वृक्ष, घटी वनराई पग पग पल पल दर्शित है !!

वनीकरण आरक्षण से जमीनों को हथियाया जाता !
कानूनी मुआवजे से भी सत्ता हुक्मरान मुँह चुराता !!

मतदान अधिकारों की भी सरेआम जला रहे होली !
इवीएम के बाद अब मत पेटियां भी चुपचाप खोली !!

मणिपुर की वीभत्स घटनायें राजनीति का हुई शिकार !
परिस्थितियां बिगाड़ने वालों की सत्ता अब भी बरकरार !!

संपत्तियां बनाने बेचने का जनप्रतिनिधियों को अधिकार !
दोनों में अपार भ्रष्टाचार के कारण जनहित पे है ये प्रहार !!

जनहित प्रहरियों को डरा धमका के चुप कराया जा रहा !
झूठों, चाटुकारों को, पग पग पल पल, पनपाया जा रहा !!

गरीबी बढ़ रही मध्यम वर्ग पे भी मंडराते गरीबी के बादल !
रोजी-रोटी के बग़ैर छटेंगे ही नहीं घोर अपराधों के बादल !!

- आवेश हिंदुस्तानी 30.11.2023

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#KhabronKiKhabar 
#JanhitKiRamayan 
#janhit

Ashok Mangal

ज्वलंत जनप्रश्न 
चर्चाओं में ही नहीं है !
ख़बरों में हर पल 
राजनीत ही छाई है !!

रोजी-रोटी, शिक्षा-चिकित्सा,
बिजली-पानी, महिला सुरक्षा !
बाल अपहरण, लूट- हत्या,
न्याय और कानून व्यवस्था !!

गरीबी भुखमरी लाचारी,
हफ्ता वसूली, भ्रष्टाचार !
लेट शादियाँ, एकल परिवार,
बुजुर्गों की नहीं देखभाल !!

नेता अपराधी साठगांठ,
समृद्धि की बंदर बाँट !
कुत्ते काटे सुबह शाम,
इंजेक्शन का अधूरा इंतज़ाम !!

इन्हें छोड़कर क्या क्या चल रहा,
संसद उद्घाटन जश्न नहीं प्रश्न बन रहा !
कई बाबाओं को जेलों में झेल रहे,
नया बाबा जोर शोर से उछल रहा !!

दो हजार के नोट बदलने की 
सीधी सी बात है !
यूट्यूब पर झूठ पसारती,
बेरोक-टोक ख़बरों की बरसात है !!

आज़ादी की अपेक्षाओं पर खरा 
उतरने का नहीं आज का माहौल !
बलिदानियों के खून से सींची आज़ादी का,
आज सरेआम उड़ाया जा रहा मखौल !!

- आवेश हिंदुस्तानी 26.05.2023

©Ashok Mangal #IndiaLoveNojoto
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Freedom 
#KhabronKiKhabar 
#khabar

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 48

अपराध रोकथाम श्रृंखला में अपराध ।
पुलिस तक पहुंच ही पाता एक आध ।।

दर्ज हो पाते उनमें से गिने चुने अपराध ।
सज़ा तक पहुंच पाने में चंद ही कामयाब ।।

पुलिस ड्यूटी में कोई कमी नहीं करती ।
राजनीति अक्सर उस पर हावी ही रहती ।।

अपराधियों की नेताओं से सांठगांठ खून पी लेती ।
पुलिस को अपनी ड्यूटी करने ही नहीं देती ।।

कुछ जांबाज धारा के बह लेते है विपरीत ।
सब कुछ दाव पे लगा चाहते जनहित में जीत ।।

जनता का श्रद्धाभाव दिलों तक सीमित रह जाता ।
कोई अखबार जांबाज़ के जेल या श्राद्ध की खबर ले आता ।।

पुलिस पर काम का बोझ कम किया जाये ।
12 घंटे की जगह 8 घंटे की ड्यूटी दी जाये ।।

बदली का अधिकार पुलिस प्रशासन को हो ।
अपराध की क्या मज़ाल सर उठा ले वो ।।


- आवेश हिंदुस्तानी 
12.10.2021

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#KhabronKiKhabar 
#JanMannKiBaat 
#crime #Police

Ashok Mangal

#AzaadKalakaar 2024 के परिणामों से 
सत्ता के ख्वाब देखना 
विपक्ष ने बंद कर देना चाहिये । 

कारण जो बोवोगे वही उगेगा ।

 एक ओर सत्तापक्ष ने 
अनेक फलदायी बीज बोए हैं 
जैसे सशक्त संगठन,  
कुशल अनुशासन, संवेदनशील मुद्दे, 
अपार धन, घरानों की छत्रछाया, 
माध्यम आधिपत्य, मुट्ठी में संस्थाएं, 
नियन्त्रित यंत्र, देशभक्ति मंत्र, 
सोशल मीडिया, अंधभक्तों की फौज, 
राजनैतिक परिपक्वता, आदि । 

विपक्ष दिशाहीन, 
बिखरा हुआ, 
अपरिपक्व । 



जनहित की होली होनी ही हैं ।

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#KhabronKiKhabar 
#JanMannKiBaat 
#2024
#AzaadKalakaar

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 46

ये किस प्रकार के नशे में हम जी रहे है ?
कभी सुशांत कभी तालेबानी खबरें पी रहे है !
क्या हमें देशवासियों की फिक्र ही नहीं,
क्यूँ मूल जरूरतों को तवज्जों दे नहीं रहे हैं !!

न ठीक से काम, न काम का ठीक दाम,
महिला की सुरक्षा का ना कोई इन्तजाम !
नेता अफसर के भरे, जन का पेट खाली,
पीने के पानी का भी चुकाना पड़ता दाम !!

अरबों के शाही ठाठ में जीवन जीयें जो नेता,
जनता को पीने का पानी भी वो मुफ्त न देता !
चुनावों में चेले चपाटों पर खर्च करते अपार,
फिर अपराध के दलदल में उन्हें धकेल देता !!

युवा पीढ़ी उद्धवस्त करने का चल निकला रिवाज़,
सोलह से कम उम्र के, कातिल उभर रहे आज !
उच्च शिक्षित सीवेज सफाईकर्मी बनने को तैयार,
ऐसे माहौल पर किसी को नहीं हो सकता नाज़ !!



गलत दिशा में चलने से रुकने के, दीखे न आसार,
बिकाऊ चैनलों के रहते, ये लगता भी नहीं आसान !
हर चीज़ जो परोसी जाती जन जन को आज,
उसमें झूठ और स्वार्थ कूट कूट कर भरा है श्रीमान !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 15.09.2021

©Ashok Mangal #JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani 
#KhabronKiKhabar 
#peace

Ashok Mangal

ख़बरों की खबर 

एक एक करके देश में, बंद होत विदेशी कार,
जनरल मोटर्स, फोर्ड ने, बंद किया कारोबार !
डेवू मोटर्स पहले ही, कर चुकी देश से पलायन,
हार्ले डेविडसन भी लौट गई, सात समंदर पार !!

विदेशी गाड़ी लेन से हुई, रक़म कौड़ी मोल,
देशी को प्राधान्य दो, निवेश रहे अनमोल !
अब इलेक्ट्रिक कार का, बढ़ रहा बाजार,
जल्दबाजी न कर,खरीदें, जब सही हो मोल !!

मिलना जुलना बंद है, दफ्तर काम है घर से,
जाना आना घट रहा, कोरोना के डर से !
शादियों में भी, सीमित हुई मेहमान संख्या,
बैंकों के सारे काम भी, ग्राहक कर रहे घर से !!

आगे क्या हो जायेगा, कोई नहीं कह सकता,
प्रकृति का प्रकोप, नित नये रूप धर सकता !
आओ अपनाएं सादगी, जीवन में बढ़े आनन्द,
पर्यावरण संरक्षण बिना, ये सम्भव नहीं लगता !!

- आवेश हिंदुस्तानी 10.09.2021

©Ashok Mangal #GaneshChaturthi 
#AaveshVaani 
#KhabronKiKhabar 
#Cars #corona

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 43

खूब बजात है ताली, 
देख मदारी खेल !
सरपट दौड़ी जा रही, 
मन्मौजी की रेल !!

बना बनाया बिगाड़ रहे, 
तैराकों को डुबा रहे !
जन जन को दे तड़पाहट, 
मखौल भी उड़ा रहे !!

संकट में लघुउद्योग, 
झंझट में फुटकर व्यापार !
विशाल बहुराष्ट्रीयों को 
परोस दिया है बाजार !!

औने पौने दाम पर, दिन रात बेचन की है होड़ !
उठती नज़र को ड़र है, आंख ही न दे ये फोड़ !!

जनहित को इस कदर, किसी ने किया न नीलाम !
सारी समृद्धि समेट रहे, जन के हाथ न लगे छदाम !!

जवान किसान जूझ रहे, मजदूर हो रहे मोहताज़ !
'सत्ताधीश' शाही मौज़ में, कागजी रह गया जनराज !!

हालात इस कदर बिगाड़े, सुधारने में लगेंगे दशक !
और समय दिया गया तो, भुगतेंगे हम सदियों तक !!

-आवेश हिन्दुस्तानी 10.09.2021

©Ashok Mangal #ganesha 
#JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani 
#KhabronKiKhabar 
#kisaan

Ashok Mangal

ख़बरों की खबर 

सोनचिड़ियाँ कहलाते थे,
दूर दूर से लुटेरे आते थे !
बलिदानों से आज़ाद हुए,
सुई भी नहीं बनाते थे !!

देशवासियों की मेहनत से,
दशकों में ये मुकाम पाया !
अफ़सोस एक दशक में ही,
अपनों ने ही लूट खाया !!

भावनाओं का खेल खिला,
आपस में लड़ा रहे !
देश विकास की एवज में,
विनाश की ओर बढ़ा रहे !!

हे राम...

-आवेश हिंदुस्तानी 09.09.2021

©Ashok Mangal #JanMannKiBaat 
#KhabronKiKhabar 
#Desh #Desh_ke_liye 
#AaveshVaani

Ashok Mangal

खबरों की खबर 

सत्ता का इतना क्या माज ?
अफ़सर पे गिरी न गाज !
किसान नेता पकड़ लिए,
क्या अफ़सर का ही है राज ?

गाज गिराये किस मुंह से ?
बोली सत्ता अफ़सर मुख से !
खुलेआम सर फोड़न आदेश दिया,
किसान नाखुश पक्षपाती रुख से !!

किसान देश की शान है,
वो है तो ही धान है !
धान का मांगे मोल, 
सत्तासर गुमान है !! 

हे राम..

-आवेश हिंदुस्तानी 07.09.2021

©Ashok Mangal #farmersprotest 
#farmer 
#KhabronKiKhabar

Ashok Mangal

खबरों की खबर 

खुदगर्ज राजा धन के साथ, पलायन कर गया !
जनता पर कातिलों का, कहर बरप गया !!

विमान की छतपे कुछ, कुछ पहियों पे लटके !
गिर कर मरने ही वाले हैं पर, फिर भी ना उतरे !!

समझा होगा बेहतर, गिर के मरने का पर्याय !
भगवान ऐसे दिन कभी, किसी को न दिखाय !!

कट्टरता बर्बरता धर्मांधता की, हो गई पराकाष्ठा !
मानवता के मानदंडों पर, ये खरा नहीं उतरता !!

वक्त रहते दुनिया ने, गर त्यागी नही धर्मांधता !
कमोबेश परिणाम में ऐसा ही, मंजर उभर सकता !!

दुनिया की सिकंदरी का, टूट गया सपना !
जी जान से जिसके साथ खड़े, वो था ही न अपना !!

सिमट रही है आजकल, आका की औकात !
सारे साथ वालो की भी, बिगड रही हर बात !!

सेर को सवा सेर, इक न इक दिन मिलता !
साजिशों से हथियाया, मिट्टी में जा मिलता !!

जितना जल्दी जो जो सीख लेगा सबक !
उसके जीवन में न आयेगा, कोई ऐसा सबब !!

कट्टरता मिटा के, फहराए मानवता की पताका !
कोई सोचे न अबसे, बनूंगा मैं जग का आका !!

-आवेश हिन्दुस्तानी 16.8.2021

©Ashok Mangal #KhabronKiKhabar 
#Afghanistan 
#AaveshVaani 
#America 
#Taliban
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile