Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKPC28 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKPC28 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutfun plaza kkp 720, kkp jokes wala bro,

  • 3 Followers
  • 9 Stories

Poonam Suyal

सीमित साधन ज़िंदगी सबकी ऐश्वर्यपूर्ण नहीं होती। सब लोग सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो ये सम्भव नहीं होता। आधुनिक साधनों के रहते जीवन हमारा चाहे अब बेहद आसान हो गया है। पर हर किसी को वो साधन उपलब्ध हों ये मुमकिन नहीं हो पाता। समाज में मध्यमवर्गीय परिवार भी हैं जो इन साधनों को पाने के लिए नित्य संघर्ष कर रहे हैं। अपने बच्चों को वो अच्छी शिक्षा दे सकें इसके लिए कुछ भी करके वो उनको बड़े स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं। उनको हर वो अवसर देने की कोशिश वो करते हैं जिससे वो समाज के बीच सर ऊँचा करके चल सकें।

read more
सीमित साधन (चिंतन)

(अनुशीर्षक में पढ़ें) सीमित साधन 

ज़िंदगी सबकी ऐश्वर्यपूर्ण नहीं होती। सब लोग सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो ये सम्भव नहीं होता। आधुनिक साधनों के रहते जीवन हमारा चाहे अब बेहद आसान हो गया है। पर हर किसी को वो साधन उपलब्ध हों ये मुमकिन नहीं हो पाता। समाज में मध्यमवर्गीय परिवार भी हैं जो इन साधनों को पाने के लिए नित्य संघर्ष कर रहे हैं। अपने बच्चों को वो अच्छी शिक्षा दे सकें इसके लिए कुछ भी करके वो उनको बड़े स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं। उनको हर वो अवसर देने की कोशिश वो करते हैं जिससे वो समाज के बीच सर ऊँचा करके चल सकें।

Poonam Suyal

नाव और नदी (कविता)

ज़िंदगी की उफनती हुई नदी में सब अपनी नाव  खे रहे हैं
जूझ रहे हैं तूफ़ानों से, किनारे तक का रस्ता ढूंढ रहे हैं 
हताशा को छोड़ हौसलों को अपने परवान दे रहे हैं 
इन आते जाते चक्रवातों से वो बेख़ौफ़ लड़ रहे हैं 

ऊँची नीची लहरें ले जाना चाहती हैं उन्हें साहिल से दूर 
मंज़िल का कुछ अता पता नहीं, वो है अभी सुदूर 
नाव एक दिन ज़रूर लगेगी उनकी किनारे पर 
उनकी हिम्मत ही है अब उनमें उनका गुरूर  #collabwithकोराकाग़ज़  #kkpc28  #विशेषप्रतियोगिता 
#kkप्रीमियम  #कोराकाग़ज़ 

Pic credit google

Poonam Suyal

बे-ख़ौफ़ इश्क़ (ग़ज़ल)

मेरे हमदम का चेहरा आज खिला-खिला सा नज़र आता है
कितना मासूम है वो जिसमें हमें खूबसूरत चाँद नज़र आता है 

वो लहराते हुए आकर यूँ समाए हमारे पहलू में 
बिल्कुल बे-ख़ौफ़ इश्क़ उनका हमको नज़र आता है 

ये हमारा तो कसूर नहीं कि हुई मोहब्बत उनसे हमको 
हमें तो अपने यार में भी बस ख़ुदा नज़र आता है 

मोहब्बत और ज़ंग में होता है सब कुछ जायज़
उनमें हमें बेबाक जीने का जज़्बा नज़र आता है 

अब नहीं परवाह हमें दुनिया के सितम की 
उनके साथ ही से हमको जन्नत का मंज़र नज़र आता है  #collabwithकोराकाग़ज़  #kkpc28  #विशेषप्रतियोगिता 
#kkप्रीमियम  #कोराकाग़ज़ 

Pic credit google

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile