Find the Best मुख्यप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Abhishek Trehan
आंखों के आसपास एक चिराग जलता है ये कैसे ख़्वाब हैं कि रात में दिन निकलता है मै सुन रहा हूँ वो जो दुनिया सुना रही है सुनी सुनाई बातों से कोई शख़्स कहाँ बदलता है अपने तो बहुत हैं पर हम किसी के नहीं है ख़ुद से जो नफ़रत करे ऐसा इंसान नहीं मिलता है... ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1044 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1044 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreAbhishek Trehan
दिल का आलम क्या हम बताएं दूर से पूछते हो क्या कहें, क्या छिपाएं दर्द को यूँ ही ज़ाया होने नहीं देना चलो इस दफ़ा भी कुछ लिखें, कुछ मिटाएं ख़ुशियों से मिलने का सलीका अभी हमको नहीं आता कभी दस्तक दिल पे दो तुम हम दरवाज़ा नया बनाएं... ©trehan abhishek ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1043 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1043 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreAbhishek Trehan
जो बीत गया लम्हा उसने हँसाया भी,रूलाया भी जो चला गया ज़िदंगी से उसे भुलाया भी,वो याद आया भी उसने किया था वादा जिसने उसे निभाया भी ज़िदंगी का नाम है चलना उसने हमें ये सिखाया भी जब-जब पूछा ख़ुदा ने क्या है तेरी तमन्ना हमने आँखें बंद कर ली उसने रास्ता हमें दिखाया भी... ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1009 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1009 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreAbhishek Trehan
मेरी है बस ख्वाहिश यही फिर से कोई तारा बनूँ मैं जागूँगा रात भर तुम सोने की आदत डाल लो बड़ी बरक्कत है इश्क में जबसे हुआ तबसे बढ़ रहा तुम्हें न लगे कोई नज़र तुम काला धागा बाँध लो... ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1006 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1006 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreAbhishek Trehan
ख़्वाबों में रोज़-रोज़ तुम आया न करो आ ही गई हो अगर तो फिर जाया न करो मासूम दिल है हमारा दुनियादारी की समझ नहीं बातों में अपनी गोल-गोल तुम हमें यूँ उलझाया न करो तैरने में यूं तो अब हम हो गए हैं माहिर फिर भी ख़्यालों में डुबाकर अपने हमें यूँ तड़पाया न करो... © trehan abhishek ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1002 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1002 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreSita Prasad
कर लो लाख जतन, ऐसा प्यार न पाओगे कहीं, भाई बहन जैसा जोड़ीदार न पाओगे कहीं। वह शीश पर बहन की हाथ हमेशा होता है यारों, एक महफूज़ झप्पी प्यार की ऐसी न पाओगे कहीं। वह बिलखना बहन का भाई के देर आगमन पर, आते ही दोनों का लड़कर रूठना न पाओगे कहीं। जब भी साथ हों दोनों जुड़वों की तरह करे मस्ती, इस तरह का प्यार दोनों के बीच न पाओगे कहीं। जब ससुराल में रहें बहना, याद भाई की आती सदा, उसके जैसे मज़ाक में बातें सरलता से कहने वाला न पाओगे कहीं।। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1099 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1099 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreSita Prasad
साथ- साथ ही बड़े हुए हम, हम व्यस्त माता- पिता से , अब कुछ खाली दम्पत्ति हो गए। जिस तरह चहकता है घोसला, जब नन्हे दाना चुगते हैं, नित घर में चीं- चीं होती थी। अब शान्त रहता है घर- आँगन, मन में साथ बिताए पल हलचल करते हैं, आवाज़ें बस फोन से सुन हम खुश होते हैं। पर खलिश ज़रा भी नहीं मन में, तुझे कामयाब होता देख, खुशी की लहर उठती है मन में।। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1065 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1065 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreSita Prasad
फिरसे फूल अनेक खिल महक रहें हैं, हाँ एक बार फिर, हम शर्मा रहे हैं, ऐ सनम अरसों साथ निभाकर आज, फिर मोहब्बत में इठला रहें हैं। मोहब्बत ज़ालिम चीज़ ही ऐसी है, बार-बार कर्ज़दार कर, फिर हकदार बनाती है, जितनी आग इधर लगी है, देखती हूँ पानी पानी हो तुम भी कबसे। जब-जब नज़रें मिलीं हैं तुमसे, जब-जब सुमधुर आवाज़ छू जाती है, प्यार बेशुमार होता रहा है हमदम, आज फिर शब्दों का झरना आप बह रहा है।। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1048 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1048 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read moreSita Prasad
गुलाब के फूल सा दामन, रंगता है प्यार के रंगों से नित मेरे। हर तरह की लाली इसपर लगी, खुशबू अनेक बिखेरता है ये। ममता भरा ये मुलायम सा दामन, बन माँ की घूंघट लिपटता है ये। कई गुस्ताखियाँ छिपाकर दामन, बन ओढ़नी महकता है ये। काँटों से सिमटकर मेरा दामन, अश्रुओं को भी सुखा देता है ये।। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1023 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1023 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read morePoonam Suyal
मेरी एक भूल कि ख़ुद से ज़्यादा अहमियत दी तुमको तुम्हारी ख़ातिर नज़रअंदाज़ किया हमने सबको तुम्हारे लिए फ़िर भी ये कम ही रहा तुम्हारी बेरुखी को हमने चुप चाप सहा हमारे प्यार का मिला हमें ऐसा सिला ना रहा बचा हममें जीने का हौसला अपनी इस भूल के लिए हम पछताते हैं आज तक ज़िंदगी ने दिया हमको कभी ना भूलने वाला सबक अब किसी पर विश्वास हम नहीं करते हैं ज़िंदगी हम अपने हिसाब से ही जीते हैं बेवजह आँसू बहाना छोड़ दिया है हमने किसी के लिए कोई जगह नहीं हमारे दिल में ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1107 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1107 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
read more