Find the Best फक्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफक्र का मतलब, फक्र का अर्थ, फक्र शायरी, फक्र फुल फॉर्म,
Jack Sparrow
White शुक्र है के मेरा "मैं" खो जाता है अक्सर, फक्र जरा बढा,मैं गीरेबान झाँक लेता हु। Ct.JackOcean ©Jack Sparrow #फक्र
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)
फक्र किया करो हर उस दुआ का, जो तुम्हारी हिफाजत, खुशियों के लिए कुबूल हुई, नापाक नजरें जो थी तुम्हे घूरे, वो आज इस सरजमीं से दूर हुई©✓ ©Neel Lokesh Mishra #walkingalone #फक्र #किया #करो #हर #उस #दुआ #का
अमित चौबे AnMoL
Anmol #फिक्र #फक्र #पिता #fatherlove #father #pita
Muskan (MJ)
और कितना सब्र करें सब्र करके थक चुके कब वो दिन आएंगे जब हम पर भी कोई फक्र करें ©Muskan (MJ) #सब्र #shayaari #nojotohindi #फक्र
#सब्र #shayaari #nojotohindi #फक्र
read moreLOL
नाकामी से भी जब मैं सीख लेता हूँ कुछ हार को भी मुझ पर जरा फक्र होता है.. #फक्र #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqhindi #yq
S K Sachin उर्फ sachit
हाथ फक्र नहीं करता अब गिरे को उठाने में ! अपनी ताकत समझता है चलते को गिराने में !! ©S K Sachin #जलन#फक्र #apjabdulkalam
Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
हम दोनों में बस इतना सा फर्क था, तुम्हे किसी और पर और मुझे, सिर्फ तुझपे फक्र था। ©Anand Prakash Nautiyal # फर्क #फक्र #Drops
Chanchal Chaturvedi
बहुत अच्छा लिखते हो तुम,कुछ और भी लिखो मुझे कब तक लिखते रहोगे.......? हुनर है तो जमाने को अपना हुनर दिखाओ..... मेरी यादों में उलझ कर कुछ हासिल ना कर पाओगे........ फक्र हो मां पापा को तुम पर तुम कुछ ऐसा नाम कमाओ....... वो जाने जाए तुम्हारे नाम से,ऐसी अपनी एक अलग पहचान बनाओ....... तुम्हारे पद चिन्हों पर चलना चाहे जमाना, ऐसी तुम मिसाल बनाओ....... मेरी यादों में खो कर खुद को अंधेरे में गुम करने की मुझको वजह न बनाओ....... गर की है कभी भी जरा सी भी मोहब्बत मुझसे तो,सुनो या तो भूल जाओ या अपने आगे बढ़ने की मुझे प्रेरणा बनाओ..... @-Chanchal Chaturvedi #फक्र #Chanchal_mann #Hindi #nojoto #poem #shabdanchal #meridiary
#फक्र #Chanchal_mann #Hindi nojoto #poem #shabdanchal #meridiary
read moreAafiya 303
हर आँखों में आँसू, दिल में फक्र कि रवानी है, जो हुसैन तक न जा सका , बदनसीब वो तालाब का पानी है, लोगो क्या गमफिजा वो कर्बला की शहादत की कहानी है, नेजे कि नोक पर अपना सर न झुकाया, नाना जान से किया वादा , आखिर साँस तक निभाया, कैसे झुका दे सर , किसी जालीम के सामने, हजरते हुसैन का सज्दा दे गया सर उठा के जीने की जिन्दगानी है, हर आँख मे आँसू और , दिल में फक्र कि रवानी है,