Find the Best निश्छल_प्रेम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Manoj Nigam Mastana
दर्पण देखूँ..... रूप निहारूं.... मै सोलह श्रिंगार करूँ फेर नज़रिया बैठा बैरी ...... कैसे अँखियाँ चार करूँ #निश्छल_प्रेम 💗 ©Manoj Nigam Mastana दर्पण देखूँ..... रूप निहारूं.... मै सोलह श्रिंगार करूँ फेर नज़रिया बैठा बैरी ...... कैसे अँखियाँ चार करूँ #निश्छल_प्रेम 💗
दर्पण देखूँ..... रूप निहारूं.... मै सोलह श्रिंगार करूँ फेर नज़रिया बैठा बैरी ...... कैसे अँखियाँ चार करूँ #निश्छल_प्रेम 💗
read moreAuthor kunal
माँ सिर्फ वो नहीं जो एक शिशु को जन्म दे माँ तो हर नारी में मुझे दिखती जब मैं अपनी अर्धांगिनी (प्रेयसी) का निश्छल प्रेम देखता हूं फ़िक्र की बूंदों में उसके आंसु देखता हूं अपने लिए तो हां मैं उसे माँ से संबोधित करता हूं एक माँ का उसके शिशु से जो निश्छल और ममतामय प्रेम होता है वो प्रेम जब मैं अपनी अर्धांगिनी (प्रेयसी) अपनी बहन से पता हूं तो हां मेरे मुख से माँ शब्द बेहद करुणामय ह्रदय से संबोधित होता है और मैं बेहद खुश होता हूं जैसे एक छोटे बच्चे को खिलौना मिलने पे हर्ष और खुशी मिलती है अर्थात हर स्त्री में माँ विलीन होती है बस उसके निखार इसके दर्शन के लिए निश्छल ममतामय प्रेम का होना आवश्यक है। #निश्छल_प्रेम #अपनी_अर्धांगिनी को समर्पित #आपका_प्रेम_पवित्र_और_निश्छल #करुणामयी उस प्रेम को समर्पित #dedicatedtomylove To my everything to my Future wife to my true love I love you komu 😘😘😘😘😘😘😘 #yqdidi
#निश्छल_प्रेम #अपनी_अर्धांगिनी को समर्पित #आपका_प्रेम_पवित्र_और_निश्छल #करुणामयी उस प्रेम को समर्पित #dedicatedtomylove To my everything to my Future wife to my true love I love you komu 😘😘😘😘😘😘😘 #yqdidi
read moreDrg
समझदारों की भीड़ में, कुछ नादाँ मिल गए, प्यार की नन्ही बाँहों में, भगवान मिल गए.. बच्चों का निश्छल प्रेम.. 🤗❤️ #नादाँ #मासूम #निश्छल_प्रेम #नन्ही_बाँहें #भगवान #yqdidi #yqbaba Photo credits: wallpapercave.com
बच्चों का निश्छल प्रेम.. 🤗❤️ #नादाँ #मासूम #निश्छल_प्रेम #नन्ही_बाँहें #भगवान #yqdidi #yqbaba Photo credits: wallpapercave.com
read moreDrg
भक्ति की मिसाल वो कुछ यूँ बन गई, जपती रही इक़ नाम,और मीरा बन गई.. मीरा की भक्ति में कान्हा का प्रेम.. #मीराबाई #भक्ति #मिसाल #जप #निश्छल_प्रेम #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna Photo credits: maadurgawallpaper.com
मीरा की भक्ति में कान्हा का प्रेम.. #मीराबाई #भक्ति #मिसाल #जप #निश्छल_प्रेम #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna Photo credits: maadurgawallpaper.com
read moreDrg
मिलन की बेला में, चाँद के पार आया है वो आज,अपना वादा निभाने भय से लड़कर, कान्हा सा अल्हड़ बन आया है वो आज, इक मुस्कान सजाने माया का बाँध तोड़े, हृदय में प्रीत लिए आया है वो आज, मृगतृष्णा मिटाने रात के आलिंगन में, प्रेम का घड़ा लिए आया है वो आज, मन की आग बुझाने (कैप्शन में पढ़ें) मिलन की बेला में, चाँद के पार आया है वो आज,अपना वादा निभाने भय से लड़कर, कान्हा सा अल्हड़ बन आया है वो आज, इक मुस्कान सजाने माया का बाँध तोड़े, हृदय में प्रीत लिए आया है वो आज, मृगतृष्णा मिटाने
मिलन की बेला में, चाँद के पार आया है वो आज,अपना वादा निभाने भय से लड़कर, कान्हा सा अल्हड़ बन आया है वो आज, इक मुस्कान सजाने माया का बाँध तोड़े, हृदय में प्रीत लिए आया है वो आज, मृगतृष्णा मिटाने
read moreDrg
वे प्रेम बन लिखते हैं कविता अपनी राधा को सोच कर, मैं मीरा बन 'उन्हें' ही गुनगुनाती हूँ, अपना 'कान्हा' समझ कर जहाँ राधा कृष्ण का अटूट प्रेम सिखाता है 'प्रेम' का सही अर्थ, वहाँ मीरा की दीवानगी समझाती है 'सच्ची भक्ति' और 'निश्छल प्रेम' का अर्थ #राधाकृष्ण #मीराबाई #भक्ति #प्रेम #निश्छल_प्रेम #yqbaba #yqdidi #drg_radhakrishna Photo credits : maadurgawallpaper.com
जहाँ राधा कृष्ण का अटूट प्रेम सिखाता है 'प्रेम' का सही अर्थ, वहाँ मीरा की दीवानगी समझाती है 'सच्ची भक्ति' और 'निश्छल प्रेम' का अर्थ #राधाकृष्ण #मीराबाई #भक्ति #प्रेम #निश्छल_प्रेम #yqbaba #yqdidi #drg_radhakrishna Photo credits : maadurgawallpaper.com
read moreShivendra Gupta 'शिव'
प्रेम के अनेकों अर्थ है, ये एक ऐसी भावना है जो बिल्कुल निश्छल है, प्रेम एक वो एहसास है जहां स्वार्थ का नाम दूर दूर तक नहीं होता है।।🥰 प्रेम इंसान को किसी से भी किसी भी रूप में हो सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है, जैस कुछ को प्रेम होता है फूलों की खूबसूरती से तो उस प्रेम को अगर वो अपने फूलदान में तोड़ के लगाए तो वो प्रेम नही है स्वार्थ है, जो हो प्रेम तो बगीचे में फूल लगाओ।। कुछ लोगों को प्रेम होता है रंगबिरंगी चिडियों से तो अपना प्रेम व्यक्त करने उन्हे देखने किसी वन को जाओ उन बेजुबानों को पिजड़े में क्यों बंद करना।।❤️ अगर तुम्हे हुआ है किसी से प्रेम सच्चा तो उसे अपने दिल में खुद के भीतर उतारो अच्छी बात है, पर पहले उससे दिल लगा कर फिर उससे प्रेम न मांगना, उसे अपनी शर्तों पे कभी प्रेम को ना बोलना, क्योंकि ये प्रेम नहीं है बस तुम्हारा स्वार्थ है।।🥰 जो हो तुम्हे प्रेम सच्चा तो उसे स्वतंत्र छोड़ देना और फिर देखना कैसे निखरता है तुमपे बिखरता है वो प्रेम तुम्हारा.. 🥰❤️ आज की दुनिया में बस जरूरत पूरी कर देना और अपना हक जताना एक दूसरे को बांधे रखना जैसे खुद पे भरोसा ही नहीं या सामने वाले पे नहीं ऐसा ही प्रेम सब करते जा रहे है।। शायद इसलिए ही अब रिश्तों में दरार जल्दी आजाती हैं और वो दरारें इतनी बढ़ती जाती है समय के साथ की फिर वो कभी भर नहीं पाती है, आज लोग सिर्फ पैसे कमाने में इतना व्यस्त हो गए है की खुद एक दूसरे के पास सुकून से बिन काम बिन मतलब दो पल बैठते ही नहीं है, और यही सब छोटी छोटी वजह एक दिन प्रेम खत्म कर देती है.... 🙏❤️ एक दूसरे को स्वतंत्र और निस्वार्थ एक दूसरे को थोड़ा सुकून का समय देना किसी को दिया सबसे बड़ा तोहफा होगा आज के समय में पर ये भी सब देने की हिम्मत जुटा नहीं पाते।।🥰 #मन_में_एकाएक ❤️🙏 #शुभरात्रि🙏 #शिव ©Shivendra Gupta #निश्छल_प्रेम #Flower
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited