Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best janhit Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best janhit Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove u jan, dil ko chu jane wali shayari, dena ho to dijiye janam janam ka saath, 26 jan republic day in hindi, 26 january republic day in hindi,

  • 8 Followers
  • 83 Stories

Ashok Mangal

आज-कल की ख़बरों की ख़बर 

दिनों दिन बढ़ रहा व्यसन हिंसा व्याभिचार !
दिनों दिन अस्मिताएं हुई जा रही तार तार !!

शिक्षा चिकित्सा न्याय में है अपार भ्रष्टाचार !
इनसे ज्यादा दुखदायी हुई मंहगाई की मार !!

जल विद्युत सड़क निजी से जनहित नोंच रहे !
मानव मल बहुतांश पवित्र नदियों में छोड़ रहे !!

शहरों की प्रदूषित हवा साँसों में भर रही ज़हर !
आज़ादी के मालिकों पे सत्ता बरसा रही क़हर !!

सड़कें बनी वाहनतल, फुटपातों पे सजे बजार !
छुटभैये नेताओं का है ये साझेदारी का व्यापार !!

वृक्षसंवर्धन वनीकरण काग़ज़ों तक ही सीमित है !
कटे वृक्ष, घटी वनराई पग पग पल पल दर्शित है !!

वनीकरण आरक्षण से जमीनों को हथियाया जाता !
कानूनी मुआवजे से भी सत्ता हुक्मरान मुँह चुराता !!

मतदान अधिकारों की भी सरेआम जला रहे होली !
इवीएम के बाद अब मत पेटियां भी चुपचाप खोली !!

मणिपुर की वीभत्स घटनायें राजनीति का हुई शिकार !
परिस्थितियां बिगाड़ने वालों की सत्ता अब भी बरकरार !!

संपत्तियां बनाने बेचने का जनप्रतिनिधियों को अधिकार !
दोनों में अपार भ्रष्टाचार के कारण जनहित पे है ये प्रहार !!

जनहित प्रहरियों को डरा धमका के चुप कराया जा रहा !
झूठों, चाटुकारों को, पग पग पल पल, पनपाया जा रहा !!

गरीबी बढ़ रही मध्यम वर्ग पे भी मंडराते गरीबी के बादल !
रोजी-रोटी के बग़ैर छटेंगे ही नहीं घोर अपराधों के बादल !!

- आवेश हिंदुस्तानी 30.11.2023

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#KhabronKiKhabar 
#JanhitKiRamayan 
#janhit

Ashok Mangal

35600 करोड़ स्टैम्प ड्यूटी 
2021-22 में हुई जमा ।

महाराष्ट्र सरकार को कार्यालय 
शुरू रखना भी न जमा ।।

दूध देती गाय को लात मारने जैसी बात हो रही ।
सरकार नागरिकों को ज़रूरी सुविधा भी न दे रही ।।

बारंबार ध्यानाकर्षण पर भी दिख नहीं रहा सुधार ।
नकद जमा होने वाले विभाग का कारोबार उधार ।।

भला हो राजनीति से उभरे नेता और प्रशासन ।
जनसुविधा बहाल कर स्थापित करे सुशासन ।।

शुद्धजल, शंका समाधान गृह, बैठने की व्यवस्था । 
सही यंत्र सामाग्री, बिजली की पूरी व्यवस्था ।।

कई जगह बिज़ली काट दी गयी, 
बिल नहीं भरा गया ।

इतनी अंधेर गर्दी होगी प्रशासन में, 
ये न सोचा गया !!

- आवेश हिंदुस्तानी 15.6.2022

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#janhit

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 74

ख़बरों की सीरत सही नहीं,
ख़बरों की नीयत सही नहीं !
जन-लोकपाल का था हो हल्ला,
जन-लोकपाल चर्चा में ही नहीं !!

अन्ना बाबा ने जनहित ज्योत जलाई,
इनकी हर बात ख़बरों में खूब छायी !
आज वो ज्योत नजर ही नहीं आयी,
प्रश्नकर्ता से हुज्जत की नौबत आयी !!

गुमराही हुक्मरानों के खेल का है हिस्सा,
सियासत में सब जायज, ये समझती जनता !
जनहित चिंतक चोला पहन जब कोई ठगता,
जनता का भरोसा अपने आप से भी उठता !!

ख़बरों में उन्माद की सुपारी झलक रही,
ख़बरें में अब जनहित की ललक ही न रही !
बेशरमी का आलम इस कदर है पसरा,
जनसाधारण में खबरों की इज़्ज़त ही न रही !!

जनप्रश्नों में भरे भंडार पे भुखमरी,
घटते रोज़गार बढ़ती बेरोज़गारी !
महँगी शिक्षा कमर तोड़ महंगाई,
बढ़ते अपराध, न्याय व्यवस्था चरमराई !!

कई गुना दामों पे मिलती दवाई,
जुए की आदतें प्रचार में छायी !
अमीर गरीब की बढ़ती जाती खायी, 
सत्ता से प्रश्नों की सुविधा नज़र न आयी !!

हे राम, हे कृष्ण !  कब मनेगा, जनहित जश्न !!
- आवेश हिंदुस्तानी 01.06.2022

©Ashok Mangal #JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#janhit

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 73

महँगाई रोकने के उपाय नहीं करेंगे,
भावनाएं भड़का लोगों में द्वेष भरेंगे !
अनधिकृत निर्माण रिश्वत लेकर बढ़ने देंगे,
जेब भरी नहीं फिरसे तो ही कार्यवाही करेंगे !!

फ़ुटपाथ आधी से ज्यादा अतिक्रमण की शिकार है,
उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना करेंगे !
सड़कों पर गले सड़े वाहन सालों साल पड़े रहने देंगे,
अच्छे भले चल रहे वाहनों को मिनिटों में उठायेंगे !!

अनधिकृत शिक्षण संस्थानों द्वारा जनता को लुटने देंगे,
यहां भी अपनी अपनी जेबें लगातार गरम करते रहेंगे !
पादचारी पुलों पर टोली बना नशा करते दिखते नशेड़ी,
यहां भी जेबें भरने में ही ध्यान केंद्रित करेंगे !!

इलाज महँगा है ही, दवा भी कई गुना दाम पर बिकने देंगे,
दवाईयों के दाम असली कीमत से कई गुना रखने की छूट देंगे !
मरीजों के दुख-दर्द को चौगुना करने, ज़ख्मों पे नमक के प्रयास हैं ये,
कॉलेज की अनुमति में लूट के, मेडिकल शिक्षा में लूट की छूट देंगे !!

जुए की प्रवृत्ति को पनपाने के प्रयास में बड़े कलाकार भी प्रचार करेंगे,
ड्रग्स की प्रवृत्ति में लिप्त नामचीन कलाकारों का बच्चे अनुसरण करेंगे !
अपराधियों को हीरो सा दर्शाने से, अपराध को प्रेरित करेंगे,
सफ़ेद झूठ ऊपर से नीचे तक फैला के, बच्चों को सच से दूर करेंगे !!

- आवेश हिंदुस्तानी 26.05.2022

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#JanhitKiRamayan 
#janhit

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 73

महँगाई रोकने के उपाय नहीं करेंगे,
भावनाएं भड़का लोगों में द्वेष भरेंगे !
अनधिकृत निर्माण रिश्वत लेकर बढ़ने देंगे,
जेब भरी नहीं फिरसे तो ही कार्यवाही करेंगे !!

फ़ुटपाथ आधी से ज्यादा अतिक्रमण की शिकार है,
उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना करेंगे !
सड़कों पर गले सड़े वाहन सालों साल पड़े रहने देंगे,
अच्छे भले चल रहे वाहनों को मिनिटों में उठायेंगे !!

अनधिकृत शिक्षण संस्थानों द्वारा जनता को लुटने देंगे,
यहां भी अपनी अपनी जेबें लगातार गरम करते रहेंगे !
पादचारी पुलों पर टोली बना नशा करते दिखते नशेड़ी,
यहां भी जेबें भरने में ही ध्यान केंद्रित करेंगे !!

इलाज महँगा है ही, दवा भी कई गुना दाम पर बिकने देंगे,
दवाईयों के दाम असली कीमत से कई गुना रखने की छूट देंगे !
मरीजों के दुख-दर्द को चौगुना करने, ज़ख्मों पे नमक के प्रयास हैं ये,
कॉलेज की अनुमति में लूट के, मेडिकल शिक्षा में लूट की छूट देंगे !!

जुए की प्रवृत्ति को पनपाने के प्रयास में बड़े कलाकार भी प्रचार करेंगे,
ड्रग्स की प्रवृत्ति में लिप्त नामचीन कलाकारों का बच्चे अनुसरण करेंगे !
अपराधियों को हीरो सा दर्शाने से, अपराध को प्रेरित करेंगे,
सफ़ेद झूठ ऊपर से नीचे तक फैला के, बच्चों को सच से दूर करेंगे !!

- आवेश हिंदुस्तानी 26.05.2022

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#JanhitKiRamayan 
#janhit

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 73

महँगाई रोकने के उपाय नहीं करेंगे,
भावनाएं भड़का लोगों में द्वेष भरेंगे !
अनधिकृत निर्माण रिश्वत लेकर बढ़ने देंगे,
जेब भरी नहीं फिरसे तो ही कार्यवाही करेंगे !!

फ़ुटपाथ आधी से ज्यादा अतिक्रमण की शिकार है,
उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना करेंगे !
सड़कों पर गले सड़े वाहन सालों साल पड़े रहने देंगे,
अच्छे भले चल रहे वाहनों को मिनिटों में उठायेंगे !!









अनधिकृत शिक्षण संस्थानों द्वारा जनता को लुटने देंगे,
यहां भी अपनी अपनी जेबें लगातार गरम करते रहेंगे !
पादचारी पुलों पर टोली बना नशा करते दिखते नशेड़ी,
यहां भी जेबें भरने में ही ध्यान केंद्रित करेंगे !!

इलाज महँगा है ही, दवा भी कई गुना दाम पर बिकने देंगे,
दवाईयों के दाम असली कीमत से कई गुना रखने की छूट देंगे !
मरीजों के दुख-दर्द को चौगुना करने, ज़ख्मों पे नमक के प्रयास हैं ये,
कॉलेज की अनुमति में लूट के, मेडिकल शिक्षा में लूट की छूट देंगे !!

जुए की प्रवृत्ति को पनपाने के प्रयास में बड़े कलाकार भी प्रचार करेंगे,
ड्रग्स की प्रवृत्ति में लिप्त नामचीन कलाकारों का बच्चे अनुसरण करेंगे !
अपराधियों को हीरो सा दर्शाने से, अपराध को प्रेरित करेंगे,
सफ़ेद झूठ ऊपर से नीचे तक फैला के, बच्चों को सच से दूर करेंगे !!
- आवेश हिंदुस्तानी 26.05.2022

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanhitKiRamayan 
#JanMannKiBaat 
#janhit

Ashok Mangal

जनहित की रामायण  - 67

जनतंत्र का अपहरण हो गया इसकदर !
जन जन के हालात अब हो रहे दरबदर !!
जर्जर भी नहीं रहे अब धराशायी हो गये !
चारों खंबे तोड़फोड़ हुकुम राजाशाही हो गये !!

सर्वोच्च कह चुका वी वी पैट जरुरी है !
अर्थात ईवीएम में घालमेल की गुंजाईश पूरी है !!
अब गिनती में आनाकानी मतलब दाल में है काला !
सर्वोच्च ने अपने मुंह पे क्यूं लगा रक्खा है ताला !!

कार्यपालिका पे अंकुश में लोकपाल है कारगर !
कहाँ है लोकपाल आजकल नहीं कोई खोज खबर !!
विधायिका में नृशंस अपराधियों की है अपार तादाद !
आखिर ऐसे कैसे होगा, कानूनी राज जिन्दाबाद !!

अदालतों में भी डर और लालच ने कर लिया घर !
रिक्त पदों की त्रासदी से न्याय न सुलभ न समय पर !!
इन्तजार करना पड़ जाता लोगों को उम्र उम्र भर !
अत: न्याय के लिये जन अपराधियों/नेताओं पे निर्भर !!

अधिकतर पत्रकारिता हो गयी अब अंतर्वस्त्र विहीन !
शर्म लाज बेच खायके, बस तलवे चाटन में तल्लीन !!
इनके मालिक उनके मालिक दोनों के मालिक वही !
जिनकी सत्ता में गलती दाल, जिनका ही जमता दही !!

जनहित रक्षण का आखिरी नाड़ा, विपक्ष के है जिम्मे !
विपक्षी अपने अपने नाडे सम्भालने में ही दिखते उलझे !!
जनता को आपस में बाँट के, ये मौज उड़ा रहे मिल बाँट के !
सत्ता की इतनी मस्ती असंभव, बगैर विपक्षी साठगांठ के !!
हे राम ...                  -आवेश हिंदुस्तानी 02.05.2022

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanhitKiRamayan 
#JanMannKiBaat 
#janhit 
#SunSet

KhaultiSyahi

*Breaking News*

4th Wave of Covid has been postponed as all Media Houses are busy covering Ukraine crisis and forgotten about Covid existence.....😷

New release dates of all variants of Covid will be 🗣️📢announced soon.💊💉

Inconvenience is regretted.😉

©KhaultiSyahi Laughing News
#janhit 
#Funny 
#Humour 
#jokes 
#laugh
#khaultisyahi
#follow4follow

Ashok Mangal

जनहित की रामायण - 42
सत्ता गल्ली की हो या दिल्ली की, जनहित की सोच ही नहीं,
जन्तन्त्र किताबों में सिमटा, हकीकत में हुकमशाही चल रही !
पिंपरी अजमेरा कॉलोनी में पादचारी को चलना है ड़र ड़र कर,
कार वालों को पार्किंग की जगह मिल जाये, ये संभव ही नहीं !!

सब्जी मण्डी खाली पड़ी, सब्जी सड़क किनारे बेची जा रही,
बेकार भंगार न चलने वाली गाडी, हर कहीं नजर आ रही !
सरकारी बैंक की जब्त गाड़ियां वर्षों से खड़ी सड़क किनारे,
अदालती आदेश का पालन, पुलिस करती नजर न आ रही !!

अमूमन अतिक्रमण की पराकाष्ठा का दौर चल पड़ा है,
10-20% की नहीं 100-200% तक अतिक्रमण हुआ है !
नामचीन संस्था, अतिक्रमण कर चला रही अस्पताल,
सीनाजोरी की, अब कोई सीमा ही नहीं रही है !!

ये तो समस्याएं बयान हुई सिर्फ गल्ली की,
दिल्ली की तो हमने अब तक बात ही न की !
गल्ली की समस्याओं को पहले सुलझाएं हम,
फिर दिल्ली की बात में लग पायेगा हमारा 'जी' !!

भंगार वाहन अविलंब हटायें जायें,
बिजली के बक्से किनारे में लगवाएं !
एक किनारे गाडियाँ और एक किनारे पदपथ,
ताकि पादचारी भी सकून से चल पायें !!

सब्जी फल के लिये, बनी हुई मण्डी शुरु हो,
ताकि पदपथ के लिये, जगह उपलब्द्ध हो !
अतिक्रमण की सीमा निश्चित हो सके गर,
सेक्टरों में वाहनों की जगह कुछ तो हो !!

ये सब यदि अनजाने कारणों से न हो संभव,
पादचारियों को 10 फीट ऊंचे पदपथ का दो वैभव !
चढ़ने उतरने के लिये लगायें स्वचालित सीढियाँ,
सी एस आर तहत भी करा सकते हैं ये संभव !!
- आवेश हिन्दुस्तानी 21.8.2021

©Ashok Mangal #JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani 
#galli 
#janhit

Ashok Mangal

फ़िल्म 'मिस्टर एक्स इन मुंबई' के 
गीत पर आधारित 
आवेश की पैरोडी 

हे हे हे आ हां हां हां
मेरे मरदूद  क़यामत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
जन की नज़रें सब जान लेती हैं
तेरे मन को भी ये हकीकत समझत होगी
मेरे मरदूद

किसी गली मैं जाता जब जब
वादे तुम्हारे दोहराता जब जब
मुझसे सुना ना जाता तब तब
फिर आज इधर आया हूँ मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म इक दिन ये दहशत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
मेरे मरदूद

जन की तरह तू आहें भरे
तू भी अबसे ड़र जाया करे
और रहेगा तू जो परे
तूने तो अबतक ढायें हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी इनायत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी

मेरे मरदूद क़यामत होगी
अब सुनले गली गली में तेरी फजीहत होगी
जन की नज़रें सब जान लेती हैं
तेरे मन को भी ये हकीकत समझत होगी
मेरे मरदूद..
आवेश हिंदुस्तानी 07.08.2021

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#janhit 
#hakeekat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile